Aahar Jharkhand Portal से ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने से लेकर राशन कार्ड सूची देखें घर बैठे

Aahar Jharkhand Portal: जैसा कि हम सब जानते हैं हर राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों को निशुल्क रूप से राशन उपलब्ध कराने के लिए राशन कार्ड के माध्यम से खाद्य सामग्री वितरित करती है। इसी क्रम में झारखंड राज्य सरकार ने भी नागरिकों को निशुल्क रूप से खाद्य सामग्री का लाभ पहुंचाने के लिए आहार झारखंड पोर्टल (Aahar Jharkhand Portal) लॉन्च किया है । Aahar Jharkhand Portal संपूर्ण झारखंड के आर्थिक रूप से वंचित और गरीब परिवारों को सस्ती कीमतों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है । इस Jharkhand Aahar Portal के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित लोग राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। वही अपने राशन कार्ड की लाभार्थी स्थिति (Ration Card Suchi 2024) तथा अन्य जरूरी विवरण भी इस Aahar Jharkhand Portal पर देख सकते हैं।

Aahar Jharkhand Portal, झारखंड सरकार द्वारा लांच किया गया पोर्टल है।  इस पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण झारखंड के निवासियों को राशन कार्ड बनाने तथा राशन कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इस Aahar Portal Jharkhand के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं । वहीं इस पोर्टल पर लॉगिन कर राशन कार्ड की स्थिति तथा लॉगिन विवरण आदि जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां से प्राप्त   राशन कार्ड के माध्यम से संपूर्ण झारखंड के लोगों को मुफ्त अनाज ,चीनी, तेल ,चावल जैसे खाद्य पदार्थ वितरित किए जाते हैं । वहीं गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों के लिए यह सारी सामग्री शक्ति कीमतों पर वितरित की जाती है।

Aahar Jharkhand Portal के उद्देश्य

  • आहार झारखंड पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है झारखंड के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाना ताकि लोग रियायती दरों / निशुल्क रूप से अनाज ले सकें।
  •  इस पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण झारखंड के वंचित वर्ग को स्वस्थ वर्धक और पौष्टिक आहार दिया जाता है।
  •  वहीं इस पोर्टल के माध्यम से जरूरतमंद को निशुल्क और सस्ती दरों पर सारी राशन सामग्री वितरित की जाती है ताकि समुदायों का विकास हो सके।

Aahar Portal Jharkhand ration card types

Aahar Jharkhand Portal के माध्यम से संपूर्ण झारखंड में अंत्योदय योजना, प्राथमिकता वाले परिवार ,गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं। जिनमें हर राशन कार्ड के अंतर्गत अलग-अलग सीमा को देखते हुए राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाता है।

आहार झारखंड पोर्टल पर अन्य राज्यों की तरह ही three main ration cards वितरित किए जाते हैं

  •  सबसे गरीब परिवारों के लिए जारी किए गए राशन कार्ड
  •  आर्थिक रूप से वंचित परिवारों के लिए जारी किए गए राशन कार्ड
  •   गरीबी रेखा से ऊपर के राशन कार्ड

Check Is Your Foreign Degree Valid in India || ऐसी Degree Valid नहीं होगी

$1360/M CPP Payment August 2024: Check Eligibility, Deposit Date

Irish State Pension Increase 2024: New Rates & Maximize Your Benefits

Aahar Jharkhand Ration Card Application Process

Jharkhand Ration Card Aahar Portal पर राशन कार्ड बनाने के लिए झारखंड के निवासी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।  इस आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने हेतु आवेदक को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा

  •  सबसे पहले आवेदक को Jharkhand Ration Card Aadar Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को ऑनलाइन सेवा के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली के आधिकारिक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  •  इस नई वेबसाइट पर आवेदक को आवेदन के लिए पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन के सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाता है आवेदक को इस आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और परिवार के मुखिया के आधार कार्ड संबंधित संपूर्ण जानकारी तथा परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • इसके पश्चात आवेदक को इस आवेदन फार्म को जमा कर देना होगा ।
  • इस प्रकार आवेदक आहार झारखंड पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट पर निर्देशित होने के बाद नए राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

ahar jharkhand portal ration card status check

आहार झारखंड पोर्टल पर राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के पश्चात आवेदक अपना स्टेटस निम्नलिखित चरण प्रक्रिया इस्तेमाल कर चेक कर सकता है

  • सबसे पहले आवेदक को Aharan Jharkhand Portal के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को ऑनलाइन सेवा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  ऑनलाइन सेवा के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अब यहां Ration Card Application Status का विकल्प चुनना होगा।
  •  आवेदन स्थिति का विकल्प चुनने के बाद यहां आवेदक को अपना राशन कार्ड नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  •  रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद आवेदक को ओटीपी सत्यापित करना होगा और स्थिति जांचे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  स्थिति जांचे के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक की स्क्रीन पर उसकी आवेदन स्थिति आ जाती है ।
  • इस प्रकार आवेदक अपनी आवेदन स्थिति को ट्रैक कर सकता है।

$2000 4th Stimulus Check August 2024 Eligibility, Payment Date, Claim & Fact

$3200 Gas Stimulus Check August 2024: Eligibility & Apply For Fuel Gasoline Stimulus Check

Aahar Jharkhand Portal Ration Card Download Process

आहार झारखंड पोर्टल पर आवेदक राशन कार्ड के लिए आवेदन (application for ration card) करने के पश्चात Aahar Porta से ही राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकता है

राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा

  • सबसे पहले आवेदन को aahar.jharkhand.gov.in इस Aahar Portal पर जाना होगा
  • पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदक को राशन कार्ड विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को राशन कार्ड नंबर भरना होगा और कैप्चा कोड सत्यापित करना होगा ।
  • कैप्चा कोड सत्यापित करते ही आवेदक की स्क्रीन पर एक नया पेज आ जाता है जिसमें राशन कार्ड धारक का संपूर्ण विवरण उसकी व्यक्तिगत जानकारी इत्यादि सम्मिलित होती है।
  •  आवेदक को इस जानकारी वाले पेज पर जाना होगा और ration card download link पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आवेदक का राशन कार्ड डाउनलोड हो जाता है ।
  • आवेदक चाहे तो इस राशन कार्ड को प्रिंट भी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकता है।

निष्कर्ष: Aahar Jharkhand Portal

इस प्रकार संपूर्ण झारखंड में खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड के माध्यम से खाद्य सामग्री वितरण की सुविधा का संपूर्ण लाभ झारखंड निवासियों को उपलब्ध कराने हेतु आहार झारखंड पोर्टल की शुरुआत की गई है, ताकि संपूर्ण झारखंड की आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित परिवारों को निशुल्क और किफायती दामों पर राशन वितरित किया जा सके।

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment