Next Genius University Scholarship Program 2024-25: हर विद्यार्थी का यह सपना होता है कि वह विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करें। ऐसे में कई मेहनती और मेधावी छात्र जो भारत में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं परंतु वह अमेरिका में जाकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और वहां पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं उनके लिए जीनियस फाउंडेशन द्वारा एक पहल शुरू की गई है। इस पहल के अंतर्गत जीनियस फाउंडेशन उन छात्रों को मदद करता है जो कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और 1 साल का गैप लेना चाहते हैं, ताकि वह अमेरिका में जाकर विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और अपना भविष्य निर्माण कर सके। वे सभी छात्र जो अमेरिका में पढ़ने का सपना रखते हैं उन सभी के लिए ही जीनियस फाउंडेशन द्वारा Next Genius University Scholarship Program का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत छात्रों को अमेरिकन यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है।
जैसा कि हमने आपको बताया Next Genius University Scholarship 2024 के माध्यम से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का मौका दिया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत चयनित छात्रों को उनकी ट्यूशन फीस और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत पूर्ण स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्रों का 75% से 100% तक का खर्चा फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा। वहीं आंशिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों के 30% से 90% तक का खर्चा फाउंडेशन वहन करेगी।
Next Genius Scholarship 2024-25 Notification PDF
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें जीनियस फाउंडेशन द्वारा संचालित की जाने वाली Next Genius University Scholarship 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है । आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है । वे सभी छात्र जो भारत में अध्यनरत है और 12वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं और भविष्य में अमेरिका में पढ़ने की योजना बना रहे हैं वह अमेरिकी विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रम की Full Time Scholarship प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें Next Genius University Scholarship की आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और Critical Thinking Online और Personal Interview भी क्रैक करना होगा। इसके पश्चात थी उम्मीदवार का चयन Next Genius Scholarship 2024 के लिए किया जाता है और उम्मीदवार को अमेरिका में पढ़ने का मौका दिया जाता है।
Next Genius Scholarship Eligibility 2024
Next Genius Scholarship 2024-25 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड जांचने होंगे
- इस Next Genius Scholarship 2024-25 योजना के अंतर्गत भारत नेपाल बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र का मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण या अध्यनरत होना जरूरी है ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र को 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद 1 वर्ष का गैप लेना आवश्यक है ।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को गैर शैक्षणिक और शैक्षणिक दोनों ही फील्ड में मजबूत होना जरूरी है ।
- योजना के अंतर्गत आवेदक छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ समाज कल्याण का काम करने का इच्छुक होना जरूरी है।
- योजना के अंतर्गत वे ही छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जो टीम कल्चर और संचार कौशल में माहिर हैं ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र का केवल शैक्षिक खर्चा ही फाउंडेशन द्वारा उठाया जाता है ऐसे में आवेदन करने वाले छात्र का अन्य खर्चो का भुगतान करने में सक्षम होना जरूरी है।
Benefits of Next Genius Scholarship 2024-25
Next Genius Scholarship 2024-25 के अंतर्गत चयनित छात्रों को करीबन 10 मिलियन अमेरिकन डॉलर छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं। हालांकि यह राशि फाउंडेशन के द्वारा निर्धारित की जाती है जिसमें केवल छात्र के पढ़ाई के खर्चे का वहन किया जाता है जिसके अंतर्गत पूर्ण कालीन और आंशिक छात्रवृत्तियों का वितरण किया जाता है।
Next Genius Scholarship 2024-25 American Colleges Details
Next Genius Scholarship 2024-25 के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों को निम्नलिखित अमेरिकन कॉलेज में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने का मौका दिया जाता है
- Augustana college Illinois
- Beloit college Wisconsin
- Centre college Kentucky
- cornell college Mount Vernon
- Cottey college Missouri
- Dickinson college Pennsylvania
- Gettysburg college Pennsylvania
- Ithaca College New York
- Knox college Illinois
- Lewis and Clark college Oregon
- Lynn University Florida
- Muhlenberg college Pennsylvania
- Oberlin college Ohio
- Ohio Wesleyan university Ohio
- Trinity College Connecticut
- Wheaton college Massachusetts
छात्रों की जानकारी के लिए बता दे इन सभी कॉलेज में आवेदन करने से पहले छात्रों को अपनी आर्थिक स्थिति का विवरण भी देना होगा जिसके अंतर्गत फाउंडेशन यह निर्धारण करती है कि छात्र ट्रेवल का खर्चा और वहां पर रहने का खर्चा किस प्रकार उठाने वाला है।
Next genius scholarship 2024-25 selection process
नेक्स्ट जीनियस स्कॉलरशिप 2024-25 हेतु निम्नलिखित चयन मापदंड निर्धारित किए जाते हैं
- सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकारे जाते हैं ।
- आवेदन स्वीकारने के पश्चात उम्मीदवारों के आवेदनों का सत्यापन किया जाता है।
- शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की आर्थिक स्थिति और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन किया जाता है ।
- इसके बाद उम्मीदवारों के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों योग्यताओं को परखा जाता है।
- इस बाद उम्मीदवार के कम्युनिकेशन स्किल टीमवर्क और सोशल वर्क कौशल को परखा जाता है।
- बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन किया जाता है और उन्हें अमेरिका में पढ़ने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
How to Apply for Next Genius Scholarship 2024?
वे सभी छात्रों जो Next Genius Scholarship 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और 12वीं के पश्चात 4 वर्ष की ग्रेजुएशन डिग्री अमेरिका से हासिल करना चाहते हैं उन सभी को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी
- सबसे पहले उम्मीदवार को Next Genius Scholarship 2024 की आधिकारीकबवेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को स्कॉलरशिप का संपूर्ण विवरण प्राप्त करना होगा।
- सारा विवरण पढ़ने के पश्चात छात्रों को apply now for Next Genius Scholarship 2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- Apply now के विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों को सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होते ही छात्रों को लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद छात्रों को सावधानी पूर्वक Next Genius Scholarship Application Form 2024 भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात छात्रों को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात छात्रों को ₹700 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- शुल्क का भुगतान करने के पश्चात आवेदकों को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी छात्र जो 12वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं और अब एक वर्ष का गैप लेने के पश्चात अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं वे जीनियस फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई Next Genius Scholarship 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और अमेरिका में चयनित यूनिवर्सिटीज में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पूर्ण स्कॉलरशिप अथवा आंशिक स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।