India Post GDS Document Verification: भारतीय डाक विभाग द्वारा कुछ समय पहले ही करीबन 44228 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इन नियुक्तियों के लिए देशभर से आवेदन प्रक्रियाएं पूरी की गई थी। इसके पश्चात अब भारतीय डाक विभाग इन पदों पर नियुक्ति हेतु India Post GDS Merit List 2024 जारी कर चुका है। अब तक इस पद पर नियुक्ति के लिए कुल 5 Merit List जारी की जा चुकी है। जानकारी के लिए बता दें हाल ही में 5 दिसंबर 2024 को भारतीय डाक विभाग द्वारा India Post GDS 5th Merit List 2024 भी जारी की जा चुकी है जिसका संपूर्ण विवरण india post gds की आधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जैसा कि हमने आपको बताया की भारतीय डाक विभाग द्वारा GDS के करीबन 44228 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गठित की जा रही है जिसके अंतर्गत India Post GDS की साड़ी Merit List अब जारी की जा चुकी हैं। India Post GDS 5th merit list के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों का नाम सम्मिलित किया गया है उन्हें जल्द ही दी गयी तारिक को तक अपने क्षेत्र के डाक सर्किल हेड से मिलकर दस्तावेज सत्यापन (India Post GDS Document Verification 2024) प्रक्रिया पूरी करनी होगी इसके बाद ही उम्मीदवार की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
India Post GDS Document Verification
वे सभी उम्मीदवार जिनका नाम इस India Post GDS 5th merit list 2024 में जारी किया गया है उन सभी के लिए आवश्यक है कि वह अपने मेरिट सूची की डाउनलोड प्रति अपने सभी सत्यापित दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी, संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी लेकर अपने क्षेत्र के डाक सर्किल हेड से सत्यापन प्रक्रिया पूरी करवायें। इस India Post GDS Document Verification के अंतर्गत उम्मीदवारों के शैक्षणिक दस्तावेजों और व्यक्तिगत दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा और तत्पश्चात उन्हें इस GDS के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
Canada $430 One-Time Rent Relief Payment December 2024: Who is Eligible to How to Claim?
इंडिया पोस्ट GDS की Indian Post GDS Fifth merit list 2024 में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है, उन्हें अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रति और स्व सत्यापित दस्तावेजों के दो सेट सत्यापन के लिए साथ में रखने होंगे। इन दस्तावेजों के अंतर्गत उम्मीदवार को आधार कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र ,इंडिया पोस्ट जीडीएस की मेरिट सूची की डाउनलोडेड प्रति ,अपने संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज, 10 वीं की मार्कशीट जैसे दस्तावेज अपने पास रखने होंगे।
Indian Post GDS 5th Merit List 2024
Indian Post GDS 5th Merit List 2024 भी अब जारी की जा चुकी है। अर्थात अब भी इस नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Indian Post GDS Merit List भारतीय डाक विभाग द्वारा आधिकारीक वेबसाइट पर जारी नहीं की जाएगी। भारतीय डाक विभाग द्वारा यह पांचवी मेरिट लिस्ट 5 दिसंबर को जारी की जा चुकी है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे यह मेरिट लिस्ट भी राज्यवार रूप से जारी की गयी है ताकि उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य के अनुसार मेरिट लिस्ट देख सके।
How to Download Indian Post GDS Merit List?
इंडिया पोस्ट GDS द्वारा अब पांचवी मेरिट सूची भी आधिकारीक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। Indian Post GDS Fifth Merit List 2024 में नाम देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया इस्तेमाल करनी होगी।
- सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय डाक विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को Indian Post GDS Recruitment 2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को Indian Post GDS 5th Merit List Link दिखाई देगा जहां उम्मीदवार को क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपने पंजीकरण नंबर या रोल नंबर के आधार पर अपना परिणाम देखना होगा।
$800 Stimulus Checks Coming-Is it Real? Eligibility, Payment Schedule, All Details
$2000 Thanksgiving Stimulus Check 2024: Criteria to Claim Process – Is it True?
निष्कर्ष :-
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जिनका नाम Indian Post GDS 5th Merit List में सम्मिलित किया जा चुका है वे अपने क्षेत्रीय डाक सर्कल हेड से मिलकर दस्तावेज सत्यापन करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।
FAQ’s: Indian Post GDS Document Verification
Indian Post GDS 5th मेरिट लिस्ट कब जारी की गयी थी?
पांचवी मेरिट सूची 5 दिसंबर को जारी की जा चुकी है।
Indian Post GDS Document Verification की तिथि क्या है?
इसकी जानकारी जल्द ही अधिकारियों द्वारा जारी की जाएगी।
India Post GDS Merit List डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
https://indiapostgdsonline.gov.in/.