Alstom India Scholarship 2024-25: छात्रों को मिलेगी 75,000 की स्कॉलरशिप, 30 सितंबर तक करें आवेदन

Alstom India Scholarship 2024-25: भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी Alstom India द्वारा एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। इस Alstom India Scholarship 2024 के माध्यम से संपूर्ण भारत के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु मदद की जा रही है। इस Alstom India Scholarship 2024 के अंतर्गत वे सभी छात्र जो किसी भी वर्ष से STEM के अंतर्गत व्यवसायिक स्नातक पाठ्यक्रम पूरा कर रहे हैं उन्हें पढ़ाई पूरी करने के लिए STEM इंडिया द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिसके अंतर्गत छात्र को 75000 तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जा रही है। 

वे सभी छात्र है जो किसी भी वर्ष से STEM से व्यावसायिक ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम पूरा कर रहे हैं वह BUDDY4STUDY के पोर्टल पर इस Alstom India Scholarship 2024 का संपूर्ण विवरण हासिल कर सकते हैं और 30 सितंबर 2024 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Alstom India Scholarship 2024

Alstom India द्वारा Alstom India Scholarship 2024 का संचालन किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से देश भर के छात्रों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहन दिया जा रहा है और छात्रों को साइंस, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन और इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विषयों में प्रोफेशनल ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए 75000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ।

इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। वे सभी छात्र जो एल्सटॉम इंडिया द्वारा जारी किए गए सूचीबद्ध कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं वह BUDDY4STUDY के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Alstom India Scholarship 2024 का संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के पश्चात स्कॉलरशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।

Ayushman Bharat Yojana Extension News: बढ़ाया गया ‘आयुष्मान भारत’ का दायरा, चेक करें नए हेल्थ पैकेजेस

PM Kisan 18th Installment Date 2024: इस दिन आएगी 18वीं क़िस्त, चेक करें रिलीज डेट और समय, नए तरीके से देखे लाभार्थी सूची

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: इस तरह करें चेक प्रीलिम्स स्कोरकार्ड और कट ऑफ मार्क्स @ ibps.in, मैन्स एग्जाम- 6 अक्टूबर

Alstom India Scholarship 2024 Eligibility

Alstom India Scholarship 2024-25 में आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होंगे

  • इस India Alstom Scholarship 2024-25 के अंतर्गत STEM पाठ्यक्रम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र की आवेदन कर सकते हैं ।
  • इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश ,अरुणाचल प्रदेश, असम ,बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर ,झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर ,मेघालय ,मिजोरम, मध्य प्रदेश ,नागालैंड ,उड़ीसा ,पंजाब, सिक्किम ,तमिलनाडु, त्रिपुरा ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,पश्चिम बंगाल में स्थित एल्सटॉम इंडिया द्वारा चिन्हित कॉलेज के में नामांकित छात्र ही आवेदन कर सकते हैं ।
  • इस Alstom India Scholarship Yojana के अंतर्गत छात्र का पिछले शैक्षणिक सत्र में 60% से अधिक अंक होने आवश्यक है ।
  • इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत वे सभी छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक है 6 लाख रुपए से कम हो।

Alstom India Scholarship 2024 Selection Process

Alstom India Scholarship 2024 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया इस प्रकार गठित की जाएगी

  • सबसे पहले छात्रों के आवेदन स्वीकारे जाएंगे।
  • आवेदन स्वीकृत के पश्चात शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर एक Alstom India Scholarship List 2024 तैयार की जाएगी।
  •  शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को पात्रता मापदंड के आधार पर छांटा जाएगा और उसके पश्चात चयनिय उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे ।
  • दस्तावेज सत्यापन होने के पश्चात चयनित उम्मीदवारों को टेलिफोनिक साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  •  इसके पश्चात पैनल द्वारा अंतिम लिस्ट तैयार की जाएगी ।
  • Alstom India Scholarship Final List 2024 में सम्मिलित उम्मीदवारों को ही इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जाएगा और उन्हें सालाना 75000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

Bank of Baroda Mudra Loan 2024: अब BOB देगा ग्राहकों को Double Loan, बिना गारंटी और कम इंटरेस्ट रेट पर, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Ladli Behna Yojana 17th Installment: नवरात्रि में लाड़ली बहनों को मिलेगी 17वीं किस्त, यहां देखें पूरी जानकारी

Documents Required to Apply for Alstom India Scholarship 2024-25?

एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज उम्मीदवार को संलग्न करना आवश्यक के

  •  आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
  •  आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के शैक्षणिक दस्तावेज
  • आवेदन का चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण पत्र
  •  आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण

Apply Online for Alstom India Scholarship 2024-25

Alstom Scholarship 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी हेतु उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:

  • सबसे पहले उम्मीदवार को BUDDY4STUDY के पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को Alstom India Scholarship 2024-25 की Alstom Scholarship Application Form 2024-25 को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  •  आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

निष्कर्ष: Alstom India Scholarship 2024-25

 इस प्रकार वे सभी छात्र जो STEM विषयों में व्यवसायिक ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं वह 30 सितंबर 2024 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Alstom India Scholarship 2024-25 हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह एल्सटॉम इंडिया अथवा BUDDY4STUDY की अधिकारी वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment