नए आयुष्मान कार्ड आधार से बनेंगे, राशन कार्ड अनिवार्य नहीं

Ayushman Card Aadhar se Kaise Banaye: देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं, जिनसे एक बड़े वर्ग को फायदा हो रहा है। इन योजनाओं में कई तरह के फायदे दिए जाते हैं. उदाहरण के तौर पर आयुष्मान भारत योजना को ही लीजिए। इस योजना के तहत उन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं जो पात्र हैं। इसके बाद कार्डधारक इस आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अपना इलाज मुफ्त में करवा सकता है। वहीं इन सबके बीच अब सरकार 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी आयुष्मान कार्ड बना रही है. ऐसे में अगर आपकी उम्र भी 70 साल से अधिक है या आपके घर में कोई इस श्रेणी में है तो आप उसका आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है विधि.

अभी तक इस योजना के लिए केवल उन्हीं लोगों को पात्र माना जाता था जो गरीब हों या असंगठित क्षेत्र आदि में काम करते हों, लेकिन अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र हैं। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप गरीब हैं या अमीर. प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 70 साल व उससे ऊपर के बुजुर्गों का अयुशमन वाया वंदना कार्ड आधार नंबर से बनेंगे। इसके लिए सरकार ने कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जान सेवा करंदरों में और अस्पतालों में बुजुर्ग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड से बुजुर्गों को 5 लाख तक की सुविधा मिलेगी।

राशन कार्ड अनिवार्य नहीं है

इस कार्ड को बनाने को अब राशन कार्ड अनिवार्य नहीं है। आधार नम्बर और उससे लिंक मोबाइल नंबर से किसी भी जन सेवा केंद्र और अस्पताल में कार्ड बनवा सकते हैं। प्रदेश में अब तक दो हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के नयी योजना के तहत आयुष्मान वया वंदना कार्ड बन चुके है। योजना में प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

Ayushman Bharat Yojana Extension News: बढ़ाया गया ‘आयुष्मान भारत’ का दायरा, चेक करें नए हेल्थ पैकेजेस

Australia $260 Cost-of-Living Rebate Available: Check and Update Your Details

Sheffield University Scholarship 2024-25 [£10,000], Apply Now, Eligibility to Selection Process

इस तरह आप आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

  • अगर आपकी उम्र भी 70 साल से अधिक है और आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको ’70+ के लिए PMJAY’ सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
  • इसके बाद इस सेक्शन में आपको सबसे पहले ’70+ के लिए PMJAY के लिए नामांकन करें’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • फिर आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी
  • अब आधार को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना होगा
  • फिर आपको अपने दस्तावेज यहां अपलोड करने होंगे जैसे, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, फोटो, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज
  • फिर आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा
  • इसके बाद आपको आवेदन स्वीकार होने का इंतजार करना होगा और जैसे ही आवेदन स्वीकार हो जाएगा आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment