NEET PG Counselling 2024 Schedule: Round 1 MCC Registration and Choice Filling Process

NEET PG Counselling 2024 Schedule: देशभर में मेडिकल काउंसिल कमेटी ने NEET PG Exam के परिणाम घोषित कर दिए हैं और अब जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमिटी NEET PG Counselling की तिथियों का भी ऐलान करने वाली है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें मेडिकल काउंसलिंग कमिटी भारत भर में मेडिकल कॉलेजेस और विश्वविद्यालय में MD ,MS, पीजी डिप्लोमा और डीएनबी जैसे कार्यक्रमों में 50% अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज में प्रवेश हेतु काउंसलिंग की तिथियों की घोषणा करने वाली है जिसके बारे में संपूर्ण विवरण mcc.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

जैसा कि हमने आपको बताया मेडिकल काउंसलिंग कमिटी भारत भर के मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला हेतु पोज ग्रेजुएट काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करती है जिसके बारे में संपूर्ण विवरण जल्दी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा । परंतु पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि NEET PG Counselling कुल चार राउंड में गठित की जाती है। Round 1, Round 2, Measure Up Round and Stray Vacancy Round। यह चारों राउंड उपलब्ध सीट और रिक्तियों के आधार पर गठित किए जाते हैं।

NEET PG Counseling 1ST ROUND, Seat Locking 2024

जैसा कि हमने बताया NEET PG Counselling कुल चार राउंड में गठित की जाती है।Round 1, Round 2, Measure Up Round and Stray Vacancy Round। इस पूरी प्रक्रिया में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाता है। उसके पश्चात अभ्यर्थियों को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है । उसके बाद seat allotment और कॉलेज में रिपोर्टिंग करवाई जाती है। कुल मिलाकर इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से भारत भर के मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन हेतु दाखिला स्वीकार जाते हैं । इस बारे में जल्दी संपूर्ण विवरण मेडिकल काउंसिल कमेटी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा । इसके पश्चात छात्र अधिकारी वेबसाइट पर जाकर राउंड 1 के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे।

NEET PG कॉउंसलिंग 2024 : mcc जारी करेगी तिथि विवरण

जैसा कि हमने आपको बताया जल्द ही mcc.nic.in पर राउंड 1 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर अपना विकल्प चुन सकते हैं और पंजीकरण शुल्क जमा कर संस्थान में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । जानकारी के लिए बता दे संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात ही उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में दाखिला दिया जाता है । हालांकि अभी तक इस संपूर्ण प्रक्रिया की कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है परंतु उम्मीद की जा रही है कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी सितंबर के दूसरे सप्ताह में NEET PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने वाली है।

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करने ,विकल्प भरने ,विकल्प लॉक करने से लेकर अलॉटमेंट की प्रक्रिया, परिणाम  और आंबटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की तिथियां का संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवा देगी । छात्रों को तय समय सीमा के अंतर्गत ही सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आवेदन शुल्क का भुगतान कर जल्द से जल्द सीट लॉक करना होगा अन्यथा त्रुटि पूर्ण आवेदन तथा विलंबित भुगतान के चलते छात्र अपनी सीट गंवा सकते हैं।

PM Awas Yojana Urban 2.0: एक करोड़ लोगों को मिलेगा अपना घर, यहां देखें एलिजिबिलिटी, होम लोन ब्याज पर सब्सिडी सहित हर डिटेल

Unified Pension Scheme और 8th Pay Commission के तहत इतनी होगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और DA

Neet PG counseling 2024 में सीट का बंटवारा किस प्रकार किया जाता है

 NEET PG Counselling 2024 के अंतर्गत 100% सीटों के लिए काउंसलिंग डीएचएस ,MCC द्वारा आयोजित की जाती है । यह संपूर्ण प्रक्रिया देश भर के मेडिकल कॉलेज डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों को भरने के लिए की जाती है जिसके अंतर्गत अखिल भारतीय कोटा में 50% के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया गठित की जाती है। इस संपूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित रूप से सीटों का बंटवारा किया जाता है

  • भारत के सभी राज्य और यूनियन टेरिटरी के लिए अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा सीटें
  • भारत के सभी राज्य और यूनियन टेरिटरी क्षेत्र के लिए राज्य कोटा सीटें
  • देश भर के सभी निजी मेडिकल कॉलेज संस्थान और विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालय की सीटें
  •  सशस्त्र सेवा ,चिकित्सा सेवा संस्थान में उपलब्ध सीट
  • पोस्ट एमबीबीएस, डीएनबी पाठ्यक्रम प्रत्यक्ष 6 वर्षीय डीआरएनबी पाठ्यक्रम और पोस्ट एमबीबीएस ms डिप्लोमा पाठ्यक्रम

Neet PG counseling 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज

NEET PG Counselling 2024 के अंतर्गत उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से सत्यापित करवाने होंगे

  •  उम्मीदवार का NEET PG स्कोरकार्ड
  •  उम्मीदवार का मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा जारी आंबटन पत्र
  •  उम्मीदवार का NEET PG प्रवेश पत्र
  •  उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का आयु प्रमाण पत्र
  •  उम्मीदवार की 10वीं की मार्कशीट
  • उम्मीदवार की 12वीं की मार्कशीट
  •  उम्मीदवार की एमबीबीएस की मार्कशीट उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • उम्मीदवार यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का जाति सर्टिफिकेट
  •  उम्मीदवार यदि गैर क्रीमी लेयर श्रेणी से आता है तो प्रमाण उसका प्रमाण पत्र

Unified Pension Scheme और 8th Pay Commission के तहत इतनी होगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और DA

Himachal Pradesh NMMS Exam 10 November 2024, Download HP NMMS Admit Card @himachalservices.nic.in

Two Child Benefit Cap: Check out What is it & Amendment in Scrap Policy

Neet PG 2024 counseling process में किस प्रकार पंजीकरण करें

 NEET PG 2024 Counselling Registration करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा

  • सबसे पहले उम्मीदवार को मेडिकल काउंसलिंग कमिटी mcc.nic.in पर जाना होगा।
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को पीजी मेडिकल के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद में आवेदक को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा और दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

निष्कर्ष: NEET PG Counselling 2024 Schedule

इस प्रकार वे सभी अभ्यर्थी जो NEET PG Counselling 2024 में आवेदन करना चाहते हैं वह मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के आधार पर आवेदन प्रक्रियाएं ,सीट आंबटन, सीट लॉकिंग तथा कॉलेज रिपोर्टिंग जैसी संपूर्ण प्रक्रियाओं में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार से निवेदन है कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment