NABARD Office Attendant Result 2025: जाने क्या होगी कट ऑफ, Scorecard Download – Direct Link!

NABARD Office Attendant Result 2025: देश की जानी-मानी National Bank for Agriculture and rural development अर्थात नाबार्ड द्वारा हाल ही में 108 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की गई थी। यह नियुक्तियां ऑफिस अटेंडेंस के पद पर की जा रही है जिसके लिए केवल 10 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने NABARD द्वारा गठित की जाने वाली इस ग्रुप C के पदों पर निकाली गई नियुक्ति हेतु आवेदन किया था और वे परीक्षा दे चुके हैं वे जल्द ही आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर NABARD Office Attendant Result 2025 संपूर्ण विवरण जाँचने के पश्चात इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) द्वारा नवंबर में NABARD ऑफिस अटेंडेंट ऑनलाइन टेस्ट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। ऑफिस अटेंडेंट (OA) पदों के लिए 108 रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए हज़ारों उम्मीदवार अब नतीजों की घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं। NABARD Office Attendant Result 2025 स्कोरकार्ड के साथ जनवरी 2025 में जारी किया जाएगा। यहाँ इस लेख में, हमने NABARD रिजल्ट के बारे में सभी जानकारी साझा की है जिसमें रिजल्ट डाउनलोड करने के चरण, अपेक्षित परिणाम तिथि आदि शामिल हैं।

NABARD Office Attendant Result 2025
NABARD Office Attendant Result 2025

NABARD Office Attendant Result 2025

जैसा कि हमने आपको बताया नेशनल बैंक फॉर Agriculture and rural development द्वारा हाल ही में करीबन 108 पदों पर NABARD Office Attendant Recruitment निकाली गई थी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से आरंभ हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। NABARD द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से नाबार्ड में कर्मचारियों की नियुक्तियां सुनिश्चित की जाएगी। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही अब NABARD द्वारा NABARD Office Attendant Result 2025 जारी किया जाएगा।

यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कृषि संबंधित तथा पशुपालन संबंधित लोन उपलब्ध कराता है। इस बैंक का मुख्य काम कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और डेवलपमेंट हेतु फाइनेंस उपलब्धि करना है। NABARD द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लिए भी वित्त आंबटित किया जाता है। इस बैंक द्वारा भविष्य में सुचारू रूप से कार्य संचालित हो सके इसीलिए देश भर में करीबन 108 Office Attendant के पदों पर नियुक्तियां गठित की जा रही है।

NABARD Office Attendant Result 2025: Overview

OrganizationNational Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD)
Exam ModeOnline
Post NameOffice Attendant (Group ‘C’)
Total Vacancies108
Exam Date21 November
Result DateTBA
Official Websitehttps://www.nabard.org/

January 2025 DA Hike: कर्मचारियों को नए साल का तोहफा- सैलरी में बढ़ोतरी, जानिए कितनी?

UK Board Date Sheet 2025: डाउनलोड करें 10th और 12th की एग्जाम डेटशीट, Feb/March में होगी परीक्षा

Download NABARD Office Attendant Result 2025

  • राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के आधिकारिक वेब पोर्टल https://www.nabard.org/ पर जाएं।
    मुखपृष्ठ पर, “करियर नोटिस” अनुभाग पर जाएँ।
NABARD Office Attendant Result 2025
NABARD Office Attendant Result 2025: जाने क्या होगी कट ऑफ, Scorecard Download - Direct Link! 4
  • वह लिंक देखें जो ‘NABARD Office Attendant Result 2025‘ दर्शाता है और उस पर क्लिक करें।
  • एक नया पृष्ठ दिखाई देगा, अपना लॉगिन क्रेडेंशिल जैसे अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • एक बार जब आप अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज कर लें, तो “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अपने परिणामों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।

NABARD Office Attendant Cut Off

StateUnreservedEWSOBCSCST
Andhra Pradesh84.5
Arunachal Pradesh42.5
Chhattisgarh67.75
Goa30
Gujarat83.25
Haryana86.7580
Himachal Pradesh84.5
Jammu & Kashmir81.25
Karnataka76.5
Karnataka (Bird Mangaluru)32.25
Kerala92.7582
Maharashtra (HO- Mumbai)93.567.580.563
Meghalaya48.25
Mizoram40.25
Nagaland49
New Delhi85
Odisha99.7582.75
Rajasthan9586.7588.75
Telangana97.575.5
Uttar Pradesh92.585
Uttarakhand86.5
Tripura40.5

NABARD Office Attendant Recruitment: Important Dates

NABARD द्वारा गठित की जाने वाली 108 Office Attendant के पद पर आवेदन प्रक्रिया आधिकारीक वेबसाइट पर समाप्त की जा चुकी है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की सूची भी उपलब्धि कराई गई थी। यह सूची इस प्रकार से है:-

अधिसूचना जारी27 सितंबर
आवेदन आवेदन आरंभ2 अक्टूबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर
आवेदन संशोधित करने की तिथि21 अक्टूबर
आवेदन संशोधित करने की तिथिअक्टूबर
ऑनलाइन परीक्षा21 नवंबर
एडमिट कार्डनवंबर
परिणाम जारीजनवरी 2025

NABARD Office Attendant Recruitment State Wise Details

NABARD द्वारा करीबन 108 पदों पर देशभर में ऑफिस अटेंडेंस की नियुक्ति की जा रही है। नाबार्ड कृषि क्षेत्र और पशुपालन क्षेत्र को फाइनेंस उपलब्ध कराने वाला बैंक है जो देश भर के हर ग्रामीण इलाके में काम करता है। ऐसे में देशभर के अलग-अलग प्रदेशों में करीबन 108 पदों पर इस नियुक्ति को संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत राज्य वार विवरण इस प्रकार से है।

राज्यपद  संख्या
आंध्रप्रदेश2 पद
अरुणाचल प्रदेश1 पद
बिहार3पद
छत्तीसगढ़2पद
गोआ2पद
गुजरात3पद
हरियाणा3पद
हिमाचल प्रदेश2पद
झारखंड2पद
कर्नाटक8पद
केरल5पद
मध्यप्रदेश5पद
महाराष्ट्र35पद
मणिपुर1पद
मेघालय1पद
मिजोरम1पद
न्यू दिल्ली2पद
ओडिसा5पद
पंजाब2पद
राजस्थान3पद
तमिलनाडु5पद
तेलंगाना1पद
त्रिपुरा1पद
उत्तरप्रदेश5पद
उत्तराखंड2पद
वेस्ट बंगाल4पद
जम्मू कश्मीर2पद

NABARD Office Attendant Backlog Vacancy

NABARD द्वारा 108 पदों पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली है। इसके अलावा NABARD बैकलॉग वैकेंसी के अंतर्गत भी नियुक्ति करने वाला है।

  •  यह बैकलॉग वैकेंसी केवल महाराष्ट्र उड़ीसा और उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गई है।
  • जिसमें महाराष्ट्र से अनुसूचित जाति के 8 पद और अन्य पिछड़ी जनजाति के 2 पद भरे जाएंगे।
  • वहीं उड़ीसा से अनुसूचित जाति का 1 पद
  • उत्तर प्रदेश से अन्य पिछड़ी जाति का 1 पद भरा जाएगा।

NABARD Office Attendant Application fees

NABARD द्वारा निकाली गई Office Attendant के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क (Application fees) इस प्रकार निर्धारित किया गया है।

  • General/ OBC/ EWS : 450 रुपए।
  • SC/ ST/ PWD : ₹50 रुपए।

NABARD Office Attendant Recruitment Eligibility

NABARD द्वारा निकाली गई इस संपूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।

आयु सीमा (Age limit)

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • इसके अलावा वे सभी उम्मीदवार जो विशेष वर्ग से संबंध रखते हैं उन्हें आयु सीमा में विशेष छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  •  इन पदों पर आवेदन (Apply) करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास में डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  •  इन पदों पर केवल अंडरग्रैजुएट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
  • ओवरक्वालिफाइड उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त नहीं किया जाएगा।

NABARD Office Attendant Application Process

 NABARD द्वारा गठित की जाने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को NABARD की Official वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा।
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को करियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • करियर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया (Application process) पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार के ईमेल आईडी पर लॉगिन क्रैडेंशियल्स भेज दिए जाते हैं।
  • उम्मीदवार को इस लॉगिन क्रैडेंशियल्स का उपयोग कर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • पोर्टल पर लोगिन करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • तत्पश्चात उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार उम्मीदवार इस पद हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

What is Norovirus and how it spreads? Know Here – Health News Update

RRB NTPC Admit Card 2025: डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा – Feb/March 2025

NABARD Office Attendant Selection Process

NABARD द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत चयन प्रक्रिया इस प्रकार गठित की जाएगी

  • सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किये जाते हैं।
  • आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर छांटा जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
  • लिखित परीक्षा में उम्मीदवार से जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज ,न्यूमेरिकल एबिलिटी, टेस्ट और रिजनिंग जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • उम्मीदवार को इस लिखित परीक्षा को कट ऑफ अंक से अधिक अंक हासिल कर उत्तीर्ण करना होता है।
  • इसके बाद उम्मीदवार के लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी लिए जाते हैं।
  • चयनित उम्मीदवार को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
  • मेरिट लिस्ट में सम्मिलित उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन के पश्चात ऑफिस असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति किया जाता है।

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो 10वीं उत्तीर्ण है और NABARD Office Attendant Recruitment प्रक्रिया में भाग लेकर परीक्षा दे चुके हैं, वे जल्द ही Office Attendant के रूप में नियुक्त किये जाएंगें जिसके लिए जल्द ही NABARD के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर NABARD Office Attendant Result 2025 का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे अधिकारी वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s: NABARD Office Attendant Result 2025

NABARD की फुल फॉर्म क्या है?

National Bank for Agriculture and rural development.

NABARD द्वारा गठित की गई Office Attendant के पद के लिए परीक्षा कब आयोजित की गयी?

इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की गयी थी।

NABARD द्वारा गठित की गई Office Attendant के लिए ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम कब जारी होंगें?

NABARD Office Attendant Result 2025 जल्द ही जारी किया जाने वाला है।

NABARD की आधिकारिक वेबसाइट है?

https://www.nabard.org/.

AIUWEB-NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment