IGNOU Assignment Submission Date: नोटिस जारी! असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

IGNOU Assignment Submission Date: IGNOU अर्थात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने  ODL, online program ,goal, EVBB जैसे कार्यक्रमों में अध्ययनरत अभ्यर्थियों के लिए दिसंबर 2024 की Term and Examination TEE  की असाइनमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढा दी है। वे सभी अभ्यर्थी जो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की दिसंबर 2024 की Term and Examination में शामिल होने वाले हैं वह अब अपने असाइनमेंट की हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट कॉपी 31 अक्टूबर 2024 तक जमा (IGNOU Assignment Submission Date) कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में टर्म एंड एग्जामिनेशन की असाइनमेंट को सबमिट करने की तिथि को आगे बढ़ाने के साथ-साथ जुलाई 2025 के नए सत्र के अंतर्गत ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग और अन्य ऑनलाइन कार्यक्रमों में दाखिला के लिए भी आवेदन तिथि (IGNOU Assignment Submission Date) को बढ़ा दिया गया है । पहले इन कार्यक्रमों में दाखिला की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई थी जिसे अब 15 अक्टूबर 2024 तक आगे बढ़ा दिया गया है। वह सभी छात्र जो इस सत्र में आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र पूरी कर सकते हैं।

IGNOU Assignment Submission Date
IGNOU Assignment Submission Date

IGNOU Assignment Submission Date

 वे सभी छात्र जो Indira Gandhi Open University में टर्म एंड एग्जामिनेशन के अंतर्गत Assignment सबमिट करने वाले हैं वह सभी 31 अक्टूबर 2024 तक असाइनमेंट सबमिट कर सकते हैं। असाइनमेंट सबमिट करने के लिए छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं । छात्र अपने अध्ययन केंद्र या क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर इस बारे में संपूर्ण विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं।

Procedure for submitting assignments in offline mode

 छात्र असाइनमेंट जमा करने के लिए ऑफलाइन तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से असाइनमेंट जमा करने के लिए छात्र निम्नलिखित दिशा निर्देश का उपयोग कर सकते हैं

  • सबसे पहले छात्र को अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र का पता लगाना होगा।
  • अध्ययन केंद्र  का पता लगाने के पश्चात छात्रों को यह पता लगाना होगा कि केंद्र में आने जाने के कौन से दिन निर्धारित किए गए हैं और केंद्र का समय क्या है ?
  • इसके पश्चात छात्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र अपने असाइनमेंट की फोटोकॉपी निश्चित रूप से अपने पास रखें।
  • इसके पश्चात छात्र को अपने केंद्र प्रभारी से मिलकर असाइनमेंट जमा करना होगा।
  •  वही असाइनमेंट जमा करने के पश्चात छात्रों को केंद्र प्रभारी से असाइनमेंट सबमिशन पर्ची प्राप्त करनी होगी ताकि छात्र असाइनमेंट स्थिति को ट्रैक कर सके।

Procedure for submission of assignments in online mode

इग्नू में अध्यनरत छात्र ऑनलाइन मोड में भी असाइनमेंट जमा कर सकते हैं । ऑनलाइन मोड में असाइनमेंट जमा करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया इस्तेमाल करनी होगी

  •  सबसे पहले छात्र को इग्नू की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट पर जाने के पश्चात छात्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि असाइनमेंट का प्रत्येक पेज़ सुनिश्चित तरीके से स्कैन किया गया हो ।
  • स्कैन की क्वालिटी चेक करने के पश्चात छात्र को इन असाइनमेंट के पीडीएफ बना लेने होंगे।
  •  इसके बाद अलग अलग विषय के अलग PDF  की व्यवस्था छात्र को करनी होगी।
  • PDF बनाने के पश्चात छात्र को अपने नामांकन संख्या, ईमेल आईडी इत्यादि सही ढंग से दर्ज करने होंगे।
  •  सारी जरूरी जानकारी चेक करने के पश्चात छात्र को अपनी असाइनमेंट अपलोड करनी होगी।
  • अपनी असाइनमेंट अपलोड करने के बाद छात्र को ट्रैकिंग आईडी जेनरेट करनी होगी ताकि आने वाले समय में छात्र असाइनमेंट की स्थिति ट्रैक कर सके।

Ignou Assignment Update Status 2024

इग्नू असाइनमेंट स्टेटस जाँचने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरणों प्रक्रिया इस्तेमाल करनी होगी

  •  सबसे पहले छात्र को इग्नू की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर छात्र को अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा ।
  • अकाउंट में लोगिन करने के बाद छात्र को Assignment Submission Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • असाइनमेंट सबमिशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करते ही असाइनमेंट सबमिशन स्टेटस आ जाता है यहां छात्र यह पता कर सकता है कि इग्नू को आपका असाइनमेंट प्राप्त हुआ है? प्राप्त नहीं हुआ अथवा प्राप्त होने के पश्चात वह अभी  प्रक्रिया में है।

इग्नू असाइनमेंट अंक और परिणाम किस प्रकार जांचे?

IGNOU में असाइनमेंट सबमिट करने की बाद छात्र अपने अंक और परिणाम जांच सकते हैं जिसके लिए छात्र को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा ।

  • सबसे पहले छात्रों को इग्नू की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
  •  अकाउंट में लॉगिन करने के बाद छात्र को अपने एडमिशन स्टेटस पेज पर ग्रेड कार्ड खोजना होगा।
  •  ग्रेड कार्ड खोजने के पश्चात छात्र को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार ग्रेड कार्ड पर क्लिक करते ही छात्र कोअसाइनमेंट में प्राप्त हुए अंकों का विवरण पता चलता है और छात्र असाइनमेंट में मिले अंक और समग्र परिणाम भी जांच सकते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी छात्र जो IGNOU के विभिन्न ऑनलाइन प्रोग्राम में दिसंबर के टर्म एंड एग्जामिनेशन में शामिल होने वाले हैं वह अपनी असाइनमेंट 31 अक्टूबर 2024 तक सबमिट कर सकते हैं । वही असाइनमेंट सबमिट करने के बाद अपनी स्थिति और अंक का विवरण भी आधिकारीक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment