Indian Post Payment Bank Recruitment 2024: बिना परीक्षा भर्ती, सैलरी ₹30000 महीना, Apply Now [Link]- अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024

Indian Post Payment Bank Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली एक पब्लिक लिमिटेड बैंक है जिसके माध्यम से पोस्ट ऑफिस में बैंक खातों का संचालन किया जाता है।  इस प्रक्रिया के माध्यम से नागरिक पोस्ट ऑफिस में अपने खातों का संचालन कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार के डिपॉजिट और निकासी सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 

इसी क्रम में हाल ही में India Post Payment Bank द्वारा करीबन 344 कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए नियुक्तियां गठित की जाने वाली है। जिसका संपूर्ण विवरण इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है । वे सभी उम्मीदवार जो India Post Payment Bank में कार्यकारी पद पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं वह पात्रता मापदंड समेत सभी जरूरी विवरण जाँचने के पश्चात 31 अक्टूबर 2024 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Indian Post Payment Bank Recruitment 2024

Indian Post Payment Bank Recruitment 2024

जैसा कि हमने आपको बताया India Post Payment Bank के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक की नियुक्ति के लिए 344 कार्यकारी पदों पर भर्तियां गठित की जाने वाली है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया (Indian Post Payment Bank Recruitment Apply Online 2024) आरंभ हो चुकी है। 

11 अक्टूबर 2024 से आवेदन लिंक को सक्रिय कर दिया गया है और आवेदन की (Indian Post Payment Bank Recruitment 2024 Last Date)अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।  वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं वह India Post Payment Bank की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर पात्रता मापदंड आवेदनशुल्क, चयन प्रक्रिया इत्यादि विवरण जांच कर India Post Payment Bank Recruitment Application Form 2024 भर सकते हैं।

UP ANM नई भर्ती नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू, 27 नवंबर 2024 अंतिम तिथि

IBPS Clerk Mains Cut Off 2024 (Expected), Sectional Cut Off Subject Wise-State Wise-Category Wise

IPPB Recruitment 2024 Important Date

 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा निकाली गई इस IPPB Recruitment 2024 प्रक्रिया के अंतर्गत महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार से निर्धारित की गई है

  • अधिसूचना जारी : 11 अक्टूबर 2024
  •  आवेदन प्रक्रिया शुरू  : 11 अक्टूबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2024
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि : 4 नवंबर 2024
  • आवेदन फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 15 नवंबर 2024
  • आवेदन में संशोधन की तिथि : जल्द सूचित किया जाएगा
  • एडमिट कार्ड  :जल्दी सूची दिया जाएगा
  • लिखित परीक्षा : जल्द सूचित किया जाएगा
  • परिणाम : जल्द सूचित किया जाएगा

India Post Payments Bank Vacancy 2024

 राज्यरिक्ति
अंडमान निकोबार1
आंध्रप्रदेश8
अरुणाचल प्रदेश5
असम16
बिहार20
चंडीगढ़2
छत्तीसगढ़15
दादरा एवं नगर हवेली1
दिल्ली6
गोवा1
गुजरात29
हरयाणा10
हिमाचल प्रदेश10
जम्मू कश्मीर04
झारखंड14
कर्नाटक20
केरल04
लद्दाख1
 लक्षद्वीप1
मध्यप्रदेश20
महाराष्ट्र19
मणिपुर6
मेघालय4
मिजोरम3
नागालैंड3
ओडिशा11
पॉन्डिचेरी1
पंजाब10
राजस्थान17
सिक्किम1
तमिलनाडु13
तेलंगाना15
त्रिपुरा4
उत्तरप्रदेश36
पश्चिम बंगाल13
कुल344
  
  

IPPB Recruitment Eligibility 2024

India Post Payment Bank द्वारा निकाली गई कार्यकारी अधिकारियों के पद पर IPPB Vacancy हेतु निम्नलिखित रूप से पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं । उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वह आवेदन पत्र भरने से पहले इन सभी तथ्यों को जांचे और उसके पाश्चात ही आवेदन करें

आयु सीमा

  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी आवश्यक है।
  •  इसके अलावा विशेष वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी जो न्यूनतम 5 वर्ष से अधिकतम 15 वर्ष की हो सकती है।

 शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से न्यूनतम ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार रेगुलर या डिस्टेंट लर्निंग माध्यम से भी ग्रेजुएट हो सकता है।

UGC NET Result 2024 Live – Direct link to Download Scorecard at ugcnet.nta.ac.in

IDP IELTS Scholarship [30 Lakh] Apply Now Online Link, Deadline is November 30, 2024

IPPB Executive Recruitment 2024 Pay Scale

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा वर्ष 2024 के अंतर्गत निकाली गई कार्यकारी पद पर भर्तियों हेतु वेतनमान इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

  •  इन पदों पर नियुक्त किए जाने वाले उम्मीदवारों को ₹30000 मूल वेतन दिया जाएगा ।
  • वही सरकारी मानको के अनुसार अन्य जरूरी भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

India Post Payment Bank Recruitment 2024 Application Fee

 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत कार्यकारी के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 750 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा ।
  • यह आवेदन शुल्क  उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा और यह शुल्क  किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

India Post Payments Bank Recruitment Application Process

India Post Payments Bank के अंतर्गत कार्यकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को Career के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को Executive Recruitment 2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को IPPB Executive Registration 2024 प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा ।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदक  को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदक को सबमिट  के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

निष्कर्ष

 इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा निकाली गई कार्यकारी के पद पर भर्ती  प्रक्रिया में सम्मिलित होना चाहते हैं वह 31 अक्टूबर 2024 से पहले आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं . इस बारे में विस्तृत में प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अधिकारी वेबसाइट पर वीज़िट  करें  और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment