Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार लगातार महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है ताकि महिलाएं और सबल और आत्मनिर्भर हो सकें। हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा महिलाओं के स्वरोजगार को लेकर एक बहुत बड़ी योजना शुरू की जाने वाली है जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यह योजना Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024, कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के कैबिनेट मीटिंग में घोषित की गई थी जिसके लिए हाल ही ड्राफ्ट भी तैयार किया जा चुका है जो उत्तराखंड में जल्द ही लागू किया जाएगा।
जैसा कि हमने आपको बताया उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं के स्वरोजगार को लेकर एक बहुत बड़ी योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया जा चुका है । Ekal Mahila Swarojgar Yojana को जल्द ही उत्तराखंड के कैबिनेट में मंजूरी के बाद लागू भी कर दिया जाएगा । इस योजना के माध्यम से संपूर्ण उत्तराखंड के एकल महिलाओं को रोजगार हेतु प्रेरित किया जाएगा जहां उन्हें डेढ़ लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी । उम्मीद की जा रही है कि इस Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024 को आने वाली कैबिनेट मीटिंग के पश्चात प्रदेश में लॉन्च कर दिया जाएगा।
क्या है यह मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना?
Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024 उत्तराखंड सरकार की एक महहत्वकांशी योजना है । इस योजना के माध्यम से प्रदेश की एकल महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा जिसके अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को डेढ़ लाख तक लोन राशि दी जाएगी ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सफल हो सकें और अपना खुद का रोजगार संचालित कर सकें। इस योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता ,किन्नर ,एसिड अटैक पीड़ित, बलात्कार पीड़ित महिलाओं को शामिल किया जाएगा । वही इस योजना के अंतर्गत वे सभी महिलाएं जो अकेले बच्चों को पाल रही है या और सिंगल पैरंट है उन्हें इस योजना Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024 का लाभ दिया जाएगा।
पहले चरण में मिलेगा 2000 महिलाओं को लाभ
जैसा कि हमने आपको बताया उत्तराखंड में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना जल्द ही लॉन्च की जाएगी। इस योजना को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ जिलों में ही लॉन्च किया जाएगा । यह Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024 फिलहाल 1 साल के लिए लांच की जाएगी जिसके लिए 20 करोड रुपए का बजट पारित किया जा चुका है। इस 20 करोड रुपए से उम्मीद की जा रही है कि करीबन 2000 महिलाओं को शुरुआती चरण में स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे। योजना को संपूर्ण उत्तराखंड में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शुरू किया जाएगा जहां शुरुआती 2000 आवेदनों को स्वीकार जाएगा और सत्यापन के पश्चात चयनित महिलाओं को डेढ़ लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इन रोजगार योजनाओं के लिए मिलेगा लोन
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं द्वारा स्वीकारे गए आवेदनों का सत्यापन संवेदनशील रूप से किया जाएगा जिसमें जिला स्तरीय समिति गठित की जाएगी। इस जिला स्तरीय समिति के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी समिति के अध्यक्ष बनाए जाएंगे जो सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग करेंगे। पहले चरण में 2000 आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी और इन महिलाओं को लोन दिया जाएगा। इस लोन राशि के माध्यम से महिलाएं विभिन्न प्रकार के रोजगार जैसे की बागवानी, पशुपालन ,कृषि ,ब्यूटी पार्लर ,बुटीक, रिपेयरिंग ,अल्टरेशन, टेलरिंग, सौंदर्य इक्विपमेंट, जनरल स्टोर ,कैंटीन, रेस्टोरेंट ,इलेक्ट्रीशियन ,डाटा एंट्री, कॉल सेंटर जैसे विभिन्न सरोजगार कर सकते हैं।
Ekal Mahila Swarojgar Yojana Eligibility 2024
मुख्यमंत्री एकल महिला स्व रोजगार के अंतर्गत पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए जाएंगे
- इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड की मूल निवासी महिला ही आवेदन कर सकती है।
- योजना में आवेदन करने वाली महिला की आयु 21 से 50 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत एकल निराश्रित महिलाएं ,विधवा ,परित्यक्ता, किन्नर ,अपराध ग्रसित, बलात्कार से पीड़ित, एसिड अटैक से पीड़ित या सिंगल पैरंट महिलाएं या अविवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिला के पास में संपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है ।
- वहीं महिला को स्वरोजगार या व्यवसाय स्थापित करने की इच्छा शक्ति होनी जरूरी है।
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं को प्रदेश में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है ।
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को डेढ़ लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा जहां महिलाएं अपना खुद का स्वरोजगार व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत महिलाओं को बिना वित्तीय बोझ के व्यवसाय शुरू करने की छूट दी जाएगी जहां उन्हें ऋण और उस पर लगने वाले ब्याज की चिंता नहीं करनी होगी।
- इस योजना से संपूर्ण उत्तराखंड की निराश्रित महिलाओं और एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा ।
- योजना के अंतर्गत पहले चरण में 2000 महिलाओं को लाभार्थी बनाया जाएगा जहां सत्यापन प्रक्रिया के पश्चात उन्हें डेढ़ लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा।
Documents Required to Apply for Ekal Mahila Swarojgar Yojana
उत्तराखंड मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के अंतर्गत महिला को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे
- महिला का पहचान प्रमाण पत्र
- महिला का निवास प्रमाण पत्र
- महिला का पात्रता प्रमाण पत्र
- महिला के बिजनेस का प्रोटोटाइप
- महिला के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज
- महिला का पारिवारिक विवरण
How to Apply for Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024?
Uttarakhand CM Ekal Mahila Swarojgar Yojana का फिलहाल ड्राफ्ट ही तैयार हुआ है। जल्द ही इस योजना को प्रदेश में पहले चरण के रूप में लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आधिकारिक पोर्टल या वेबसाइट लांच की जाएगी । इसके अलावा शिविरों और कैंप के माध्यम से भी इस Ekal Mahila Swarojgar Yojana के आवेदन स्वीकार ले जाएंगे जिसका संपूर्ण विवरण जल्द ही उपलब्धि कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी महिलाएं जो उत्तराखंड के निवासी हैं और निराश्रित,एकल तथा विभिन्न अपराधों का शिकार हो चुकी है वह उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस Uttarakhand Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकती है जिसका संपूर्ण विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और शिविरों के माध्यम से जारी कर दिया जाएगा।