JEECUP 2024 3rd Round Seat Allotment जानें विकल्प भरने से लेकर लिस्ट देखने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया

JEECUP 2024 3rd Round Seat Allotment: Joint entrance examination of Polytechnic UP के अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेजेस में छात्रों की सीट आंबटन और कॉलेज चयन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कुछ समय पहले ही Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh द्वारा Polytechnic Entrance Examination Result 2024 जारी किए गए थे। JEECUP counselling 2024 1st Round और 2nd Round हो चुकी है और अब JEECUP 2024 3rd Round Seat Allotment के लिए विकल्प भरें जानें है। आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं विकल्प किस तरह बहरें , किस तरह आपको एडमिशन मिलेगा।

JEECUP 2024 Result जारी करने के बाद अब JEECUP 2024 Seat Allotment औऱ JEECUP 2024 Counselling की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके अंतर्गत पहले चरण की सीट आंबटन और चयन प्रक्रिया  के JEECUP 2024 First Seat Allotment Result 2024 घोषित किये जा चुके हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना भी जारी हो चुकी है, और अब JEECUP 2024 Second Seat Allotment Process भी शुरू हो चूका है।

JEECUP 2024 3rd Round Seat Allotment Dates 2024

जैसा कि हमने बताया Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Polytechnic के Seat Allotment Process जारी हो चुकी है । यह सीट आंबटन प्रक्रिया अलग-अलग राउंड में पूरी की जाएगी जिसमें JEECUP 1st Round, 16 तारी से 21 जुलाई के बीच गठित किया जा रहा है । वहीं JEECUP 2nd Round Registration Dates की प्रक्रिया 22 जुलाई से 30 जुलाई के बीच में निर्धारित की गई थी। तीसरे राउंड की प्रक्रिया 3 अगस्त से 4 अगस्त तक शुरू होगी, Seat Allotment परिणाम 5 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।

JEECUP Seat Allotment Link 2024

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे Uttar Pradesh Joint Entrance Examination JEECUP 2024 में पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए आधिकारिक रूप से संपूर्ण विवरण jeecup.admission.nic.in इस JEECUP Website पर उपलब्ध कर दिया गया है। छात्रों को इन  तिथियों के अंतर्गत Seat Block करने से लेकर दस्तावेज सत्यापन Document verification की प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसके लिए आधिकारिक तिथियां इस प्रकार निर्धारित की गई है।

JEECUP 3rd Round Seat Allotment Dates 2024

  • छात्रों को JEECUP 2024 3rd Round Seat Allotment विकल्प भरने के लिए 3 अगस्त से 4 अगस्त तक का समय दिया गया है।
  •  इसके पश्चात JEECUP 3rd Round Seat allotment results 5 August तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
  •  छात्र इस UP Polytechnic Seat Allotment Procedure 2024 के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं जिसके लिए छात्रों को 6 अगस्त से 8 का समय दिया गया है ।
  • इसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसी अवधि के दौरान दस्तावेज़ सत्यापन भी होगा।
  •  तत्पश्चात् वे सभी छात्र जो इस JEECUP seat allotment round 3 में अपना नाम वापस लेना चाहते हैं उन्हें 10 अगस्त तक नाम वापस ले  लेना होगा।

वे सभी छात्रों जो JEECUP 2024 Seat Allotment Result का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह सब इन बताई हुई तिथियों के अनुसार काउंसलिंग तथा सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।  जानकारी के लिए बता दें छात्रों के पास JEECUP 2024 3rd Round Seat Allotment पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत वैध दस्तावेज होना जरूरी है।

दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चाही छात्रों को विभिन्न कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा । वहीं दस्तावेजों की कमी के चलते छात्र अपनी सीट गंवा भी सकते हैं । ऐसे में छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों के पास सभी शैक्षणिक और व्यक्तिगत दस्तावेज निश्चित रूप से हो।

Maharashtra Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana 2024 Registration, Check Here Eligibility, Documents, Benefits and Application

NEET UG Counselling 2024 Dates, Registration, Fees, Seats & Allotment @mcc.nic.in

