Loan Without PAN Card: बिना पैन कार्ड के लोन [50,000 रूपए] सीधे बैंक अकाउंट में || बिना कोई डॉक्यूमेंट

Instant Loan Without PAN Card: आज के दौर में Personal Loan लेना बहुत आसान हो गया है, आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करके Online Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। बहुत सारी कंपनियां अपने ग्राहकों को कुछ ही दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लोन दे देते हैं। लेकिन यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको लोन लेने में समस्या आ सकती है। हालांकि भारत सरकार ने हर उस व्यक्ति के लिए जो बैंक में खाता खुलवाना जाता है पैन कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन पैन कार्ड बनने में 1 से 2 महीने का समय भी लग जाता है। ऐसे में यदि आपको Instant Loan Without PAN Card की आवश्यकता है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा सहायक होगा।

जिसमें हम आपको पैन कार्ड के बिना पर्सनल लोन (Urgent Loan Without PAN Card) लेने की विधि बताएंगे। इसके साथ ही, बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन (Bina PAN Card Personal Loan) लेने के लिए आवश्यक पात्रता, लोन राशि, महत्वपूर्ण दस्तावेज इत्यादि की जानकारी भी इसलिए के माध्यम से देंगे ताकि आपको तुरंत पर्सनल लोन बिना पैन कार्ड (personal loan without pan card) के प्राप्त हो जाए। 

Loan Without PAN Card
Instant Loan Without PAN Card

Apply 50,000 Rs. Personal Loan Without PAN Card

Loan TypeInstant Loan Without PAN Card
ArticleLoan Without PAN Card
Loan Amount50,000 rs
Charge for Loan ApplicationAs Applicable

Loan Without PAN Card: पैन कार्ड के बिना पर्सनल लोन

₹50000 से अधिक के लेनदेन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। केवल पैसों के लेनदेन के अतिरिक्त यदि कोई महंगी वस्तु जिसकी कीमत ₹50000 से अधिक है, खरीदी जाती है तब भी पैन कार्ड का उपयोग करना अनिवार्य होता है। हालांकि ₹50000 से कम लेनदेन पर पैन कार्ड के अनिवार्यता नहीं होती।

ऐसे में बैंकों के अतिरिक्त ऐसी बहुत सारी non banking financial companies NBFC हैं जो RBI से भी मान्यता प्राप्त है और अपने ग्राहकों को ₹50000 से कम की राशि लोन के रूप में दे रही हैं जिसके लिए पैन कार्ड की भी आवश्यकता नहीं है। हालांकि भविष्य में आपको किसी रुकावट का सामना न करना पड़े इसके लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए, लेकिन यदि आप के पास पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है तब भी आप ₹50000 तक का लोन (50,000 Rupees Loan Without PAN Card) आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

PAN Card ke Bina Loan लेने के लिए पात्रता

दस्तावेजों के अभाव में, पात्रता को पूरा करना बहुत जरूरी है। यदि आप सभी पात्रता को पूरा कर लेते हैं ऐसी स्थिति में कंपनी द्वारा पैन कार्ड दस्तावेज के बिना भी लोन (Personal Loan Without PAN Card) दे दिया जाता है। इसलिए आप निम्नलिखित पात्रता को जरुर चेक कर लें। Eligibility for Online Loan Without PAN Card:-

  • केवल भारत में रहने वाले नागरिकों को ही पैन कार्ड के बिना लोन (Loan without PAN Card) मिलेगा। 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास एक अच्छा आय का स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदन करते समय आपका सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो 750 से अधिक होना चाहिए। यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो आपको लोन प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। 
  • यदि आवेदक नौकरी पेशा व्यक्ति है तो महीने की सैलरी₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास भारत में बैंक खाता होना चाहिए जिसके अंतर्गत कंपनी द्वारा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा और हर महीने ईएमआई के रूप में पैसा deduct किया जाएगा। 

Bina Pan Card Personal Loan लेने के लिए दस्तावेज

अधिकतर कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से अपने ग्राहकों को पैन कार्ड के बिना पर्सनल लोन (Personal Loan without PAN Card) प्रदान कर रही हैं, जिसके लिए आपको बैंक द्वारा जारी किए गए दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करने होते हैं। ऐसे में आवेदन करने से पहले आप भी निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने मोबाइल फोन में soft copy के रूप में pdf या jpeg के तौर पर सेव कर ले। 

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड। 
  • एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल। 
  • पिछले तीन से 6 महीने की बैंक पासबुक या सैलरी स्लिप। 
  • पासपोर्ट के आकार का फोटोग्राफ। 
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। 

Online Apply 50000 rs Loan Without PAN Card

लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक NBFC Company का चयन करना है। इसके लिए आप कंपनियों द्वारा दी जाने वाले सुविधा को ध्यान में रख सकते हैं जैसे low interest rates, low EMI, अधिक समय के लिए लोन अवधि इत्यादि। इसके बाद आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना है:- 

  • सबसे पहले Play Store के माध्यम से या वेबसाइट के माध्यम से Personal Loan मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना है।
Instant Loan Without PAN Card
Loan Without PAN Card: बिना पैन कार्ड के लोन [50,000 रूपए] सीधे बैंक अकाउंट में || बिना कोई डॉक्यूमेंट 4
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन और ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा और अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। 
  • प्रोफाइल बनाने के बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से ही EKYC की प्रक्रिया पूरी करनी है जिसमें आपको बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड नंबर की जानकारी देनी है और उनके फोटो वेबसाइट पर या मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड करने हैं। 
  • इसके पश्चात कंपनी द्वारा आपको दिया जाने वाला Loan Calculate किया जाएगा और आपको लोन का ऑफर दिया जाएगा। 
  • यदि आपको मिलने वाला ऑफर ₹50000 से अधिक है तो आप इसकी सीमा को ₹50000 या इससे कम पर सेट कर दें और आवेदन के लिंक पर क्लिक कर दें। 
  • इसके पश्चात आपको अपनी व्यक्ति का जानकारियां Online Form के अंदर लिखनी है जिसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा।
  • ओटीपी लिखने के तुरंत बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा इसके बाद आपको आवेदन के स्वीकार होने की प्रतीक्षा करनी है। 

कंपनी द्वारा कॉल के माध्यम से या SMS के माध्यम से आपको आपकी Application Form की जानकारी दे दी जाएगी और आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। याद रहे आपको प्राप्त होने वाला Loan Processing Fees काटने के बाद दिया जाएगा जो लोन की राशि का 2 से 5% के बीच होता है।

AIUWEB NEWS

Author

  • Hamid

    Hamid is is writing since 2020. He is preparing for Banks exams and has keen interest in knowing Finance news and latest information.

    View all posts

Leave a Comment