NABARD Office Attendant Recruitment 2024: देश की जानी-मानी National Bank for Agriculture and rural development अर्थात नाबार्ड द्वारा हाल ही में 108 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की गई है। यह नियुक्तियां ऑफिस अटेंडेंस के पद पर की जा रही है जिसके लिए केवल 10 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। वह सभी उम्मीदवार जो NABARD द्वारा गठित की जाने वाली इस ग्रुप C के पदों पर निकाली गई नियुक्ति हेतु आवेदन करना चाहते हैं वे 2 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच में आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर इसका संपूर्ण विवरण जाँचने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
NABARD Office Attendant Recruitment 2024
जैसा कि हमने आपको बताया नेशनल बैंक फॉर Agriculture and rural development द्वारा हाल ही में करीबन 108 पदों पर NABARD Office Attendant Recruitment 2024 निकाली गई है । इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से आरंभ हो चुकी है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 में निर्धारित की गई है । NABARD द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से नाबार्ड में कर्मचारियों की नियुक्तियां सुनिश्चित की जाएगी । पाठकों की जानकारी के लिए बता दें NABARD ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु संचालित किया गया बैंक है।
यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कृषि संबंधित तथा पशुपालन संबंधित लोन उपलब्ध कराता है। इस बैंक का मुख्य काम कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और डेवलपमेंट हेतु फाइनेंस उपलब्धि करना है। NABARD द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लिए भी वित्त आंबटित किया जाता है। इस बैंक द्वारा भविष्य में सुचारू रूप से कार्य संचालित हो सके इसीलिए देश भर में करीबन 108 Office Attendant के पदों पर नियुक्तियां गठित की जा रही है।
NABARD Office Attendant Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां
NABARD द्वारा गठित की जाने वाली 108 Office Attendant के पद पर आवेदन प्रक्रिया आधिकारीक वेबसाइट पर जारी हो चुकी है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की सूची भी उपलब्धि कराई गई है ।
यह सूची इस प्रकार से है:
अधिसूचना जारी | 27 सितंबर 2024 |
आवेदन आवेदन आरंभ | 2 अक्टूबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 21 अक्टूबर 2024 |
आवेदन संशोधित करने की तिथि | 21 अक्टूबर 2024 |
आवेदन संशोधित करने की तिथि | सूचित किया जाएगा |
ऑनलाइन परीक्षा | 21 नवंबर 2024 |
एडमिट कार्ड | सूचित किया जाएगा |
परिणाम जारी | सूचित किया जाएगा |
NABARD Office Attendant Recruitment 2024 राज्य वार विवरण
NABARD द्वारा करीबन 108 पदों पर देशभर में ऑफिस अटेंडेंस की नियुक्ति की जा रही है। नाबार्ड कृषि क्षेत्र और पशुपालन क्षेत्र को फाइनेंस उपलब्ध कराने वाला बैंक है जो देश भर के हर ग्रामीण इलाके में काम करता है। ऐसे में देशभर के अलग-अलग प्रदेशों में करीबन 108 पदों पर इस नियुक्ति को संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत राज्य वार विवरण इस प्रकार से है
राज्य | पद संख्या |
आंध्रप्रदेश | 2 पद |
अरुणाचल प्रदेश | 1 पद |
बिहार | 3पद |
छत्तीसगढ़ | 2पद |
गोआ | 2पद |
गुजरात | 3पद |
हरियाणा | 3पद |
हिमाचल प्रदेश | 2पद |
झारखंड | 2पद |
कर्नाटक | 8पद |
केरल | 5पद |
मध्यप्रदेश | 5पद |
महाराष्ट्र | 35पद |
मणिपुर | 1पद |
मेघालय | 1पद |
मिजोरम | 1पद |
न्यू दिल्ली | 2पद |
ओडिसा | 5पद |
पंजाब | 2पद |
राजस्थान | 3पद |
तमिलनाडु | 5पद |
तेलंगाना | 1पद |
त्रिपुरा | 1पद |
उत्तरप्रदेश | 5पद |
उत्तराखंड | 2पद |
वेस्ट बंगाल | 4पद |
जम्मू कश्मीर | 2पद |
NABARD Office Attendant Recruitment 2024 बैकलॉग वैकेंसी
NABARD द्वारा 108 पदों पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली है। इसके अलावा NABARD बैकलॉग वैकेंसी के अंतर्गत भी नियुक्ति करने वाला है।
- यह बैकलॉग वैकेंसी केवल महाराष्ट्र उड़ीसा और उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गई है
- जिसमें महाराष्ट्र से अनुसूचित जाति के 8 पद और अन्य पिछड़ी जनजाति के 2 पद भरे जाएंगे।
- वहीं उड़ीसा से अनुसूचित जाति का 1 पद
- और उत्तर प्रदेश से अन्य पिछड़ी जाति का 1 पद भरा जाएगा।
NABARD Office Attendant Application fees 2024
