Airtel vs JIO: जियो या एयरटेल में कौन है बेहतर जानें यहां से, टैरिफ प्लान डाटा प्लान किसका सबसे बेस्ट

Airtel vs JIO: देशभर में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ प्लान के रेट बढ़ने के बाद से यह मुद्दा काफी चर्चा में है। भारत भर के उपभोक्ता टेलीकॉम कंपनियों के इन बड़े हुए दामों को लेकर परेशान हो चुके हैं। ऐसे में जहां जिओ ने अपने सारे टैरिफ प्लान को बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है वही एयरटेल ने भी अपने टैरिफ प्लान को बढ़ाने की घोषणा कर दी है ।

देश भर में फिलहाल जियो और एयरटेल यह दोनो सबसे बड़े नेटवर्क कंपनी के रूप में काम कर रही है। अब तक उपभोक्ता सस्ते टेरिफ रेट के चलते आसानी से प्लान रिचार्ज कर लेते थे और इन सुविधाओं का लाभ उठा लेते थे।  परंतु अब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान को बढ़ाने का निर्णय ले लिया है जिसकी वजह से निश्चित रूप से उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ जाएगा।

एयरटेल और जिओ के बढ़े दाम

अब टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ प्लान रिवाइज होने की वजह से अब उपभोक्ताओं को अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे । ऐसे में एयरटेल ने जहां अपने टैरिफ प्लान के दाम में 10 से 21% की बढ़ोतरी की है वही जिओ ने कीमतों को 12 से 25% तक बढ़ा दिया है। यह नए टैरिफ प्लान देश भर में 3 जुलाई से लागू किए। अर्थात 3 जुलाई से वे सभी उपभोक्ता जो अब जियो या एयरटेल का रिचार्ज करने वाले हैं उन्हें पहले से ज्यादा भुगतान कर रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

DOP India Post Agent Apply: पोस्ट ऑफिस एजेंट बम्पर भर्ती, 10th पास, आवेदन शुरू, इस तरह होगा चयन

BOB Monsoon Dhamaka Deposit Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा ने की नई डिपॉजिट स्कीम शुरू, मिलेगा सबसे ज्यादा FD इंटरेस्ट [7.90%]

दोनो कम्पनियों के टैरिफ प्लान  की तुलना

एयरटेल

  • बात करें एयरटेल की तो एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान को 10 से 21% तक बढ़ा दिया है । एयरटे का 28 दिन वाला प्लान पहले 179 रुपए में मिलता था जो अब 199 में मिलेगा।
  • वही एयरटेल का 84 दिनों वाला प्लान जो पहले 455 रुपए में मिलता था वह अब 509 रुपए हो चुका है ।
  • इसके अलावा सालाना प्लान जो पहले 1799 में मिलता था वह अब 1999 का हो चुका है।

जिओ

  • इस प्लान की तुलना यदि जिओ के साथ करें तो  जिओ का 28 दिन का 2gb का प्लान जो पहले 155 रुप का मिलता था वह अब 179 रुपए का हो गया है ।
  • वहीं 3 महीने का प्लान जो पहले 395 का मिलता था वह अब 479 का हो चुका है।
  •  इसके अलावा जिओ का सालाना प्लान जो 1559 मिलता था वह अब 1899 का हो चुका है।

यदि इन दोनों कंपनियों की तुलना करें तो फिलहाल जिओ के दाम एयरटेल से तुलनात्मक रूप से कम ही दिखाई दे रहे हैं । जिओ के 28 दिन से लेकर सालाना प्लान एयरटेल के प्लान से ₹100 तक की कम कीमत के हैं। ऐसे में अब यह उपभोक्ता पर निर्भर करता है कि उपभोक्ता एयरटेल के प्ला को रिचार्ज करना चाहते हैं या अपने नेटवर्क को जिओ पर शिफ्ट करना चाहते हैं।  हालांकि दोनों के दामों में अब बढ़ोतरी हो गई है वहीं दोनों के दामों की तुलना करें तो दोनों के दाम में करीबन ₹50 से ₹100 तक के दाम का फर्क दिखाई दे रहा है।

डाटा प्लान

  • डाटा प्लान कि यदि बात करें तो जिओ का 28 दिन का 1GB का डाटा वाला प्लान अ 209 से बढ़कर 239 हो गया है।
  • वही जिओ का 3 GB  पर डे वाला प्लान 399 से 459 रुपए हो गया है।
  • इसके अलावा 84 दिनों के लिए जियो का 1.5 GB वाला प्लान 660 से 799 हो चुका है। हालांकि तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो यह प्लान एयरटेल से काफी ज्यादा फायदेमंद है जहां कस्टमर को न्यूनतम दाम पर बेहतर नेटवर्क और बेहतर डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है।

786 का नोट है आपके पास, बस फिर बन गए आप लखपति। तुरंत आज ही यहां बेचें, मौका न चूकें

EPFO UPDATE 2024: EPS-95 नियमों में बड़ा बदलाव, 25 लाख employees को फायदा

डाटा एड ऑन

  • डाटा एड ऑन कि यदि बात करें तो एयरटेल एयरटेल 1GB एड ऑन पर ग्राहक को अब 22 रुपए देने पड़ेंगे जिसका पहला दाम केवल 19 रुपए था ।
  • वहीं 4GB एड ऑ का दाम बढ़ाकर 77 रुपए हो गया है जिसका पहला दम ₹65 था ।
  • इसी की तुलना यदि जिओ से करें तो जिओ में 1GB एड ऑन की कीमत 19 रुपए हो चुकी है जो कि पहले ₹15 थी।
  •  वहीं 6GB एड ऑन की कीमत अब 59 रुपए हो गई है जो कि पहले 61 रुपए थी ।
  • डाटा एड ऑन की भी यदि तुलना की जाए तो  दोनों कंपनी के दाम से यह साफ पता चलता है कि जिओ का प्लान तुलनात्मक रूप से एयरटेल से काफी बेहतर है क्योंकि जिओ के दामों में वृद्धि होने पर भी यह एयरटेल के पुराने दामों के बराबर ही दिखाई दे रहे हैं।

PMKVY Certificate Download 2024: पीएम कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट यहां से करें डाउनलोड सिर्फ 2 मिनट में

Jan Samarth Portal 2024: पढ़ाई से लेकर कारोबार शुरू करने के लिए झट से मिलेगा लोन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे हमने अपने अपने इस लेख में एयरटेल और जियो दोनों के सारे प्लान के दाम के बारे में विस्तारित वर्णन उपलब्ध करवा दिया है।  हमने अपने इस लेख में कॉलिं टैरिफ प्लान से लेकर डाटा प्लान और डाटा एड ऑन प्लान के सारे दामों का वर्णन उपलब्ध करवाया है।

अब यह उपभोक्ता के ऊपर निर्भर करता है कि उपभोक्ता कौन से प्लान का रिचार्ज करवाना चाहता है ? हालांकि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह जानकारी आपके लिए निश्चित रूप से उपयोगी सिद्ध होगी जिसके माध्यम से आप यह विचार कर सकेंगे कि आपको अपनी योजना को बदलना है या इसी योजना को अपग्रेड करवाना है ।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर अब यह पाठकों के विचार कौशल पर निर्भर करता है कि पाठक जियो या एयरटेल दोनों में से कौन सी सर्विस ऑफर को चुनते हैं हालांकि दोनों के दाम अब पहले से बढ़ गए हैं।

Aiuweb

Leave a Comment