उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन शुरू, जानें सम्पूर्ण प्रक्रिया

Nanda Gaura Yojana Apply Online nandagaurauk.in: उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी Nanda Gaura Yojana के लिए पात्र लाभार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महिला अधिकारिता एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस Nanda Gaura Yojana के तहत जहां बालिका के जन्म पर 11 हजार की धनराशि दी जाती है, वहीं बालिका के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक या डिप्लोमा प्रवेश लेने पर 51 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.

इस Nanda Gaura Yojana के माध्यम से जहां हम उन्हें बेटी के जन्म पर लाभ पहुंचाते हैं, वहीं 12वीं पास करने के बाद उन्हें 51 हजार की राशि से भी आच्छादित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि Nanda Gaura Yojana ने बेटे और बेटियों के बीच असमानता को खत्म करने का काम किया है। विभागीय मंत्री ने कहा कि Nanda Gaura Yojana का लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 से पात्र लाभार्थियों के आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बालिका के जन्म पर आवेदन के लाभ के लिए बालिका के जन्म के 06 माह के भीतर आवेदन का प्रावधान है, जिसके तहत पोर्टल पर लगातार आवेदन किये जा रहे हैं। बताया गया कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली पात्र बालिकाओं एवं उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाओं से चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया Nanda Gaura Yojana शुरू की जा रही है।

Nanda Gaura Yojana Apply Online 2024 @nandagaurauk.in

विभागीय मंत्री ने कहा कि पात्र लाभार्थी बालिकाएं Online Portal साइट www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर सकती हैं. वहीं वित्तीय वर्ष-2024-25 में जन्मे पात्र लाभार्थी के माता-पिता ऑनलाइन पोर्टल साइट www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर सकेंगे, इसके साथ ही जन्म लेने वाले लाभार्थी के आवेदन के लिए Nanda Gaura Yojana Online Portal लगातार खुला है, जिसमें नियमानुसार जन्म के छह माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है।

इसके अलावा, पात्र लड़कियां जिन्होंने वित्तीय वर्ष-2024-25 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है या सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कम से कम 1 वर्ष के डिप्लोमा पाठ्यक्रमें प्रवेश लिया है, वे Nanda Gaura Yojana Online Portal www.nandagaurauk.in 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं।

केंद्रीय कर्मचारियों के इन 8 भत्तों में 25% प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को मिली हरी झंडी, इतना बढ़ेगा वेतन

CSC Aadhar UCL Registration 2024: Steps Aadhar Update UCL Software Install & Check Status

One Student One Laptop Yojana 2024 Apply Online: सरकार दे रही इन छात्रों को फ्री लैपटॉप, आज ही करे डायरेक्ट आवेदन

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को सफल बनाने हेतु दिशा-निर्देश

इस बीच विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने हरेला पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये इस अभियान में सभी देशवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

जिसके लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि रेला जहां हमें प्रकृति से जोड़ने का काम करता है, वहीं हम मां की याद में फलदार पौधे लगाकर अपनी मां को सम्मान देने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकारियों को एकल महिला स्वरोजगार योजना एवं महिला कल्याण कोष के जो नियम-कायदे अभी तक नहीं बने हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर पूरा करने और यदि कोई हो तो उसे पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. तकनीकी मस्या है तो उन्हें पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराना चाहिए।

Aiuweb News

Leave a Comment