JEECUP 2024 Document Verification Process

परोक्त बताई तिथियों के अनुसार JEECUP 2024 Counselling और JEECUP Document Verification की प्रक्रिया के पश्चात JEECUP का एकेडमिक सेशन शुरू हो जाएगा  जानकारी के लिए बता दें वे सभी छात्र जो अपने-अपने तयशुदा संस्थानों में दाखिला ले लेते हैं उन्हें 21 अगस्त 2024 से पहले कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा क्योंकि 21 अगस्त से कॉले में नया सेशन शुरू हो जाएगा। कुल तीन चरणों में गठित की जाने वाली यह प्रक्रिया 8 अगस्त तक पूरी हो जाएगी और UP Polytechnic Colleges Seat Allotment Procedure के माध्यम से दाखिला ले चुके छात्र सेशन में 21 अगस्त से सम्मिलित हो पाएंगे।

JEECUP 2024 3rd Allotment List किस प्रकार चेक करें?

जैसा कि हमने आपको बताया JEECUP Round 3 Seat Allotment List आधिकारिक वेबसाइट पर 5 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी जिसके लिए विकल्प भरने की तिथि 3 अगस्त से 4 अगस्त के बीच निर्धारित की गई है।  वे सभी छात्र जो JEECUP Round Second Seat Allotment में विकल्प भर देते हैं वह 5 अगस्त 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर JEECUP Round 3 Seat Allotment Result जान सकते हैं।

JEECUP 3rd Round Seat Allotment Result 2024

JEECUP 3rd Round Seat Allotment Result 2024 जांचने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले छात्रों को JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admission.nic.in पर जाना होगा।
  •  धिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर Round Three Seat Allotment Result 2024 Link पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है।
  •  इस पेज पर छात्र को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे ।
  • अपनी आवेदन संख्या पासवर्ड और सुरक्षा पर दर्ज करने के बाद छात्र के पेज पर Seat Allotment की जानकारी दिखाई देती है ।
  • छात्र इस आंबटन की जानकारी पर Fridge या Flot के विकल्प में से कोई एक विकल्प चुन सकता है।
  •  जानकारी के लिए बता दें फ्रिज का विकल्प अर्थात छात्र इस आंबटित सीट को स्वीकार कर रहा है और वह इस सेकंड राउंड में सम्मिलित होने वाला है ।
  • फ्लोट विकल्प स्वीकार करने का मतलब है कि छात्र इस आंबटित सीट को स्वीकार तो कर रहा है लेकिन अगले राउंड में अपग्रेड करने के लिए भी तैयार है ।
  • इस प्रकार JEECUP Round Third Seat Allotment 2024 प्रक्रिया में अपने मनचाहे विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद छात्र को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और JEECUP Round Three Application Fee 2024 शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • तत्पश्चात छात्रों को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

upsc.gov.in NDA 2 Admit Card 2024 Download, Check Exam Date, UPSC NDA Hall Ticket Link

DU Academic Calendar 2024-25 Released for PG, B.TECH, and LLB Programmes, Download PDF (Direct Link)

निष्कर्ष: JEECUP 2024 3rd Round Seat Allotment Process

स प्रकार वे सभी छात्र जो पहले राउंड में किसी वजह से सीट अलॉट नहीं कर पाते हैं वह दूसरे राउंड में सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए विकल्प चुन सकते हैं और 5 अगस्त 2024 तक JEECUP Third Round Seat Allotment Result 2024 भी देख सकते हैं ।धिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह आधिकारिक वेबसाइट jeecup. admission.nic.in पर विज़िट करें।

FAQ: JEECUP 2024 nd Round Seat Allotment

जीकप 2024 काउंसलिंग कब शुरू होगा?

जीकप काउंसलिंग की नई तिथि जारी कर दी गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जुलाई से आरंभ हो गई थी। इस लेख में काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल दिया गया है।

क्या मुझे व्यक्तिगत रूप से जीकप काउंसलिंग 2024 में भाग लेना होगा?

प्रारंभ में, जीकप काउंसलिंग सीट आवंटन 2024 की औपचारिकताएं सीटें आवंटित होने तक ऑनलाइन की जाएंगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए संस्थान में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा।

क्या जीकप 2024 में कोई न्यूनतम अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है?

नहीं, अभी तक जीकप प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों को प्राप्त होने वाले कोई न्यूनतम अंक नहीं हैं।

aiuweb

Leave a Comment