GDS New Merit List 2024: जारी हुई नई मेरिट लिस्ट, इतने कम नंबर में भी हुआ सिलेक्शन

GDS New Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा कुछ समय पहले ही India Post GDS Recruitment 2024 के अंतर्गत नियुक्ति प्रक्रिया गठित की गई थी जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकारे गए थे। करीबन 42,228 पदभर्ती हेतु स्वीकार किए गए आवेदनों  के सत्यापन और शॉर्ट लिस्टिंग का काम पूरा हो चुका है और शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की इंडिया पोस्ट द्वारा कुछ समय पहले ही GDS New Merit List 2024 जारी की गई थी । वे सभी उम्मीदवार जो इस प्रथम लिस्ट में सम्मिलित होने से चूक गए हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दे की India Post Office GDS Recruitment 2024 हेतु द्वितीय मेरिट लिस्ट जल्दी जारी की जाने वाली है। उम्मीदवार सितंबर के दूसरे सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर indiapostgds.online.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से GDS New Merit List 2024 देख सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया भारतीय डाक विभाग के द्वारा इंडिया पोस्ट GDS के पदों पर नियुक्तियां गठित की जा रही है। करीबन 42,228 पदों को भरने के लिए भारतीय डाक विभाग एक नियुक्ति प्रक्रिया गठित कर रहा है जिसके माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जा चुके हैं और आवेदकों के आवेदनों को चरण दर चरण शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है।  देशभर से प्राप्त किये गए आवेदनों के अंतर्गत 23 राज्यों में से 12 राज्यों की मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है और जल्द ही अन्य 11 राज्यों की मेरिट सूची और द्वितीय मेरिट सूची भी अपलोड कर दी जाएगी।

GDS New Merit List 2024

वे सभी उम्मीदवार जो कर्नाटक ,केरल ,महाराष्ट्र ,उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु ,तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और इंडिया पोस्ट के अंतर्गत GDS Bharti 2024 हेतु आवेदन कर चुके हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दे कि इन 12 राज्यों की प्रथम मेरिट लिस्ट अधिकारी वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है और जल्द ही इन राज्यों की दूसरी मेरिट सूची (India Post GDS New Merit List 2024) भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

इसके अलावा अन्य 11 राज्यों की मेरिट सूची भी जल्दी अपलोड की जाएगी । उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी विवरण दर्ज करने के पश्चात अपने मेरिट सूची में अपना नाम देखें और जल्द से जल्द सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Second merit list of GDS Vacancy 2024 released

जैसा कि हमने आपको बताया इंडिया पोस्ट विभाग द्वारा जल्द ही GDS नियुक्ति 2024 की दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।  यह मेरिट सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह तक अपलोड कर दी जाएगी । उम्मीदवार इस मेरिट सूची को देखने के पश्चात नजदीकी डिविजनल हेड  के पास अपने दस्तावेज ले जा सकते हैं एवं सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । जानकारी के लिए बता दें सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात ही उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नियुक्त किया जाएगा ।

वे सभी उम्मीदवार जो पहली मेरिट लिस्ट में सम्मिलित किया जा चुके हैं उन सभी की सत्यापन प्रक्रिया 3 सितंबर 2024 तक पूरी हो चुकी है। पहली लिस्ट के उम्मीदवारों का सिलेक्शन भी किया जा चुका है और अब जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी और दूसरी लिस्ट के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया गठित कर सिलेक्शन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

Flipkart Big Billion Days Sale 2024: ऑफर्स की भरमार! सबसे सस्ती सेल- मिल रहा 90% तक का डिस्काउंट, 30 सितंबर से शुरू

Canada Revamps Express Entry: Canadian Experience Class (CEC) and Provincial Nominee Program (PNP) draws dominate after hiatus

इंडिया पोस्ट विभाग द्वारा करीबन 42,228 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति की जानी है। अधिक मात्रा में नियुक्ति संख्या होने की वजह से इंडिया पोस्ट समय-समय पर अलग-अलग मेरिट सूची जारी करेगा । वही अलग-अलग राज्यों की मेरिट सूची भी राज्यवार जारी की जाएगी जिसके अंतर्गत उम्मीदवार अपने राज्य के आधार पर मेरिट सूची जांच सकते हैं और डिविजनल हेड के पास जाकर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

GDS New Merit List 2024 जारी होने के पश्चात क्या करना होगा

जानकारी के लिए बता दें इंडिया पोस्ट विभाग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर GDS 2nd Merit List 2024 जारी करने वाला है। GDS द्वितीय मेरिट सूची जारी होने के पश्चात उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज डिविजनल हेड के पास जाकर सत्यापित करने होंगे।  उम्मीदवार को पहचान प्रमाण पत्र ,उम्मीदवार के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज ,उम्मीदवार  की स्व सत्यापित संपूर्ण दस्तावेजों की दो फोटो कॉपी, इसके साथ ही ओरिजिनल फोटो लेकर उम्मीदवार को डिविजनल हेड  के समक्ष उपस्थित होना होगा और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।  इस सत्यापन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा और सारी जानकारी सही पाई जाने पर उम्मीदवार का GDS के पद पर सिलेक्शन किया जाएगा।

India post GDS 2024 2nd Merit List देखने का तरीका

इंडिया पोस्ट द्वारा जल्द ही आधिकारीक वेबसाइट पर ग्रामीण डाक सेवक नियुक्ति हेतु दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । दूसरी मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को  indiapost gdsonline.gov.in पर जाना होगा ।
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को कैंडीडेट्स कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  कैंडिडेट कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपने राज्य का चयन करना होगा ।
  • राज्य का चयन करने के बाद उम्मीदवार को अपने डिवीजन सर्किल का चयन करना होगा।
  •  डिविजनल सर्किल का चयन करने के बाद उम्मीदवार को उस डिवीजन के अंतर्गत शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट की सूची दिखाई देती है।
  •  उम्मीदवार को इस सूची को डाउनलोड करना होगा ।
  • इस प्रकार उम्मीदवार इंडिया पोस्ट द्वारा GDS के पदों पर नियुक्ति हेतु जारी की गई दूसरी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकता है।

FCI Vacancy 2024 Online Apply [15465 Posts]: भारतीय खाद्य निगम ने जारी की भर्ती, यहां से भरें फॉर्म , सैलरी 70000 रुपये

SSC GD 2025 Notification (Out): नयी भर्ती जारी, 39481 रिक्तियां, भरें ऑनलाइन फॉर्म, अंतिम तिथि 5 अक्टूबर, इन भाषाओं में होगी परीक्षा

निष्कर्ष: GDS New Merit List 2024

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो इंडिया पोस्ट के अंतर्गत GDS 2024 के पदों पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं और बेसब्री से दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं वह सब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर india post gds merit list 2024 में अपना नाम देख सकते हैं।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment