SEED Yojana Free Coaching for DNT Students: SEED  योजना के तहत DNT छात्रों को मिलेगी 20,000 से 1,20,000 तक की फ्री कोचिंग

SEED Yojana Free Coaching for DNT Students: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा घुमंतू और अर्ध घुमंतु समुदाय के विकास हेतु लगातार विभिन्न प्रकार के प्रयत्न किये जा रहे हैं । उन्हीं प्रयत्नों में से एक महत्वपूर्ण पहल है विमुक्त जनजाति घुमंतू जनजाति और अर्ध घुमंतू जनजातियों के छात्रों को बेहतर गुणवत्ता वाली कोचिंग उपलब्ध करवाना।  इस संपूर्ण प्रक्रिया के अंतर्गत DNT छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से यह छात्र बेहतर शिक्षा हासिल कर उपयुक्त रोजगार में भविष्य निर्माण कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया इस योजना के अंतर्गत सामाजिक न्याय अधिकारिता  मंत्रालय द्वारा DNT समुदाय के छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे वह गुणवत्ता युक्त कोचिंग प्राप्त कर सके। इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत वे सभी छात्र जो डीएनटी समाज से संबंध रखते हैं और वर्तमान में 12वीं कक्षा में अध्यनरत है अथवा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं उन्हें JEE NEET CLAT NDA गैर कमीशन रैंक, ग्रुप सी की परीक्षा की तैयारी हेतु 120000 रुपए तक की कोचिंग फीस उपलब्ध कराई जा रही है।

SEED Yojana Free Coaching for DNT Students

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई स्कॉलरशिप का महत्वपूर्ण उद्देश्य DNT समुदाय के छात्रों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और विमुक्त जनजातियां बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके। इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय द्वारा छात्रों का चयन किया जाता है जिसके लिए छात्रों को पात्रता मापदंड सुनिश्चित करना आवश्यक है।

इस योजना के माध्यम से छात्र 120000 रुपए तक की कोचिंग फीस और अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं । वे सभी छात्र जो इसे स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन सभी के लिए जरूरी है कि वह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट अथवा बड़ी फॉर स्टडी के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इस स्कॉलरशिप का संपूर्ण विवरण प्राप्त करें और 13 अक्टूबर 2024 तक आवेदन प्रक्रियाएं पूरी करें।

$1702 Alaska PFD Payment October 2024: Check Who is Eligible & How to Apply

उड़ीसा सुभद्रा योजना अंतिम लाभार्थी सूची जारी, खाते में ₹5000 का पहला भुगतान, तुरंत चेक करें खाता

Free Coaching Scholarship for DNT Students Eligibility 2024

 DNT छात्रों के लिए free coaching scholarship के अंतर्गत आवेदन छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होंगे

  • इस योजना के अंतर्गत केवल विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु समुदाय के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं ।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र 12वीं कक्षा में अध्यनरत होना चाहिए अथवा 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्र को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 50% से अधिक अंक होने जरूरी है ।
  • वहीं छात्र की पारिवारिक वार्षिक आय 250000 रुपए से कम होने आवश्यक है।
  •  इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र को भविष्य में इंजीनियरिंग, मेडिकल ,कानून अथवा गैर कमीशन  रैंक, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, बैंकिंग, बीमा ,पीएसयू, केंद्रीय पुलिस बल इत्यादि परीक्षाओं में सम्मिलित होने का इच्छुक होना आवश्यक है ।
  • इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ उठाने वाले छात्र को सम्मिलित नहीं किया जाता है।

SEED योजना के अंतर्गत DNT छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग 2024-25:  स्कॉलरशिप राशि

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित रूप से छात्रों को स्कॉलरशिप का वितरण किया जाता है जिसमें कोर्स फीस डिवाइस डाटा प्लान इत्यादि के खर्चों को शामिल किया जाता है । इस खर्च का भुगतान सरकार द्वारा 50% कोचिंग संस्थान में प्रवेश के दौरान 50% प्रवेश की पुष्टि होने के पश्चात किया जाता है।

कोचिंग शुल्क

  •  JEE NEET अधिकतम 120000 रुपए
  •  CA/CPT अधिकतम 75000
  •  CLAT 50000 रुपए
  •  बैंकिंग और बीमा परीक्षा ₹50000
  • एसएससी /आरआरबी और राज्य एवं केंद्रीय पुलिस बल परीक्षाएं ₹40000
  • एनडीए गैर कमीशन सेना रैंक 20000

स्टाइपेंड

  • इस योजना के अंतर्गत छात्रों को वजीफा भी दिया जाता है जिसके अंतर्गत कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले स्थानीय छात्रों को ₹1500 प्रतिमाह दिए जाते हैं।
  •  वहीं कोचिंग संस्थान में बाहर से आकर पढ़ने वाले छात्रों को ₹3000 प्रतिमाह दिए जाते हैं।
  • इसके अलावा विशेष छात्रों के लिए अलग से भत्ता भी उपलब्ध करवाया जाता है जिसमें एस्कॉर्ट और हेल्पर भत्ते के लिए ₹2000 अलग से दिए जाते हैं जिसके लिए छात्रों को विकलांगता सर्टिफिकेट या वैध दस्तावेज भी संलग्न करने आवश्यक होते हैं।

$2650 OAS Payment October 2024: Check who is Eligible, Payment Date, Apply & Fact Check

$650 CRA Weekly Employment Insurance Payment Eligibility, Date, Claim & Fact

Free Coaching for DNT Students under SEED Scheme 2024-25: Required Documents

इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से संलग्न करने होंगे

  • छात्र का आधार कार्ड
  • छात्र का DNT प्रमाण पत्र
  • छात्र की 10वीं 12वीं की मार्कशीट
  • छात्र का आय प्रमाण पत्र
  • छात्र का बैंक खाता विवरण
  •  छात्र का निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र की कोचिंग संस्थान का प्रवेश प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र

How to Apply for SEED Yojana Free Coaching for DNT Students?

इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  •  सबसे पहले आवेदक को स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट अथवा BUDDY4STUDY की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  •  लॉगिन के पश्चात आवेदक को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण के बाद छात्र को  इस स्कॉलरशिप को सर्च करना होगा।
  •  उसके पश्चात छात्र को SEED योजना के तहत DNT छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग आवेदन पत्र भरना होगा ।
  • आवेदन पत्र भरने के पश्चात छात्रों को मांगे गए दस्तावेज़ स्कैन कर अपलोड करने होंगे और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस प्रकार छात्र इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

निष्कर्ष: SEED Yojana Free Coaching for DNT Students

 इस प्रकार वे सभी छात्र जो DNT समुदाय से संबंध रखते हैं और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप  का लाभ उठाने हेतु आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह BUDDY4STUDY के पोर्टल पर वीज़िट करें।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment