IPL 2025: IPL की हुई शानदार शुरुआत , RCB ने बिखेरा अपना जादू, RCB beats KKR by 7 wickets

IPL 2025 RCB beats KKR by 7 wickets: IPL की हुई शानदार शुरुआत, RCB ने बिखेरा अपना जादू, आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया । मैच के शुरुआती दौर में ही धमाकेदार तरीके से पावरप्ले खेलते हुए आरसीबी अपनी जीत दर्ज करवा चुकी है। जी हां, आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने धमाकेदार रूप से सीजन की शुरुआत की। कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान जहां अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान रजत पाटीदार ने संभाली।

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में शुरू हुए इस मुकाबले में टॉस आरसीबी ने जीती । जहां उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बदले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की । हालांकि डिकॉक केवल चार रन बनाकर ही कैच आउट हो गए और KKR को डिकॉक के आउट होते ही पहला विकेट खोना पड़ा।

KKR 174 रनों पर सिमट गई

हालांकि पहले विकेट के खोने के पश्चात भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस नुकसान को संभालने की कोशिश की और कप्तान अजिंक्य  रहाणे और सुनील नरेन ने पारी को संभाल लिया। जहां कप्तान ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में 56 रन बनाए जिसमें से 8 चौके और दो छक्के थे । वहीं दूसरी ओर नरेन ने भी 26 गेंद में 44 रन बनाए जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल थे। इसके बाद मैदान में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह उतरे जो जल्दी आउट हो गए। लगातार मिल रहे झटकों के बावजूद भी KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174रन बना लिए।

RCB का पावरप्ले साबित हुआ गेमचेंजर

175 रनों के लक्ष्य का लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी ने भी मैदान में धमाकेदार शुरुआत कर दी। विराट कोहली, फिलिप्स साल्ट ने अपनी साझेदारी करते हुए धमाकेदार रन बनाएं । जहां कोहली ने 13 गेंद में 29 रन बनाए और 4 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं साल्ट में 23 गेंद में उन 50 रन बनाएं और 8 चौके 2 छक्के लगाए। पावर प्ले के दौरान RCB ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए और अपनी जीत की नींव मजबूत कर दी।

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने विकेट लेने की पूरी कोशिश की परंतु वे असफल रहे।  जिसके चलते आरसीबी ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत दर्ज कर ली और 175 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। टीम ने पावर प्ले के दौरान ही बिना किसी विकेट के नुकसान से 80 रन बना लिए थे जिसकी वजह से उनकी जीत काफी पहले ही तय हो गई थी। ऐसे में इतने महंगे ओवरों की वजह से KKR की जीतने की उम्मीद कम होती गई और आखिरकार आरसीबी को आईपीएल की पहली मैच में ही जीत हासिल हुई।

कुल मिलाकर इस मैच में आरसीबी ने हर तरह से बेहतर प्रदर्शन किया। सलामी जोड़ी ने जहां तेज तर्रार शुरुआत की, वही मिडिल प्लेयर्स ने भी मजबूती से इस जीत को बनाए रखा और धमाकेदार रन बनाएं ।इस पूरे मैच के दौरान पावर प्ले में मजबूती से बिना विकेट गंवाएं  80 रन बनाना RCB के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ।

Aiuweb.org

Author

  • Steve

    I am a finance news writer for aiuweb.org. I am passionate about writing finance related news. I have done Mass communication from Delhi University and has 7+ years of experience in content writing.

    View all posts

Leave a Comment