IPL के मुकाबले की शुरुआत 22 मार्च 2025 को धमाकेदर तरीके से हो चुकी है और इसी क्रम में 23 मार्च 2025 के दिन आईपीएल के दीवानों को पहला डबल हेडर देखने के लिए मिलेगा। यह 2025 के सीजन का दूसरा और तीसरा मैच होने वाला है जिसमें दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच होगा वहीं तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल मैच की धमाकेदार शुरुआत में ही दोनो रोमांचक टीमों के बीच टक्कर और स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए आईपीएल फैंस काफी बेसब्र दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इन शानदार मुकाबलों और उनके मुख्य आकर्षण की वजह से IPL फैंस में उत्सुकता भी बढ़ गई है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

23 मार्च 2025 रविवार के दिन होने वाले मैच का विवरण
23 मार्च 2025 रविवार के दिन आईपीएल सीरीज का दूसरा मैच और आईपीएल का पहला डे मैच खेला जाएगा। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में आईपीएल फैन्स को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच रोमांचक मुकाबले देखने के लिए मिलेगा। बता दे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन की उप विजेता थी जिसके चलते इस बार भी उम्मीद की जा रही है की सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में जरूर विशेष प्रदर्शन करेगी। वहीं इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के पास नए कप्तान और मजबूत बल्लेबाजी का क्रम मौजूद है।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसंग की कप्तानी में अपनी स्पिन गेंदबाजी का आक्रामक रूप दिखाने वाली है,जो कि इस टीम का मुख्य आकर्षण भी है। अब देखना यह होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज राजस्थान रॉयल के स्पिनर को किस प्रकार टक्कर देते हैं? हालांकि इस बार दोनों टीम में युवा प्रतिभा अनुभवी खिलाड़ियों का मिला-जुला मिश्रण है जो की मैच को और ज्यादा रोमांचक बनाने वाला है।
IPL सीरीज़ 2025 का तीसरा मुकाबला
23 मार्च 2025 आईपीएल मैच का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यह मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 7:30 बजे शाम को शुरू होगा। आईपीएल का यह मैच आईपीएल की दो सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच में दोनों टीम पांच-पांच बार के आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं। ऐसे में यह मैच अपने आप में सबसे दिलचस्प मैच होने वाला है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भारी रणनीति के साथ उतरेगी वहीं मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच का यह मैच अनुभवी स्पिनर और मजबूत बल्लेबाजों का मैच होगा जहां प्लेयर्स का आपस में टकराना देखने लायक आकर्षण होने वाला है। इस खेल में देखना यह होगा की हार्दिक पांड्या किस प्रकार कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ खेलते हैं और फैन्स यह देखना चाहते हैं कि आखिर दोनों में से जीत किसकी होगी? कुल मिलाकर आईपीएल सीरीज का यह दूसरे दिन का डबल धमाका मैच कांटे की टक्कर साबित होने वाला है जिसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है और जिओ हॉटस्टार पर भी स्ट्रीमिंग के साथ इसका मजा उठाया जा सकता है।