इस तरह चेक करें CSIR UGC NET Result 2024, डाउनलोड करें सब्जेक्ट और कैटेगरी वाइज कट ऑफ पीडीएफ

CSIR UGC NET Result 2024: CSIR UGC NET 2024 Exam कुछ समय पहले ही समाप्त हो चुकी है और अब परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को उनके परिणामों का इंतजार है । जानकारी के लिए बता दें CSIR UGC NET की परीक्षा में वर्ष 2024 में करीबन एक 1,63,529 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे । यह परीक्षा देश भर के 187 शहरों में 348 परीक्षा केदो पर दो पालियों में आयोजित की गई थी । पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई इस परीक्षा के परिणाम जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी किए जाने वाले हैं ।

वहीं NET Result 2024 से पहले UGC NET 2024 Cut Off List की घोषणा भी करने वाली है । इसके बारे में जल्दी संपूर्ण विवरण csirugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। जैसा कि हमने आपको बताया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा UGC NET Exam 2024 कुछ समय पहले की गठित की गई थी।  इस परीक्षा के गठन के पश्चात 9 अगस्त को CSIR UGC NET Final Answer Key 2024 उपलब्ध करवा दी गई थी जिसे 11 अगस्त तक चुनौती की अनुमति दी गई थी। चुनौतियों की समीक्षा के पश्चात अब जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी UGC NET Scorecard 2024 जारी करने वाली है ।

वहीं जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा के भी CSIR UGC NET Cut Off 2024 जारी कर दिए जाएंगे । उम्मीद की जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 15 अक्टूबर तक CSIR UGC NET 2024 के कट ऑफ जारी कर देंगे जिसका संपूर्ण विवरण की आया UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

CSIR UGC NET Result 2024
CSIR UGC NET Result 2024

csirnet.ac.in CSIR UGC NET Result 2024 Live

National Testing Agency द्वारा 15 अक्टूबर तक जारी किए जाने वाले कट ऑफ के बाद में आधिकारिक रूप से CSIR UGC NET Result 2024 भी जारी कर दिए जाएंगे।  उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर जरूरी विवरण जैसे कि आवेदन संख्या जन्मतिथि दर्ज कर अपना परिणाम देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ कर दिया है कि यह परिणाम किसी अन्य माध्यम से नहीं उपलब्ध करवाए जाएंगे।  आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जरूरी विभिन्न दर्ज कर उम्मीदवार को अपने CSIR UGC NET Result 2024 देखने होंगे और उसे डाउनलोड करने होंगे।

CSIR UGC NET 2024 Cut Off Marks

CSIR UGC NET 2024 के द्वारा गठित की गई इस परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों का सिलेक्शन उनके कट ऑफ अंक के आधार पर किया जाएगा। वे सभी उम्मीदवार जो कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन्हें University Grants Commission के अंतर्गत Junior Research Fellowship और Assistant Professor के रूप में नियुक्त किया जाएगा । यह कट ऑफ अंक निम्नलिखित घटनाओं के माध्यम से निर्धारित किए जाते हैं

  • परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार की संख्या
  •  उच्चतम प्राप्त अंक
  • परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • कुल आवेदन संख्या
  •  नियुक्ति के लिए उपलब्धि
  • कुल सामान्यकरण विधि
  • न्यूनतम उत्तेजना अंक

CSIR UGC NET Category Wise Cut off marks

अभ्यर्थी श्रेणीCSIR UGC NET Cut Off 2024
GENERAL164-169
EWS154-162
OBC143-152
SC134-132
ST126-131

CSIR UGC NET Merit List 2024

NET द्वारा CSIR UGC NET 2024 में सम्मिलित उम्मीदवारों के परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। वे सभी उम्मीदवार जो कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन्हें इस CSIR UGC NET Merit List 2024 में शामिल किया जाता है । इस CSIR UGC NET Merit List 2024 के अंतर्गत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही यूजीसी नेट के द्वारा जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्त किया जाता है जिसका संपूर्ण विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

CSIR UGC NET Result 2024

 National testing agency CSIR UGC Net 2024 Result जल्द अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धि करने वाली है ।वपरिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी। 

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को CSIR  UGC NET Board की आधिकारिक वेबसाइट csir ugc net.nta.ac.in पर जाना होगा ।
  • इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को CSIR UGC NET Result 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  • परिणाम के लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने एक नया भेजा जाता है ।
  • उम्मीदवारों को इस नए पेज पर अपना आवेदन क्रमांक जन्म तिथि इत्यादि विवरण दर्ज करना होगा ।
  • जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर उसका CSIR UGC NET Result 2024 आ जाता है ।
  • उम्मीदवार इस परिणाम को डाउनलोड कर अपने पास सहेज कर रख सकते हैं।

निष्कर्ष: CSIR UGC NET Result 2024

इस प्रकार वे  सभी उम्मीदवार जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गठित की गई । CSIR CSIR UGC NET Exam 2024 में सम्मिलित हुए थे 15 अक्टूबर 2024 तक आधिकारीक वेबसाइट पर कट ऑफ लिस्ट देख पाएंगे।  वहीं जल्द ही उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट के माध्यम से अपने CSIR UGC NET Result 2024 की जानकारी तथा मेरिट लिस्ट का विवरण भी प्राप्त कर पाएंगे । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह CSIR UGC NET की आधिकारीक वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment