CSC Digital Seva Kendra: जन सेवा केंद्र खोलना हुआ और भी आसान, आज ही आवेदन करें और कमाएं 50,000 रूपए महीना

CSC Digital Seva Kendra Kaise Khole: केंद्र सरकार भी ग्राहक सेवा केंद्र को प्रोत्साहित कर रही है जिसके लिए युवा लगातार आवेदन कर रहे हैं। ग्राहक सेवा केंद्र (CSC Digital Seva Kendra) के माध्यम से बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं को देकर आप अच्छा पैसा हर महीने कमा सकते हैं। ऐसी बहुत सारी योजनाएं हैं जिसमें केवल CSC Center – Digital Seva Kendra के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है, सरकार के बहुत सारे विभाग ऐसे हैं जो केवल Digital Seva Kendra को ही लोगों करने की अनुमति देते हैं।

ऐसे में यदि आप भी ग्राहक सेवा केंद्र CSC Digital Seva Kendra 2024 खोल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी सहायक होगा। जिसमें हम आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने (CSC Digital Seva Kendra Kaise Khole) के लिए आवश्यक पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए जरूरी उपकरण इत्यादि की सूचना देंगे। इसके बाद आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे और इसके माध्यम से पैसा कमा पाएंगे।

CSC Digital Seva Kendra Kaise Khole Overview

आर्टिकलग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले (CSC Digital Seva Kendra Kaise Khole)
संचालनइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा
CSC Center Kaise Khole के लिए योग्यता10th पास, 18 वर्ष , कंप्यूटर ज्ञान, TEC प्रमाणपत्र
दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, पते का प्रमाण, बैंक पासबुक, फोटो
जरूरी उपकरणआर्टिकल में देखें
जरूरी CertificateTEC Certificate
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) कोर्स के लिए आवेदनwww.cscentrepreneur.in
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://digitalseva.csc.gov.in/

लड़के हर महीने पाएं 10,000 रूपए, बस भरें ये छोटा सा फॉर्म – Ladla Bhai Yojana 2024 Form

SSC GD Recruitment 2025 नोटिफिकेशन PDF, रिक्त पद 50000+,आवेदन डेट 27 अगस्त से 5 अक्टूबर तक

CSC Digital Seva Kendra Kaise Khole: ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले

CSC Center – Digital Seva Kendra जिसे csc portal के माध्यम से संचालित किया जाता है भारत सरकार द्वारा संचालित एक योजना है। इसके माध्यम से कंप्यूटर का प्रयोग करके ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जाती हैं। भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगभग हर जगह CSC Center – Digital Seva Kendra बहुत प्रचलित हो रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी ग्राहक सेवा केंद्र की बहुत ज्यादा मांग है। यहां आप ग्राहक को बहुत सारी ऑनलाइन सेवाएं जैसे पहचान पत्र के लिए आवेदन करना, आधार कार्ड के लिए आवेदन करना, पासपोर्ट के लिए आवेदन करना, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना, सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन इत्यादि सेवाएं दे सकते हैं। इतना ही नहीं ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, FD खुलवाना, इंश्योरेंस के लिए आवेदन करना जैसे फाइनेंशियल काम भी आप CSC Digital Seva Kendra से कर सकते हैं।

इसके बदले कंपनी भी आपको कमीशन देती है और आप ग्राहक से भी सेवा के बदले पैसा चार्ज करते हैं। तो यदि आपने भी ग्राहक सेवा केंद्र (customer service center) खोलकर पैसा कमाने का मन बना लिया है तो सबसे पहले आपको Digital Seva Kendra खोलने के लिए आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा जिसकी सूचना हम आपको अगले भाग में दे रहे हैं। 

|New| Ayushman Card Suchi Check: आयुष्मान कार्ड नयी लिस्ट जारी, 5 लाख का फ्री इलाज, नए तरीके से करें अपना नाम चेक

Free Mobile Yojana 2024: मिलने लगे फ्री मोबाइल फ़ोन, बस ये पात्रता और दस्तावेज रखे तैयार – Apply Now

Digital Seva Kendra खोलने के लिए पात्रता

  • भारत का कोई भी नागरिक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए (Open CSC Center) आवेदन कर सकता है। 
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तभी उसका आवेदन स्वीकार होगा। 
  • आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास कर रखी हो।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर का बेसिक डिप्लोमा होना चाहिए 
  • इसके अतिरिक्त ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा आवेदन करने वाले व्यक्तियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जाती है जिसके लिए आपको ऑनलाइन परीक्षा में भी भाग लेना होगा। परीक्षा में पास होने के बाद ही आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए अनुमति दी जाएगी। 

Required to Apply for CSC Digital Seva Kendra Online

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से पले आपके पास निम्नलिखित सामग्री होनी चाहिए जिसका सर्वेक्षण करने के बाद ही विभाग द्वारा आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के अनुमति (Permission to open customer service center) दी जाएगी: 

  • लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। जिसमें न्यूनतम 4GB रैम होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए 
  • ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आपके पास एक दुकान या केंद्र होना चाहिए जहां लगभग तीन से चार लोग बैठ सकें और सेवाओं के लिए आवेदन कर सकें। 
  • आवेदक के पास एक अच्छा फर्नीर होना चाहिए जिसमें लैपटॉप या कंप्यूटर की डैक्स, 5 से 6 कुर्सियां, पंखा, बिजली पानी की सुविधा इत्यादि होनी चाहिए। 

UP Scholarship Status 2024-25: छात्रों का पैसा इस तारीख आएगा खाते में, प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पेमेंट स्तिथि ऐसे चेक करें

PM Suryoday Yojana 2024: 5 मिनट में करें अप्लाई, आज ही मिलेगा मुफ्त सोलर पैनल, बिजली बिल से छुट्टी

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया – CSC Digital Seva Kendra Kaise Khole

CSC Digital Seva Kendra Kholne के लिए आपको तीन चरण पूरे करने होंगे जो इस प्रकार हैं: 

पहला चरण: Online Apply to Open CSC Center- Digital Seva Kendra

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ग्राहक सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें। https://digitalseva.csc.gov.in/ 
AD 4nXeGxaEP9DrqCQoDW0FTS0 uhSfhG35kzTCc4z xtPHaH
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको वेबसाइट पर नीचे की तरफ आना है और connect सेक्शन के अंदर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है
AD 4nXcX hA tYvWsJEIE 7jaNiE WFNO1pemvg6S5TCEyAZVWstTMCC fwXZ
  • इस प्रकार आप दोबारा नहीं भेजना पहुंच जाएंगे जहां आपको TEC Certificate के लिंक पर क्लिक करना है 
  • अब यहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियां लिखकर ऑनलाइन आवेदन करना है 
  • आवेदन करते समय आपको लगभग ₹1500 के आसपास ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी 

दूसरा चरण- Login for Online training to Open CSC

  • दूसरे चरण में आपको लोगिन करने के बाद और फीस जमा करने के बाद ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें आपको वीडियो देखकर सभी जानकारियां पढ़नी हैं और उनको समझना है। 
  • इसके पश्चात आपकी ऑनलाइन परीक्षा निर्धारित की जाएगी जिसमें आपको न्यूनतम अंक से अधिक प्राप्त करने होंगे 

जैसे ही आप अधिक अंक प्राप्त कर लेंगे और यह परीक्षा पास कर लेंगे, आपको विभाग द्वारा TEC NUMBER नंबर दिया जाएगा जिसे आपको लिख लेना है। 

तीसरा चरण – VLC login

  • इसके बाद आपको पुनः अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और VLC login के लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको User ID के अंदर tec नंबर लिखना होगा और वेबसाइट पर दिए गया कोड लिखकर सबमिट करना है 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर विभाग द्वारा OTP भेजा जाएगा जिससे आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा 
  • वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद आपको दोबारा से एक Form के अंदर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां लिखनी है और लोगिन करने के लिए यूजर आईडी तथा पासवर्ड बनाना है। 

एक बार आप यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेते हैं तो आप पूरा वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें और आपका ग्राहक सेवा केंद्र शुरू हो जाएगा। 

aiuweb

Leave a Comment