AICTE Post Doctoral Fellowship 2024-25: AICTE देगी 70000 प्रतिमाह, 200+ Seats, आवेदन करें [लिंक]

AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 Registration: देशभर में उच्च शिक्षा हेतु विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप संचालित की जा रही है । विभिन्न राज्य सरकारी तथा केंद्र सरकार तथा अन्य शिक्षक संगठन लगातार कोशिश कर रहे हैं कि छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए जिससे वह बेहतर शिक्षा अवसर प्राप्त कर सके। इसी क्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद अर्थात All India Council of Technical Education द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए AICTE Post Doctoral Fellowship 2024-25 का गठन किया गया है ।

इस AICTE Post Doctoral Fellowship Yojana के माध्यम से AICTE तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में शोधकर्ताओं को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराता है । AICTE Post-Doctoral Fellowship (PDF) Scheme 2024 के अंतर्गत AICTE नवीन शोधकर्ताओं को आर्थिक रूप से सहायता देता है जिसके माध्यम से छात्र अपने शोध कार्य को पूरा कर सकते हैं।

AICTE Post Doctoral Fellowship 2024-25

जैसा कि हमने आपको बताया AICTE Doctoral Fellowship 2024-25, AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थाओं में पठनरत छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है । इस AICTE Post-Doctoral Fellowship (PDF) Scheme 2024 के अंतर्गत

  • Engineering and Technology
  • Management design
  •  planning
  •  applied ART CRAFT and design
  • Hotel Management
  • Catering Technology
  • computer application
  •  applied science
  • interdisciplinary area इन विभिन्न विषयों में अध्ययनरत छात्रों को शोध हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

उद्देश्य- AICTE Doctoral Fellowship 2024-25

All India Council of Technical Education द्वारा शुरू की गई इस Doctoral Fellowship Scholarship का मुख्य उद्देश्य देशभर के तकनीकी संस्थानों में छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है ।

तकनीकी संस्थानों में शोध विषय पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है जिससे वे बेहतर आर्थिक स्थिति प्राप्त कर सकते हैं और अपने शोध विषयों को पूरा कर सकते हैं । अपने शोध विषयों में पढ़ाई पूरी करने के पश्चात यह छात्र विभिन्न अनुसंधानों में कार्य कर सकते हैं अथवा अपने खुद के स्टार्टअप को भी शुरू क सकते हैं जिससे छात्रों के भविष्य के साथ-साथ देश के भविष्य को भी बेहतर रूप से प्रशस्त किया जा सकता है।

DU SOL Admission Form 2024-25: Delhi University UG and PG Courses Eligibility, Last Date, Fees [Admission Starts]

Jharkhand ITI 2nd Round Counselling 2024 Closing Date 4 August, Seat Allotment, Merit List @iti.jharkhand.gov.in

DU UG Admission 2024 2nd Phase Registration Start, CSAS Registration Starts

AICTE Doctor Fellowship Scheme Eligibility Criteria

AICTE Doctoral Fellowship Scheme के अंतर्गत छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होते हैं

  • इस योजना का लाभ उठाने वाले छात्र का निम्नलिखित विषय में से किसी एक विषय में पोस्ट ग्रेजुएट या phd दाखिला होना जरूरी है
  • इंजीनियरिंग
  • प्रौद्योगिकी
  • प्रबंधन
  •  डिजाइन योजना
  • अप्लाइड आर्ट शिल्प और डिजाइन
  • कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • होटल प्रबंधन इनमें से किसी एक विय में छात्र के पास में पोस्ट ग्रेजुएट अथवा phd दाखिला होना आवश्यक है ।

Additional Eligibility for AICTE NDF Program 2024

  • इसके अलावा छात्र के पास में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।
  •  छात्रा के पास में phd कार्यक्रम में प्रवेश होना जरूरी है।
  •  छात्र की आयु 30 वर्ष से कम होने आवश्यक है।
  •  हालांकि विशेष वर्ग के छात्रों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
  •  इस योजना के अंतर्गत विकलांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष वही पिछड़ा वर्ग की भारतीयों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Aicte Doctor Fellowship Scheme Eligibility 2024-25

AICTE द्वारा शुरू की गई डॉक्टर फेलोशि के अंतर्गत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है

  •  इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के छात्रों को GATE या CET की परीक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी जा।
  • प्रबंधन के छात्रों को GMAT CAT CMAT की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
  • योजना के छात्रों को NET या GATE की परीक्षा उत्तीर्ण होने जरूरी है ।
  • डिजाइन के छात्रों का मान्यता प्राप्त संस्थान से CCAD या NET उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • व्यावहारिक विज्ञान के छात्रों का GATE, JARF या  उउत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  •  कला और शिल्प डिजाइन के छात्रों का net और cet होना जरूरी है ।
  • वही होटल प्रबंधन के छात्रों का मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्टग्रेजुएट होना जरूरी है।

Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2024-25: Check Eligibility, Last Date, Apply Online, @ekalyan.cgg.gov.in

DU Cut off 2024 for UG Admission Dates, Check the Delhi University Seat Allotment & DU CSAS Portal 2024 Registration Process

Bhu Aadhaar ULPIN: अपनी जमीन का बनवाएं आधार कार्ड, जानें भू-आधार क्या है? और इसके लाभ

AICTE Doctor Fellowship Scheme Benefit Amount

AICTE Post-Doctoral Fellowship (PDF) Scheme 2024 के अंतर्गत चयनित छात्रों को निम्नलिखित प्रकार से पुरस्कार और लाभ उपलब्ध कराए जाते हैं

  •  इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को पहले 2 वर्ष के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चुना जाता है जिसमें उन्हें 37000 हर माह दिए जाते हैं ।
  • वहीं तीसरे वर्ष के अंतर्गत उन्हें सीनियर फेलो रिसर्च के लिए चुना जाता है जहां उन्हें 42000 मासिक पारिश्रमिक दिया।
  • इसके अलावा इन सभी छात्रों को ₹15000 तक का अनुदान प्रदान किया जाता है जिससे छात्र पुस्तक के शैक्षणिक गतिविधियां यात्राएं इत्यादि का खर्चा उठा सके ।
  • वहीं इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को हाउस रेंट अलाउंस भी दिया जाता है ।
  • इससे योजना के अंतर्गत अनुसंधान कार्यों में संतोष जनक प्रगति करने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप को 5 वर्ष के लिए बढ़ाया जाता है।
  • वहीं इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों का मनोबल बनाने के लिए उन्हें विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सेमिनार और कार्यशाला में भी सम्मिलित होने का मौका दिया जाता है।

AICTE Post Doctoral Fellowship 2024-25 Dates

AICTE द्वारा शुरू की गई इस डॉक्टर फेलोशिप योजना के अंतर्गत 2024-25 की आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2024 से आरंभ हो चुकी है । आवेदन प्रक्रिया (Apply for AICTE Post Doctoral Fellowship 2024-25) पूरे वर्ष भर खुली रहने वाली है । आवेदन छात्र अधिकारी वेबसाइट पर जाकर AICTE Post Doctoral Fellowship Application Form 2024-25 का मापदंड पढ़ने के पश्चात आवेदन पूरा कर सकते हैं।

How to Apply for AICTE Post Doctoral Fellowship 2024-25?

AICTE के अंतर्गत डॉक्टर फेलोशिप योजना का लाभ उठाने वाले छात्रों को निम्नलिखित चरण फॉलो करने होंगे

  •  सबसे पहले आवेदकों को AICTE Official Website पर जाकर AICTE Post Doctoral Fellowship Registration 2024-25 पूरा करना होगा ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बा आवेदकों को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  इसके पश्चात आवेदक को अनुसंधान प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा जिसमें उन्हें अपने अनुसंधान के उद्देश्य अपनी कार्यप्रणाली और तकनीकी शिक्षा के लिए इस अनुसंधान की उपयोगिता का विवरण भरना होगा।
  •  इसके पश्चात छात्रों को संस्थान से अनुमोदन प्राप्त करना होगा जहां से वह PHD कार्यक्रम पूरा करना चाहते हैं ।
  • छात्रों द्वारा उपलब्ध कराए ग इस अनुसंधान प्रस्ताव की समीक्षा विशेष पैनल के द्वारा की जाती है।
  • उसके पश्चात छात्रों को शार्ट लिस्ट किया जाता है और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

 चयनित उम्मीदवारों को पैनल के द्वारा चुना जाता है और उन्हें इस fellowship program का लाभ दिया जाता है।

निष्कर्ष: AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 Registration

इस प्रकार वे सभी छात्र जो AICTE द्वारा शुरू की गई इस AICTE Doctoral Fellowship 2024-25 का लाभ उठाना चाहते हैं और विभिन्न विषयों में शोधकर पूरा करने के इच्छुक हैं वे सभी अपने शोध कार्य को पूरा करने के दौरान सरकारी सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

इस सहायता प्राप्त करने के लिए उन्हें AICTE Post-Doctoral Fellowship 2024 के लिए AICTE की आधिकारिक AICTE Portal पर जानकारी प्राप्त करनी होगी और बताए गए चरण प्रक्रिया के अनुसार आवेदन पूरा करना होगा । अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है AICTE की अधिकारी वेबसाइट पर विकसित करें और इस बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

aiuweb

Leave a Comment