NABARD द्वारा निकाली गई Office Attendant के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क (Application fees) इस प्रकार निर्धारित किया गया है
- General/ OBC/ EWS :450 रुपए
- SC/ ST/ PWD :₹50
NABARD Office Attendant Recruitment 2024 Eligibility
NABARD द्वारा निकाली गई इस संपूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं
आयु सीमा (Age limit)
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है ।
- इसके अलावा वे सभी उम्मीदवार जो विशेष वर्ग से संबंध रखते हैं उन्हें आयु सीमा में विशेष छूट भी दी जाएगी ।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
- इन पदों पर आवेदन (Apply) करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है ।।
- आवेदक के पास में डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- इन पदों पर केवल अंडरग्रैजुएट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं ।
- ओवरक्वालिफाइड उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त नहीं किया जाएगा।
NABARD Office Attendant Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया (Selection Process)
NABARD द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत चयन प्रक्रिया इस प्रकार गठित की जाएगी
- सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार ले जाएंगे ।
- आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर छांटा जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में उम्मीदवार से जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज ,न्यूमेरिकल एबिलिटी, टेस्ट और रिजनिंग जैसे प्रश्न पूछे जाएंगे।
- उम्मीदवार को इस लिखित परीक्षा को कट ऑफ अंक से अधिक अंक हासिल कर उत्तीर्ण करना होगा ।
- इसके बाद उम्मीदवार के लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी लिए जाएंगे।
- चयनित उम्मीदवार को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
- मेरिट लिस्ट में सम्मिलित उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन के पश्चात ऑफिस असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति किया जाएगा।
NABARD Office Attendant Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
NABARD द्वारा गठित की जाने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी
- सबसे पहले उम्मीदवार को NABARD की Official वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा ।
- इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को करियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- करियर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया (Application process) पूरी करनी होगी।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार के ईमेल आईडी पर लॉगिन क्रैडेंशियल्स भेज दिए जाते हैं ।
- उम्मीदवार को इस लॉगिन क्रैडेंशियल्स का उपयोग कर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लोगिन करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरना होगा ।
- इसके बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- तत्पश्चात उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार उम्मीदवार इस पद हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
निष्कर्ष: NABARD Office Attendant Recruitment 2024
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो 10वीं उत्तीर्ण है और NABARD Office Attendant Recruitment 2024 प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं और Office Attendant के रूप में नियुक्त होना चाहते हैं वे NABARD के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर पद नियुक्ति का संपूर्ण विवरण पढ़कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है अधिकारी वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।
FAQ’S: NABARD Office Attendant Recruitment 2024
NABARD की फुल फॉर्म क्या है ?
National Bank for Agriculture and rural development
NABARD द्वारा गठित की गई Office Attendant के पद पर आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू की जाएगी ?
आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है।
NABARD द्वारा गठित की गई Office Attendant के पद पर आवेदन करने तिथि क्या है ?
21 अक्टूबर , 2024
NABARD द्वारा गठित की गई Office Attendant के लिए ऑनलाइन परीक्षा जारी की जाएंगी ?
21 नवंबर, 2024
NABARD की आधिकारिक वेबसाइट है ?
www.nabard.org
AIUWEB NEWS |