Star Dhan Vriddhi Scheme: बैंक ऑफ़ इंडिया ने शुरू की नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, मिलेगा उच्चतम ब्याज

Star Dhan Vriddhi Scheme: बात जब निवेश की होती है तो हम में से हर कोई एक ऐसी निवेश योजना में निवेश करना चाहता है जो जोखिम रहित हो  और साथ ही  जिसमें काफी बेहतर रिटर्न मिल सके।  यदि आप भी एक ऐसी योजना की तलाश कर रहे हैं जहां जोखिम रहित रिटर्न मिल सके तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है । अगर आप भी एक ऐसी Fixed Deposit Scheme ढूंढ रहे थे जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं तो पब्लिक सेक्टर के बैंक आफ इंडिया ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण Fixed Deposit Scheme लॉन्च की है जिसे Star Dhan Vriddhi Scheme से जाना जाता है। इस Fixed Deposit Scheme के अंतर्गत आम जोखिम रहित उच्च दर का ब्याज लाभ उठा सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का नाम है Bank of India Star Dhan Vriddhi Scheme इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत निवेशकों को जोखिम रहित निवेश योजनाओं में निवेश करने का मौका दिया जा रहा है। वहीं योजना के अंतर्गत उच्च दर का ब्याज भी उपलब्ध कराया जा रहा है शायद इसीलिए इस स्कीम का नाम भी Bank of India Star Dhan Vriddhi Scheme रखा गया है । इस स्कीम के अंतर्गत सामान्य ग्राहकों और सीनियर सिटीजन दोनों को ही समान दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। वही ब्याज भी साधारण नहीं बल्कि अन्य फिक्स डिपॉजिट स्कीम की तुलना में उच्चतम दर का ब्याज दिया जा रहा है जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि यह योजना निवेशकों में जल्द ही काफी मशहूर हो जाएगी।

देशभर की हर बैंक लगभग Fixed Deposit Scheme की सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। ऐसे में बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा BOI FD Scheme शुरू करने के पीछे बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्य उद्देश्य यही है कि ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं दी जा सके । ग्राहक बैंक ऑफ़ इंडिया की इस फिक्स्ड डिपॉजिट की में निवेश कर जोखिम रहित निवेश का लाभ उठा सके वही ज्यादा से ज्यादा ब्याज भी प्राप्त कर सके इसीलिए इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम BOI Star Dhan Vriddhi Scheme को बैंक आफ इंडिया द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है ।

कम क्रेडिट, कोई चिंता नहीं! भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्सनल लोन, सरल तरीका- गजब का ब्याज- Best Personal Loan

SSDI Payment Date September 2024: Check New Date, Eligibility, Contact Info & All

Kerala GDS Result 2024 (Out): Kerala GDS 2nd Merit List PDF, Circle Wise Download Link @indiapost.gov.in

BOI Star Dhan Vriddhi Scheme Interest Rate 2024

बैंक ऑफ इंडिया की इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की विशेषताओं की यदि चर्चा की जाए तो इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत सामान्य और सीनियर सिटीजंस को समान दर से ब्याज दिया जाएगा । वहीं इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत ग्राहक 3 करोड रुपए का निवेश कर सकता है । इसके अलावा इस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम के अंतर्गत कम अवधि में ही उच्चतर ब्याज ग्राहक को दिया जाता है । अर्थात स्कीम के अंतर्गत ग्राहक यदि 333 दिन के लिए डिपॉजिट करते हैं तो ग्राहक को 333 दिन के डिपॉजिट पर भी 7.5 फ़ीसदी ब्याज दिया जाता है। वहीं सीनियर सिटीजन को 333 दिन के  निवेश पर 7.75% का ब्याज मिलता है अर्थात सामान्य ब्याज से 0.50 फ़ीसदी ज़्यादा । इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को इस निवेश स्कीम में 7.90 फ़ीसदी का ब्याज दिया जाता है।

Bank of India Star Dhan Vriddhi Scheme ग्राहकों को काफी कम अवधि में ही उच्चतर का ब्याज उपलब्ध करा रही है।

  • बात करें यदि 7 दिन से लेकर 45 दिन की FD स्कीम की तो यह बैंक ग्राहकों को 3% ब्याज दर ऑफर कर रहा है ।
  •  वही 40 से 179 दिन की FD स्कीम पर 4.5 फ़ीसदी की ब्याज दर दी जा रही है।
  • 180 से दिन से लेकर एक साल की FD पर 6 फ़ीसदी ब्याज दर ,वही 333 दिन की FD पर  7.25 फीसदी ब्याज दर उपलब्ध कराई जा रही है।
  •  बात करें यदि 1 साल से लेकर 2 साल की FD स्कीम पर बैंक ऑफ़ इंडिया 6.80 फ़ीसदी ब्याज दे रहा है।
  • वहीं 2 से 3 साल की FD स्कीम पर 6.75% ब्याज उपलब्ध करा रहा है।
  • इसी के साथ 3 से 5 साल की एवरेज FD स्कीम पर या बैंक 6.5%  ब्याज
  •  और 5 साल से ऊपर के भी स्कीम पर 6 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।
  • कुल मिलाकर अन्य बैंक की तुलना में यह बैंक ज्यादा ब्याज दर उपलब्ध करा रहा है वही सुपर सीनियर सिटीजंस को हर योजना के अंतर्गत 0.50 फ़ीसदी अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

Unified Pension Scheme और 8th Pay Commission के तहत इतनी होगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और DA

India Post GDS Merit List 2024 Released [All Circles], Check out the GDS Result Date & Cut Off Marks Now

अन्य बैंक की तुलना में क्या है खास

कुल मिलाकर बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,इंडियन बैंक ,पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा इत्यादि बैंक की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी बेहतरीन ब्याज दर उपलब्ध करा रहा है। वही कम दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट लेने पर भी यह बैंक अच्छी खासी ब्याज दर दे रहा है। ऐसे में ढेर सारी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के इस दौर में बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्टार धन वृद्धि योजना लॉन्च कर ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन फीचर वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लांच कर दी है जिसके माध्यम से ग्राहक कम समय के निवेश से भी बेहतरीन ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं ।

निष्कर्ष: BOI Star Dhan Vriddhi Scheme

कुल मिलाकर वे सभी ग्राहक जो फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं और ज्यादा ब्याज दर प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया का यह स्टार धन वृद्धि प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। पाठकों से निवेदन है कि वह इस प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी बैंक आफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट अथवा निजी बैंक शाखा से प्राप्त करें और उसके पश्चात थी इस योजना के अंतर्गत निवेश शुरू करें।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment