अक्टूबर में पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ – Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizen

Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizen: आयुष्मान भारत योजना देश की एक जानी-मानी और महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी योजना का दर्जा भी मिल चुका है। इस योजना में भारत के लाखों करोड़ों परिवारों को सम्मिलित किया गया है और उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं भविष्य में इस योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण संशोधन भी किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देश भर के 70 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों को इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जा रहा है जिससे 60 मिलियन वरिष्ठ नागरिकों को सीधे तौर पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें अब तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से वंचित और पिछड़े वर्ग के परिवारों को ही लाभार्थी घोषित किया जा रहा था। परंतु अब इस योजना में एक बहुत बड़ा बदलाव किया जाने वाला है। इस योजना के अंतर्गत देश भर के 70 वर्ष से अधिक के आयु के लोगों को बिना किसी आर्थिक ,सामाजिक भेदभाव के सम्मिलित किया जा रहा है जिसके माध्यम से अब 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग बिना किसी भेदभाव के इस योजना का लाभ उठा पाएंगे और ₹500000 तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर पाएंगे।

60 मिलियन वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा

अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत की जाएगी । इस योजना को आयुष्मान भारत योजना -जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जा रहा है । जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को शामिल किया जाएगा और उन्हें एक विशिष्ट हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा ।

इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से देश के सभी वरिष्ठ नागरिक सभी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा प्राप्त कर पाएंगे।  वहीं उन्हें ₹500000 तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा के लाभ भी दिया जा रहा है जिसके माध्यम से देश भर के 60 मिलियन वरिष्ठ नागरिकों को सीधे तौर पर चिकित्सा बेनिफिट मिलेगा।

Ayushman Bharat Yojana Extension News: बढ़ाया गया ‘आयुष्मान भारत’ का दायरा, चेक करें नए हेल्थ पैकेजेस

|New| Ayushman Card Suchi Check: आयुष्मान कार्ड नयी लिस्ट जारी, 5 लाख का फ्री इलाज, नए तरीके से करें अपना नाम चेक

बुजुर्गो को होने वाली बीमारियों के लिये जोड़े जाएंगे नए हेल्थ पैकेज

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अक्टूबर में शुरू की जाने वाली इस जन आरोग्य योजना के माध्यम से केंद्र सरकार नई हेल्थ पैकेज को भी शामिल करने पर विचार कर रही है जिसके अंतर्गत बुढ़ापे से जुड़ी बीमारियों को खास रूप से शामिल किया जाएगा।  70 वर्ष से अधिक के आयु की महिलाएं और पुरुषों को होने वाले विभिन्न रोगों का इलाज इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से किया जाएगा । वहीं कोशिश की जाएगी की विभिन्न प्रकार के हेल्थ पैकेजेस भी इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराए जा सके जहां बुजुर्ग समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप करवा और अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सके।

घर घर जाकर होगा pm जन आरोग्य योजना का पंजीकरण

अक्टूबर के माह में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में जन आरोग्य योजना के रूप में लॉन्च करेंगे । लॉन्च होते ही इस योजना के माध्यम से देश भर के 70 वर्ष और उससे अधिक के आयु के लोगों को योजना का लाभार्थी घोषित किया जाएगा और उनका पंजीकरण पूरा किया जाएगा । कहा जा रहा है कि इस संपूर्ण पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के अधिकारी और वॉलिंटियर्स को बुजुर्गों के घर भेजा जाएगा और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि अशक्त और बीमार बुजुर्ग घर बैठे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

बुजुर्गो को मिलेगी राहत और स्वास्थ्य लाभ

आयुष्मान भारत योजना जन आरोग्य मिशन के अंतर्गत शुरू किए जाने वाले इस पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत देशभर के सभी बुजुर्गों को बिना किसी सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के सम्मिलित किया जाएगा । उम्मीद की जा रही है के इस संपूर्ण योजना की वजह से 58 प्रतिशत महिलाएं और 54 प्रतिशत बुजुर्ग को सीधे तौर पर फायदा देखने का मिलेगा । हालांकि इस योजना को शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ही संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत फिलहाल कुछ ही क्षेत्र में पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ की गई है वहीं धीरे-धीरे इस योजना को पूरे देश में संचालित किया जाएगा और पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से देश भर के बुजुर्गों को जोड़ा जाएगा।

OTET Result 2024 Check Out at bseodisha.ac.in Odisha Teacher Eligibility Test Qualifying Marks, Score Card

PM Kisan 18th Installment Release Date 2024, Check Status of ₹2000/- Payment, Beneficiary List, pmkisan.gov.in

गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भी गर्भवती महिलाओं और 17 वर्ष तक के बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण का भी ध्यान रखा जाएगा । इसके लिए U win Portal भी लॉन्च किया जाएगा। यह पोर्टल देशभर की सभी महिलाओं और उनके नवजात बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड मेंटेन करेगा।  उम्मीद की जा रही है कि इस पोर्टल के माध्यम से भी नवीन प्रसूता माता और नवजात बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा और टीकाकरण बेहतर रूप से संचालित किया जाएगा।

निष्कर्ष: Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizen

कुल मिलाकर अक्टूबर माह में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन आरोग्य योजना लॉन्च करने वाले हैं जिसके माध्यम से देश भर के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को बिना किसी सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के शामिल किया जाएगा । वहीं गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए भी विशेष सुविधाओं को शामिल किया जाएगा । कुल मिलाकर यह नया कदम देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment