CBSE बोर्ड की परीक्षाओं हेतु डाउनलोड करें CBSE Board Tentative Time Table 2025

CBSE Board 10th/12th Time Table 2025: वर्ष 2024-2025 के अंतर्गत CBSE  कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं का गठन जल्द ही करने वाली है ,जिसके लिए सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर CBSE Board tentative timetable भी जारी कर दिया है।  कहा जा रहा है कि स्थाई रूप से Timetable December 2024 तक जारी कर दिया जाएगा। 2025 में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं हेतु संपूर्ण विवरण CBSE ने आधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। वह सभी छात्र जो CBSE के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं में अध्यनरत है वह CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर टाइम टेबल ,परीक्षा का शेड्यूल और तिथि विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

CBSE Board Tentative Time Table 2025

जैसा कि हमने आपको बताया CBSE अर्थात केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए फिलहाल अस्थाई रूप से टाइम टेबल जारी कर दिया है । यह परीक्षाएं फरवरी के माह से शुरू हो जाएंगी जिसमें सबसे पहले प्रैक्टिकल परीक्षा गठित की जाएगी उसके पश्चात लिखित परीक्षाएं ली जाएगी । सीबीएसई ने फिलहाल इस समय सारणी को स्थाई रूप नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि दिसंबर 2024 तक CBSE Board Final Time Table 2025 जारी करेगा। तब तक छात्रों को अस्थाई रूप से CBSE Board Tentative Time Table 2025 उपलब्ध करवा दिया गया है ताकि छात्र जल्द से जल्द  अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर।

CBSE Board Tentative Time Table 2025
CBSE Board Tentative Time Table 2025

CBSE 2025 Board Exam Time Table

CBSE द्वारा उपलब्ध कराए गए इस CBSE Board Tentative Time Table 2025 के अंतर्गत कक्षा 10 वीं और 12 वीं के सभी छात्रों के लिए तिथि वार विवरण और विषय वार विवरण उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र इस अस्थाई टाइम टेबल के माध्यम से परीक्षा तिथि ,रिपोर्टिंग समय, विषय का नाम ,विषय कोड इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जल्द ही CBSE अपने आधिकारिक वेबसाइट पर स्थाई टाइम टेबल अर्थात फाइनल टाइम टेबल जारी कर देगा। इसके पश्चात छात्र परीक्षा हेतु संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही साथ CBSE Board Tentative Time Table 2025 भी प्राप्त कर सकेंगे।

CBSE Board 10th Tentative Time Table 2025

Feb 15पेंटिंग गुरु राय तमांग शेरपा
Feb 17सुरक्षा आटोमोटिव वित्तीय बाजारों का परिचय पर्यटन का परिचय सौंदर्य और कल्याण कृषि खाद्य उत्पादन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन बैंकिंग और बीमा विपणन और बिक्री परिधान मल्टीमीडिया शारीरिक गतिविधि उत्तर विज्ञान इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर डिजाइन सोच और नवाचार
Feb 19हिंदुस्तानी संगीत हिंदुस्तानी संगीत लाल भी खाता है लेखपाल के तत्व हिंदुस्तानी संगीत गायन
Feb 20संस्कृत संचरात्मक संस्कृत
Feb 21उर्दू कोट्स ए बेंगली तमिल तेलुगू मराठी गुजराती मणिपुरी फ्रेंच उर्दू
Feb 24हिंदी कोर्स ए हिंदी कोर्स बी
Feb 25तिब्बती राष्ट्रीय कैडेट कोड तेलुगू तेलंगाना बोडो टांग खुल जा पानी भूतिया स्पेनिश कश्मीरी मिजो भाषा मिलाई
Feb 26पंजाबी सिंधी मलयालम ओरिया असमीज कनाडा
March 3अंग्रेजी भाषा साहित्य अंग्रेजी संचार
March 4व्यापार स्वास्थ्य सेवा खुदरा के तत्व
March 7विज्ञान
March 10गृह विज्ञान मल्टी स्किल फाऊंडेशन कोर्स
March 11अरबी ऋषि फारसी लेक्चर नेपाली लिंबू जर्मन कर्नाटक संगीत कर्नाटक संगीत गायक कर्नाटक संगीत लाल
March 12सामाजिक विज्ञान
March 15गणित मानव गणित सूत्र
March 17कंप्यूटर अनुप्रयोग सूचना प्रौद्योगिकी कृत्रिम बुद्धिमत्ता
  

CBSE Board 12th Tentative Time Table 2025

15 febEntrepreneurship kokborok capital market operation
16 febफिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर biotechnology Engineering Graphics electronics technology short and Technology food nutrition and Diabetics library information science banking अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
17 febइंजीनियरिंग ग्रैफिक्स कथक भरतनाट्यम कुचिपुड़ी ओडिसी मणिपुरी कथकली हॉर्टिकल्चर डाटा साइंस
19 febहिंदी इलेक्टिव हिंदी कर
20 febFood production office procedure in practices design electronics and Hardware
21 febम्यूजिक कॉस्ट अकाउंटिंग हेल्थ केयर आटोमोटिव
22 febइंग्लिश इलेक्टिव एंड इंग्लिश कर
23 febRetail web application multimedia
24 febटाइपोग्राफी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
26 febटैक्सेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
27 febChemistry
28 febफाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट ब्यूटी एंड वैलनेस मेडिकल डायग्नोस्टिक्स
29 febज्योग्राफी
1 marchयोग
4 marchPhysics
5 marchहिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल
6 MarchPainting graphics sculpture applied art
7 marchलीगल स्टडीज टेक्सटाइल डिजाइन
9 Marchमैथमेटिक्स अप्लाइड मैथमेटिक्स
11 marchएनसीसी फैशन स्टडीज
12 marchPhysical education
13 marchHome science
14 marchपंजाबी एंड अदर रीजन सब्जेक्ट्स
15 marchसाइकोलॉजी
16 marchएग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग
18 MarchEconomics
19 marchBiology
20 marchसेल्समैनशिप टूरिज्म एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन
22 marchPolitical science
23 marchAccountancy
26 marchइलेक्टिव सब्जेक्ट मास मीडिया स्टडीज
27 marchBusiness studies Business Administration
28 marchHistory
30 marchसंस्कृत कौर
1 Aprilसोशियोलॉजी
2 Aprilआईपी कंप्यूटर साइंस आईटी

इस प्रकार वे सभी छात्र जो CBSE के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12 वीं में अध्ययनरत हैं वे फिलहाल CBSE द्वारा उपलब्ध कराए गए इस अस्थाई टाइम टेबल को फॉलो कर सकते हैं और इसी के आधार पर अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। हालांकि CBSE ने यह साफ तौर पर बता दिया है कि यह CBSE Board Tentative Time Table 2025 अस्थाई रूप से जारी किया गया है जिसमें किसी भी प्रकार के बदलाव अपेक्षित हो सकते हैं । CBSE Board Final Time Table 2025 दिसंबर 2024 तक जारी किया जाएगा।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर CBSE ने छात्रों की सुविधा हेतु अस्थाई टाइम टेबल आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है ताकि छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सके और बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त कर परीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सके।

AIUWEB NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment