SSC MTS Result 2024: कब तक होगा रिजल्ट जारी ?, यहा से जाने सम्पूर्ण जानकारी !

SSC MTS Result 2024: लाखों SSC उम्मीदवार जो मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपना SSC MTS परिणाम 2024 देख सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक CBT परीक्षा निर्धारित की है। योग्य उम्मीदवारों के नाम/रोल नंबर के साथ परिणाम www.ssc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इस लेख में, आप SSC MTS परिणाम तिथि 2024 और MTS परिणाम की जाँच करने के चरणों की जाँच कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस और हवलदार सीबीटी परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों से अधिक उम्मीदवारों के लिए, SSC दिसंबर 2024 में अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर SSC MTS 2024 परिणाम और SSC MTS कट ऑफ 2024 घोषित करेगा। एसएससी एमटीएस पेपर- I 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक निर्धारित है।

SSC MTS Result 2024
SSC MTS Result 2024

SSC MTS Result 2024: Highlights

SSC RecruitmentStaff Selection Commission
Vacancy8326
PostMulti Tasking Staff
SSC MTS Admit Card 2024September 2024
SSC MTS Exam Date 202430 September to 14 November 2024
SSC MTS Result 2024December, 2024
Selection ProcessTier 1, PST/PET
Official Websitessc.gov.in

SSC MTS Merit List 2024

SSC MTS रिजल्ट 2024 मेरिट लिस्ट पीडीएफ परीक्षा की जांच/डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिसंबर 2024 में उपलब्ध कराया जाएगा। मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार दोनों पदों के लिए SSC MTS रिजल्ट 2024 पीडीएफ प्रारूप में अलग से जारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवार जो SSC MTS परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे सीधे लिंक से SSC MTS रिजल्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे आधिकारिक तौर पर जारी होने पर नीचे जोड़ा जाएगा।

एसएससी अगले चरण के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ मेरिट सूची के रूप में एसएससी एमटीएस परिणाम जारी करता है। उम्मीदवारों को Ctrl+F शॉर्टकट का उपयोग करके एसएससी एमटीएस मेरिट सूची से अपनी योग्यता स्थिति की जांच करनी होगी। प्रत्येक चरण के लिए SSC MTS मेरिट सूची 2024 www.ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। एसएससी 2024 एमटीएस परिणाम जारी करने के साथ ही, कर्मचारी चयन आयोग श्रेणी-वार और पद-वार एसएससी एमटीएस कट ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा।

$395 Centrelink Youth Allowance In November 2024: Fact Check, Eligibility & Claim the Australia Youth Allowance Payment

UP Stamp Duty and Property Registration Charges in 2024: Affecting Factors, Documents Required & What’s New?

How to download SSC MTS Result 2024

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
ssc2.0 min
SSC MTS Result 2024: कब तक होगा रिजल्ट जारी ?, यहा से जाने सम्पूर्ण जानकारी ! 5
  • उसके बाद पेज के शीर्ष पर परिणाम टैब पर क्लिक करें
ssc 220 min 1
SSC MTS Result 2024: कब तक होगा रिजल्ट जारी ?, यहा से जाने सम्पूर्ण जानकारी ! 6
  • फिर जिस परीक्षा का परिणाम आप चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको परिणाम लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर मेरिट सूची में अपना नाम या रोल नंबर खोजें
  • यदि आपका नाम या नंबर सूचीबद्ध है, तो आपने दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है
  • अंत में परिणाम को भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें

SSC MTS Admit Card 2024

Staff Selection Commission के अंतर्गत जल्द ही मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर नियुक्तियां होने वाली है । स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने हाल ही में इन पदों पर नियुक्ति हेतु SSC MTS Notification अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था। जल्द ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आधिकारिक वेबसाइट पर SSC MTS 2024 Admit Card भी जारी कर देगा। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें परीक्षा से 10 से 12 दिन पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अधिकारी वेबसाइट पर SSC MTS 2024 Hall Ticket जारी कर देता है । वहीं छात्रों को इस एडमिट कार्ड के बारे में नोटिफिकेशन भी उपलब्ध करवा दिया जाता है।

SSC MTS Vacancy 2024

जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक वर्ष स्टाफ सिलेक्शन कमीशन विभिन्न पदों पर नियुक्तियां गठित करता है । SSC के अंतर्गत होने वाली इन भर्तियों के लिए देशभर से लाखों आवेदक आवेदन करते हैं। आवेदकों के आवेदन प्राप्त होने के बाद Staff Selection Commission उपयुक्त उम्मीदवार ढूंढने हेतु लिखित परीक्षा गठित करता है। इस लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को Staff Selection Commission Admit Card ssc.gov.in link उपलब्ध करवाता है । आज कल एडमिट कार्ड किसी अन्य माध्यम से अभ्यर्थियों तक नहीं पहुंच जाते बल्कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं । अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद में यह ssc.gov.in admit card download कर लेने होते हैं।

SSC MTS Admit Card 2024 Region-wise Download Link

SSC द्वारा गठित की जाने वालीSSC MTS Exam 2024 मूलत October से November के माह के बीच में गठित की जाएगी । इसके लिए स्टाफ सिलेक्शन कमिशन परीक्षा से 10 से 12 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर Staff Selection Commission MTS Admit Card Link उपलब्ध करवा देगा । जानकारी के लिए बता दे देश भर से कुल 8326 पदों पर मल्टीटास्किंग स्टाफ के अंतर्गत नियुक्तियां होने वाली है जिसमें तकनीकी, गैर तकनीकी और हवलदार के पदों पर नियुक्तियां गठित की जाएगी।

SSC MTS Selection Process

 जानकारी के लिए बता दें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा गठित की जाने वाली यह मल्टीटास्किंग स्टाफ की परीक्षा कुल दो चरणों में गठित की जाएगी जिसके अंतर्गत पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को अगले राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस में बुलाया जाएगा।  इसके पश्चात जरूरत पड़ने पर विभिन्न विभागों की नियुक्ति के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट गठित किए जाएंगे। तत्पश्चात मेडिकल एग्जामिनेशन और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद में उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

SSC MTS Vacancy 2024 Notification PDF

SSC  के अंतर्गत Multitasking staff के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु SSC MTS Notification PDF 27 जून 2024 से जारी किया जा चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि (SSC MTS Last Date) 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।  उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकता है।

आवेदक को आवेदन करते समय अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक विवरण तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने होंगे । Staff Selection Commission Multitasking Staff के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। इसके अलावा इस पूरी प्रक्रिया में SC ,ST, PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क गठित की जाएगी।

SSC MTS 2024 Vacancy Exam Pattern

Staff Selection Commission multitasking staff के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को पहले चरण के अंतर्गत लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा । यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में गठित की जाएगी जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दे यह पूरा प्रश्न पत्र 270 अंक का होता है जिसे हल करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है।  वह सभी उम्मीदवार जो इस पहले चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं उन्हें ही अगले चरण में सम्मिलित किया जाता है।

SSC MTS 2024 Admit Card Download

 जानकारी के लिए बता दे इस पहले चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के पास में SSC MTS Tier 1 Admit Card होना अति आवश्यक है । वह सभी उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा गठित की जाने वाली Multitasking Staff Recruitment Exam में सम्मिलित होने वाले हैं उन्हें परीक्षा से कुछ दिन पहले अधिकारी वेबसाइट से ssc.gov.in MTS Hall Ticket कर लेना होगा।

SSI and Social Security Changes In 2025 For Beneficiaries: Know Key Points and New Rules

SASSA Gold Card valid till 2024, Postbank introduces black cards in return

SSC MTS Bharti 2024 Admit Card Download

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टीटास्किंग स्टाफ के पद पर नियुक्ति के लिए MTS Bharti Admit Card 2024 Download करने के बाद उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड पर उल्लेखित संपूर्ण विवरण सावधानी से चेक करें और यदि किसी प्रकार की विसंगति अथवा त्रुटि दिखाई देती है तो उसे समय रहते ही सुधारवालें। यह विवरण इस प्रकार से होता है

  • उम्मीदवार का नाम
  •  उम्मीदवार के अभिभावक का नाम
  • उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र का नाम
  • उम्मीदवार के परीक्षा का समय
  • उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय
  •  उम्मीदवार की परीक्षा तिथि
  • उम्मीदवार का फोटोग्राफ
  •  उम्मीदवार के सिग्नेचर
  • परीक्षा के दौरान पालन करने वाले दिशा निर्देश

How to Download SSC MTS Admit Card 2024?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत मल्टीटास्किंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए गठित की जाने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को SSC MTS Admit Card Link 2024 पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी ।
  • इसके बाद उम्मीदवार के सामने उसका एडमिट कार्ड आ जाता है उम्मीदवार को इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा ।

FAQ: SSC MTS Result 2024

क्या SSC चयन पोस्ट चरण 12 एडमिट कार्ड 2024 सभी क्षेत्रों के लिए अलग से जारी किया जाएगा?

हाँ।

SSC चयन पोस्ट चरण 12 आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए क्या विवरण आवश्यक हैं?

अभ्यर्थियों को अपने आवेदन की स्थिति जांचने के लिए पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और/या जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

SSC MTS रिजल्ट 2024 कब तक जारी किया जाएगा ?

SSC MTS रिजल्ट 2024 दिसंबर के माह में जारी किया जाएगा।

SSC MTS परीक्षा कब से कब तक के लिए निर्धारित की गई है ?

SSC MTS परीक्षा 30 सितम्बर से 14 नवंबर तक के लिए निर्धारित की गई है।

AIUWEB-NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment