JSSC Field Worker Admit Card 2024: यहाँ से करें Hall Ticket डाउनलोड, जानिए कब होगी परीक्षा ?

JSSC Field Worker Admit Card 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा (JFWCE) 2024 आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना है। यह प्रतियोगी परीक्षा नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है। इस भर्ती के लिए कुल 510 रिक्तियां उपलब्ध हैं, और जिन उम्मीदवारों ने 1 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 के बीच इन पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे JSSC Field Worker Admit Card 2024 जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए JSSC Field Worker Admit Card 2024 एक अनिवार्य दस्तावेज है, और इसे परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

JSSC Field Worker Admit Card 2024

झारखंड फील्ड वर्कर भर्ती के लिए जितने भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन किए है वह सभी परीक्षा और JSSC Field Worker Admit Card 2024 का इंतजार कर रहे हैं। उन सभी उम्मीदवारों को बता दूं इसका परीक्षा नवंबर 2024 में आयोजित किया जा सकता हैं। परीक्षा से 1 या 2 सप्ताह पहले JSSC Field Worker Admit Card 2024 डाउनलोड कर पाएंगे। झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा 2024 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना हेतु सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसका सीधा लिंक नीचे मिल जाएगा।

JSSC Field Worker Admit Card 2024
JSSC Field Worker Admit Card 2024

JSSC Field Worker Admit Card 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

एग्जाम का नामझारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा -2024
संगठन का नामझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी)
कुल पद510 Posts
वेतनमानLevel-1, Rs. 18,000 56,900/-
परीक्षा तरीकाऑनलाइन / ऑफलाइन
परीक्षा तिथिNovember 2024 (Last week)
JSSC Field Worker Admit Card 20244th Week of November (Expected)
Official Websitejssc.nic.in

RRB Revised Exam Calendar 2024: Exam Dates For LP, Technician, JE & RPF SI

RRB ALP Admit Card 2024 Download Assistant Loco Pilot CBT 1 Hall Ticket, Exam Date – 25 to 29 Nov

Bank New Timings: Bank Workers Are Expected to Have a 5-Day Work Week

JSSC Field Worker Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

JSSC फील्ड वर्कर जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके JSSC Field Worker Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

चरण 1: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

चरण 2: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर “रिक्रूटमेंट” देखें।

JSSC Field Worker Admit Card 2024
JSSC Field Worker Admit Card 2024: यहाँ से करें Hall Ticket डाउनलोड, जानिए कब होगी परीक्षा ? 4

चरण 3: JSSC Field Worker Admit Card 2024 लिंक ढूँढें और उस पर क्लिक करें।

चरण 4: पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

चरण 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, और उम्मीदवार को यह सत्यापित करना होगा कि उस पर सभी जानकारी सही है या नहीं।

चरण 6: आगे के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और डाउनलोड करें।

JSSC Field Worker Admit Card 2024 में जाँचे जाने वाले विवरण

  • अभ्यर्थी का नाम
  • रोल नंबर/पंजीकरण संख्या
  • अभ्यर्थी की तस्वीर
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
  • जन्म तिथि
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • श्रेणी
  • लिंग
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा स्थल का पता
  • परीक्षा की अवधि
  • रिपोर्टिंग समय
  • परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

RPF Recruitment Exam 2024 Dates: परीक्षा तिथि- 2-5th Dec, SI और Constable एडमिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें!

SSC CHSL Phase II Exam 2024: परीक्षा तिथि- 18 नवंबर, एडमिट कार्ड और रिजल्ट तक की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ जाने!

PM Kisan Samman Nidhi Status 2024: जाने 19th किश्त की तिथि, आधार कार्ड का उपयोग कर जांचे अपनी स्थिति

Field Worker Vacancy 2024: बिना इंग्लिश के ज्ञान के भी हो सकता है सिलेक्शन

इस परीक्षा की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ना आपसे रीजनिंग के सवाल पूछते हैं और ना ही आपसे एनालिटिकल थिंकिंग के सवाल पूछे जाते है। इसमे केवल सामान्य ज्ञान, झारखंड के सामान्य ज्ञान और वहीं गणित के केवल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल मिलाकर यदि आपको केवल हिंदी भाषा की बेसिक नॉलेज है और आप 10वीं उत्तीर्ण है तो यह नौकरी आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकती है । इस नौकरी को पाने के लिए आपको ना किसी मुख्य सिलेबस को फॉलो करने की आवश्यकता है और ना ही क्वालिफिकेशन की चिंता ।

वही इस नौकरी के अंतर्गत आपको ना फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होता है और ना ही शारीरिक मानक परीक्षण से गुजरना होता है । यहां आपसे केवल एक मुख्य परीक्षा ली जाती है और मुख्य परीक्षा के बाद यदि आपका चयन हो गया तो सीधा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जॉइनिंग दी जाती है ।

Field Worker Vacancy 2024: आवेदन शुल्क

झाखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन झारखंड फील्ड वर्कर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क इस प्रकार से भरना होगा

  • सामान्य/ ओबीसी  : ₹100
  • एससी /एसटी  : ₹50

Field Worker Vacancy 2024: पद विवरण

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत फील्ड वर्कर के पद पर नियुक्ति हेतु रिक्ति विवरण इस प्रकार उपलब्ध कराया गया है

  • सामान्य 230 पद
  • अनुसूचित जाति 133 पद
  • अनुसूचित जनजाति 44 पद
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 45 पद
  • पिछड़ा वर्ग 7 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 51 पद

New Tax Bracket 2025 By IRS: Standard Deduction, Brackets & Allowance

Jamia RCA Exam 2025: Check Application Form, Eligibility, Exam Date, @jmi.ac.in

CSIR NET 2024 December Dates, Check Notification, Exam Date, Eligibility & Application Last Date

Field Worker Vacancy 2024: पात्रता मापदंड

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन फील्ड वर्कर पद पर भर्ती हेतु पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

  • उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस पद पर महिलाएं तथा पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ।
  • इस पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • इन पदों पर महिला उम्मीदवार को 18 से 38 वर्ष के बीच में आवेदन करने की छूट दी जाती है।
  • वहीं एससी एसटी उम्मीदवारों को 18 से 40 वर्ष तक के आवेदन करने की छूट दी जाती है।

Field Worker Vacancy 2024: वेतनमान

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत फील्ड वर्कर पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवार को 18000 रुपए से 56900 तक का वेतन दिया जाएगा।

Field Worker Vacancy 2024: पेपर पैटर्न और चयन प्रक्रिया

  • झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन फील्ड वर्कर पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को केवल लिखित परीक्षा से गुजरना होता है ।
  • इस लिखित परीक्षा में हिंदी के कुल 80 और इंग्लिश के 40 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • हालांकि पास होने के लिए उम्मीदवार को केवल 30 नंबर लाना आवश्यक है। वहीं गणित के केवल 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • ऐसे में यदि उम्मीदवार केवल हिंदी भाषा का ज्ञान रखता है और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान रखता है तो उम्मीदवार आसानी से इस परीक्षा को पास कर लेता है।
  • इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार को किसी भी क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है ।
  • ऐसे में उम्मीदवार हिंदी भाषा को ही क्षेत्रीय भाषा के रूप में चुन सकता है। कुल  141 भाषा में से उम्मीदवार यदि हिंदी भाषा के प्रश्न ही हल कर लेता है तो उम्मीदवार परीक्षा प्रश्न पत्र को आसानी से हल कर सकता है।
  • इस पूरे प्रश्न पत्र के अंतर्गत झारखंड के सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं गणित से केवल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसके अलावा सामान्य जागरूकता के 40 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
  • कुल मिलाकर इस परीक्षा का सिलेबस काफी आसान होता है।
  • वहीं परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। पेपर 1  में उत्तीर्ण उम्मीदवार को पेपर 2 और पेपर 3 में सम्मिलित किया जाता है।
  • तीनों ही पेपर का पेपर पेटर्न एक समान होता है जिसमें सही उत्तर पर एक अंक मिलता है वही गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिया जाता है।
  • परीक्षा के अंतर्गत तीनों पेपर में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार को मेरीट बेसिस पर चुना जाता है और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवार को सीधे झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन फील्ड वर्कर के पद पर जॉइनिंग दी जाती है।

FAQ: JSSC Field Worker Admit Card 2024

How many vacancies are there in JSSC Field Worker Recruitment 2024?

The commission has released 510 Vacancies in various departments in JSSC Field Worker Recruitment 2024.

When will the JSSC Field Worker Admit card be released?

The JSSC Field Worker Admit Card will be released one week before the exam on the official website of the Jharkhand Staff Selection Commission.

Where can the candidate download the JSSC Field Worker Admit Card from?

The JSSC Field Worker Admit card can be downloaded from the official website of the Jharkhand Staff Selection Commission after it has been released.

AIUWEB NEWS

Author

  • Isha Negi

    Isha Negi is chief Editor at AIUWEB, excels in delivering comprehensive and up-to-date information on latest Topics. Her expert analysis and insightful articles empower readers by simplifying complex policies, making vital information accessible to all. Her leadership and writing drive the platform’s mission to inform and engage the public.

    View all posts

Leave a Comment