SSC GD Physical Admit Card 2024 [OUT]: एसएससी जीडी फिज़िकल टेस्ट डेट, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

SSC GD Physical Admit Card 2024 [OUT]: Staff Selection Commission के अंतर्गत होने वाली SSC GD Constable पदों पर नियुक्ति हेतु जल्द ही फिजिकल टेस्ट और फिजिकल मानक परीक्षण की परीक्षा गठित की जाने वाली है। जानकारी के लिए बता दें यह SSC GD Physical Test 2024 September 23 में गठित की जाएगी इसके लिए SSC GD Physical Test 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन उपलब्ध करा दिया गया है और SSC GD Physical Admit Card 2024 भी आधिकारिक वेबसाइट पर 11 September को जारी कर दिया गया है।  वे सभी उम्मीदवार जो SSC GD Exam 2024 उत्तीर्ण कर चुके हैं वह सितंबर के माह में जल्द ही इस परीक्षा में सम्मिलित किये जायेंगे।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा वर्ष 2024 में SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए लिखित परीक्षा गठित की गई थी। यह लिखित परीक्षा 20 फरवरी से 12 मार्च के बीच में गठित की गई थी जिसके परिणाम जारी कर दिए जा चुके हैं और जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए SSC GD Physical Test 2024 भी गठित किए जाएंगे।  इस परीक्षा के बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन और SSC GD Physical Admit Card 2024 जारी कर दिए गए हैं, उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC GD Physical Admit Card 2024 [OUT]

SSC GD 2024 Recruitment के अंतर्गत वे सभी उम्मीदवार जो शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक प्रशिक्षण SSC GD Physical Test 2024 and SSC GD Physical Standard Test 2024 में उत्तीर्ण होते हैं उन्हें ही चयनित किया जाता है । जानकारी के लिए बता दे लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को PET और PST के लिए बुलाया जाता है जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन ,छाती की चौड़ाई  इत्यादि की जांच की जाती है और उसके पश्चात उम्मीद्वार के ssc gd physical fitness test 2024 लिए जाते हैं जिसमें उम्मीद्वार की दौड़ और अन्य Physical standard training लिए जाते है और उसके बाद में नियुक्तियां गठित की जाती है।

जैसा कि हमने आपको बताया स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा चयनित उम्मीदवारों का SSC GD PET and PST test गठित किया जाएगा । इसके बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है। केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (CRPF) ने कांस्टेबल पद के लिए PST/PET और DV/DME के ​​लिए SSC GD Physical Admit Card 2024 जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार SSC GD फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

$8000 SSI Increase September 2024: Payment Dates, Eligibility & Fact Check

पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, अन्य लघु बचत योजनाओं के लिए 6 नए नियम 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी

‘लाडली बहनों’ को सरकार का बड़ा तोहफा, खाते में जमा होंगे 2500 करोड़ रुपए

SSC GD Physical Admit Card 2024: Important Dates

SSC GD Vacancy 2024 के अंतर्गत PET PST test के लिए तिथियों संबंधित संपूर्ण जानकारी आधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है, जिसके अंतर्गत 11 September को SSC GD Physical Admit Card 2024 जारी कर दिए गए हैं।परीक्षाएं 23 September से गठित की जाएगी और कहा जा रहा है कि परिणाम सितंबर से अक्टूबर के माह में जारी कर दिए जाएंगे

SSC GD Physical Test Admit Card

  • SSC GD Vacancy 2024 के अंतर्गत फिजिकल परीक्षा गठित करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे ।
  • उम्मीदवार rapf.crpf.gov.ins आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  •  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी सबसे पहले व्यक्ति को rapf.crpf.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • धिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर अभ्यर्थी को SSC GD Physical Test 2024 Link पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद उम्मीदवार को pet /pst Admit Card 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी और जन्मतिथि का विवरण भरकर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • लॉगिन होते ही अभ्यर्थी के सामने उसका ssc gd pet /pst Admit Card 2024 आ जाता है ।
  • अभ्यर्थी को इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना होगा।

SSC GD 2024 Height Requirement

SSC GD 2024 नियुक्ति के अंतर्गत निम्नलिखित ऊंचाई के मापदंड उम्मीदवार को पूरे करने होते हैं

  • महिला की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर
  • पुरुष की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर

इसके अलावा इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत विशिष्ट वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊंचाई सीमा में छूट भी दी जाती है।

sc gd 2024 weight

SSC GD 2024 के अंर्गत  उम्मीदवारों की ऊंचाई और आयु के अनुसार वजन तय किया जाता है।  यदि कोई भी उम्मीदवार इस मानक परीक्षण पर सही नहीं बैठता तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है।

$2500 CPP Payment Dates Sep 2024: Check Canada Pension Plan Eligibility, Claim Process, How to Apply?

September 2024 CRA Benefits Payment: OTB, CPP, GST, OAS, CAIP Deposit Dates, Amount, Eligibility & Fact Check

$4873 Social Security Payment Schedule September 2024 & Fact Check

SSC GD 2024 Chest Measurement

  SSC GD Vacancy 2024 के अंतर्गत छाती की माप इस प्रकार निर्धारित की गई है

  •  महिला उम्मीदवारों के लिए SSC GD में छाती का कोई माप नहीं लिया जाता।

 पुरुषों के लिए यह मापदंड इस प्रकार से हैं

  • बिना फूली छाती 80 सेंटीमीटर
  • न्यूनतम  बढ़ोतरी 5 सेंटीमीटर
  •  इसके अलावा विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को इस सीमा में भी विशेष छूट दी जाती है

SSC GD 2024 Recruitment Race Exam

SSC GD Recruitment 2024 के अंतर्गत दौड़ दौड़ परीक्षा गठित की जाती है जिसके लिए निम्नलिखित मानक पूरे करना आवश्यक है

  • पुरुष अभ्यर्थी 24 मिनट में 5 किलोमीटर
  •  महिला अभ्यर्थी 8. 30 मिनट में 1.6 किलोमीटर

लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए

  •  पुरुष अभ्यर्थी 7 मिनट में 1.6 किलोमीट
  •  महिला अभ्यर्थी 5 मिनट में 800 मीटर

SSC GD Selection Process 2024

SSC GD 2024 के अंतर्गत फिजिकल फिनेस टेस्ट और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद उम्मीदवार को यदि चयनित किया जाता है तो उम्मीदवार का मेडिकल परीक्षण गठित किया जाएगा । जहां उम्मीदवार की चिकित्सा जांच की जाएगी। इसके बाद  उम्मीदवार को सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है ।

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में उम्मीदवार को

  • अपना पहचान प्रमाण पत्र
  • संपूर्ण परीक्षा प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • वैध एनसीसी प्रमाण पत्र
  • सेवारत रक्षा कर्मी से प्रमाण पत्र
  • भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों से वचन पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • यदि फिजिकल फिटनेस टेस्ट में किसी प्रकार की छूट ली गई है तो उसका प्रमाण पत्र
  • इसके अलावा यदि उम्मीदवार किसी दंगा पीड़ित क्षेत्र से है तो उसका प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने होते हैं।

 संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार का चयन यदि कर लिया जाता है तो उम्मीदवार को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत General Duty Constable के पद पर नियुक्त कर लिया जाता।

निष्कर्ष: SSC GD Physical Admit Card 2024

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी), विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) और समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) को एक व्यापक सत्र में संयोजित करके भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना SC GD Physical Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ: SSC GD Physical Admit Card 2024

Q1. When is SC GD Physical Admit Card 2024 released ?

SC GD Physical Admit Card 2024 released on 11 September 2024.

Q2. Will there be a separate admit card for the SSC GD Constable Physical Test 2024?

Yes, Separate admit card will be released for SSC GD Constable Physical Test 2024 by the Central Reserved Police Force.

Q3: What is the running time for SSC GD 5km?

SSC GD Constable physical running time for male candidate is 5km in 24 minutes and for female candidates it is 1.6 km in 8.5 minutes.

Q4: Are there any chest measurements for female candidates in SSC GD?

No, chest measurements are not applicable for female candidates in SSC GD.

AIUWEB NEWS

Author

  • Isha Negi

    Isha Negi is chief Editor at AIUWEB, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment