ख़ुशख़बरी! इस दिन आएगी खाते में महँगाई भत्ते की पहली किस्त, साथ ही 8 माह के DA एरियर का भुगतान

DA 1st Kist Date: मध्य प्रदेश के 7 लाख राज्य कर्मचारियों के हित में जल्द ही राज्य सरकार महत्वपूर्ण घोषणा करने वाली है। राज्य सरकार ने हाल ही में मध्य प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा कर दिया है। इस इजाफे के होते ही राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% पर पहूँच जाएगा। राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% पर पहुँचते ही कर्मचारियों को सीधे तौर पर वेतन में बड़ा फायदा देखने को मिलेगा।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा करीबन 7 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय पारित किया जा चुका है। इस निर्णय के पारित होते ही बढ़ोतरी लागू की जा चुकी है  जिसके अंतर्गत अब सितंबर के माह से बढ़े हुए महँगाई भत्ते को कर्मचारियों के वेतन में जोड़कर भेजा जाएगा। जिसके अंतर्गत मॅहगाई भत्ते की पहली किस्त जल्द ही कर्मचारियों के खाते में भेजी जाएगी।

8 माह के DA एरियर का होगा भुगतान

जैसा कि हमने आपको बताया मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्यकर्मियों के महँगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी जा चुकी है और अब जनवरी से अगस्त तक के महँगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों के खाते में किया जाएगा। लगभग 8 माह के एरियर का भुगतान कर्मचारियों को तीन किस्तों में खाते में भेजा जाएगा जिसकी पहली किस्त जल्द ही कर्मचारियों को पहुँचाई जाएगी।

मध्यप्रदेश के करीबन 7.5 लाख कर्मचारियों को अब अगस्त में DA की पहली किस्त प्राप्त होगी । हालहि में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री CM मोहन यादव जी ने इस मामले में महत्त्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं और राज्य के वित्त विभाग को निर्देश दे दिए हैं कि MP राज्यकर्मियों को उनके 8 माह के DA एरियर का पैसा तीन किस्तों में वर्ष 2024 के भीतर मिल जाना चाहिए। इस बारे में राज्यसरकार की कैबिनेट मीटिंग गठित की जा चुकी है और प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है।

जनवरी से अगस्त तक के बकाए का भुगतान 3 किस्तों में

महँगाई भत्ते में 4% की वृद्धि के बाद अब कर्मचारियों का भत्ता 50% पर पहूँच गया है जिसका सीधा लाभ उन्हें उनके वेतन में देखने को मिलेगा। 46% से 50% तक बढ़ चुका यह महंगाई भत्ता मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को 8000 रुपये तक का मासिक इज़ाफ़ा देगा। वहीं पिछले 8 माह के एरियर का भुगतान भी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को निश्चित रूप से बेहतर करेगा।

IRS Tax Refund Delay Update 2024: Check IRS Status & Reasons

DA Hike Sep 2024: सितंबर में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, 50 हजार तक बढ़ सकती है सैलरी

Social Security Payments August 2024: Check SSI, SSDI, VA Amount and Dates

जानकारी के लिए बता दें मध्यप्रदेश के राज्य कर्मचारी काफी लंबे समय से DA में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे परंतु चुनावी माहौल और आचार संहिता के प्रभाव और MP में मुख्यमंत्री के बदल जाने के चलते इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नही लिया जा सका। परन्तु आखिरकार AICPI के जून तक के आंकड़े देखने के बाद MP सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महँगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय ले लिया और DA 46% से 50% कर दिया । वहीं इस DA को जनवरी से प्रभावी माना जाएगा और सितंबर के माह में कर्मचारियों के खाते में नई दर से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ जनवरी ,फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई ,जून ,जुलाई और अगस्त का DA एरियर भी कर्मचारियों को चुकाया जाएगा हालांकि यह भुगतान तीन किस्तों में होगा।

कर्मचारियों को मिलेगी महँगाई से राहत

कुल मिलाकर मध्यप्रदेश सरकार कर्मचारियों को 4% तक बढा हुआ DA एक साथ देने वाली है जिसकी पहली किस्त कर्मचारियों के खाते में जल्द ही भेज दी जाएगी। ऐसे में सरकार की तरफ से मिलने वाली इस सहायता की वजह से कर्मचारियों पर महँगाई का बोझ कम हो सकेगा और DA भुगतान की पहली किस्त मिलने की वजह से कर्मचारी परिवार के साथ हर्षोल्लास से रह सकेंगे।

AICTE Free Laptop Scheme 2024: सभी छात्रों को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप, भरे फ्री लैपटॉप फॉर्म ऑनलाइन

$2000 Stimulus Checks August 2024: Check Eligibility & Payment Schedule

निष्कर्ष: DA 1st Kist Date

वही आने वाले समय मे 8 महिने के इस DA एरियर की अन्य दो किस्तों का भुगतान भी कर दिया जायेगा जिससे भविष्य में भी कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिल सकेगी। कुल मिलाकर MP राज्य सरकार का यह निर्णय कर्मचारियों के लिए काफी हितकारी साबित होने वाला है जिससे निश्चय ही कर्मचारियों को काफी हद तक अतिरिक्त राहत मिल सकेगी। प्रत्येक कर्मचारी के खाते में DA एरियर के भुगतान की क़िस्त वहीं सितंबर माह से 4% तक बढ़ा हुआ वेतन कर्मचारियों को निश्चित ही आर्थिक सबलता देगा।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment