अब बच्चों को भी मिलेगी पेंशन,18 वर्ष होते ही मिलेगा 63 लाख का फायदा, जानें पूरी डिटेल

NPS Vatsalya Scheme 2024: वर्ष 2024-25 के बजट की घोषणा की जा चुकी है। देशभर में केंद्र सरकार द्वारा आम जन के लिए बजट पेश किया जा चुका है । 2024-25 हेतु जारी इस बजट के अंतर्गत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं गरीबों मजदूरों किसानों के हित को देखते हुए काफी बड़े फैसले लिए लिए हैं । इस बजट के अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण योजना का अनावरण किया गया । इस योजना का नाम है NPS वात्सल्य योजना, NPS Vatsalya Yojana National pension अर्थात राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत शुरू की जा सकती है।

NPS Vatsalya Scheme 2024

हाल ही में जारी किए गए बजट के अंतर्गत देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस NPS वात्सल्य योजना का अनावरण किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह योजना नाबालिकों के लिए दीर्घकालीन बचत योजना के रूप में शुरू की जा सकती है। इस योजना के अंतर्गत माता-पिता या बच्चों के अभिभावक नाबालिक बच्चों की ओर से निवेश स्कीम प्रारंभ कर सकते हैं।

NPS Vatsalya Scheme 2024 का मुख्य उद्देश्य माता पिता और अभिभावकों को बच्चों की भविष्य के लिए शुरुआती बचत और निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से माता-पिता अथवा बच्चों के अभिभावक बच्चों के नाम से खाता खोल सकते हैं और इस खाते में अपना अंशदान शुरू कर सकते हैं । वहीं इस खाते के अंतर्गत रिटायरमेंट के पश्चात माता-पिता अथवा अभिभावक रिटायरमेंट राशि के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें यह नेशनल पेंशन स्कीम का ही एक प्रकार है जिसे नाबालिक बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।

NPS Vatsalya Scheme 2024
NPS Vatsalya Scheme 2024

PM Kisan 18th Kist Date: अगली क़िस्त इस दिन आएगी खाते में, नोट करें, नए तरीके से चेक करें लाभार्थी सूचि, List Check

OPS Latest Update July 2024: पुरानी पेंशन पर आखिरी निर्णय से पहले वित्त मंत्रालय करेंगे JCM संग बैठक

RRB Group D 2024 Notification, Apply Online rrbcdg.gov.in, Exam Date, Pattern, and Syllabus

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए EPF पर 8.25% की वार्षिक ब्याज दर को मंजूरी दी

क्या है NPS Vatsalya Scheme 2024

जिस प्रकार अन्य पेंशन योजनाएं बचत और निवेश को ध्यान में रखकर शुरू की जाती है उसी प्रकार इस वात्सल्य योजना को भी बचत और निवेश का ध्यान रखकर अभिभावक शुरू कर सकता है। इस योजना के माध्यम से माता-पिता और अभिभावक बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु नाबालिक उम्र में ही बच्चों के नाम से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम के रूप में देखी जा रही है जिसमें निवेश के पश्चात रिटायरमेंट के बाद भी व्यक्ति अपनी आमदनी सुनिश्चित कर सकता है। वही इस योजना के अंतर्गत अभिभावक अपने बच्चों के नाम पर भी निवेश प्रारंभ कर सकते हैं जिससे माता-पिता खुद का और अपने बच्चों का भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

NPS Vatsalya Scheme 2024 Benefits

योजना के अंतर्गत माता-पिता और अभिभावकों को नाबालिक के नाम पर निवेश करना होगा । वही नाबालिक जब वयस्क हो जाता है तो यह वात्सल्य योजना सामान्य NPS खाते में परिवर्तित की जा सकती है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत अभिभावक 10 % की जगह 14% तक का अंशदान सुनिश्चित कर सकता है। अर्थात अन्य पेंशन योजना में जहां निवेशक को 10% का अंशदान करना होता है वही इस पेंशन स्कीम के अंतर्गत आवेदक 14% प्रतिशत तक का अंशदान कर सकता है।

NPS Vatsalya Scheme 2024 निवेश प्रक्रिया

जैसा कि हम सब जानते हैं नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत देश भर के कर्मचारियों को रिटायरमेंट प्लान के लिए निवेश हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं उपलब्ध कराई जाती है। जहां आवेदक नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न रिटायरमेंट प्लान चुन सकता है । यह सारे रिटायरमेंट प्लान  मार्केट लिंक स्कीम होते हैं । जानकारी के लिए बता दें नेशनल पेंशन स्कीम शुरुआती दौर में केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी परंतु बाद में प्राइवेट सेक्टर की कर्मचारियों के लिए भी स्कीम के अंतर्गत निवेश शुरू कर दिया गया । इस स्कीम में आवेदक दो तरह से पैसा निवेश कर सकता है टियर 1 और टियर 2

अब यह आवेदक के ऊपर निर्भर करता है कि आवेदक नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत किस प्रकार अकाउंट खोलना चाहता है ? आवेदक रिटायरमेंट अकाउंट खोलना चाहता है तो उसे टियर वन के अंतर्गत निवेश करना होगा। वही यदि आवेदक वॉलंटरी अकाउंट खोलना चाहता है तो उसे टियर 2 के अंतर्गत निवेश करना होगा। हालांकि खाता खुलवाते समय टियर 1 में आवेदक को केवल ₹500 का निवेश करना होता है । वही टियर 2 में आवेदक को ₹1000 रुपये से निवेश शुरू करना होता है। वही एक बार खाता खोलने के बाद आवेदक को हर साल इन खातों में अपना अंशदान करना होता है।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में जबरदस्त बढ़ेगी सैलरी

BOB Monsoon Dhamaka Deposit Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा ने की नई डिपॉजिट स्कीम शुरू, मिलेगा सबसे ज्यादा FD इंटरेस्ट [7.90%]

Union Bank 2 Lakh Rs Loan: सिर्फ 5 मिनट में लें 2 लाख का लोन बिना किसी गारंटी के, Instant Approval

ITBP Tradesman Recruitment 2024: आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर निकली भर्ती, 26 August तक करें ऑनलाइन अप्लाई

नाबालिक के 18 वर्ष के होते ही बदल जाएगी सामान्य NPS में

जानकारी के लिए बता दें NPS Vatsalya Scheme 2024 में भी इसी प्रकार से निवेश किया जा सकता है। वही NPS वात्सल्य खाता नाबालिक के 18 वर्ष होते ही सामान्य NPS खाते में बदल जाता है जहां आवेदक को सामान्य एनपीएस खाते की तरह ही संपूर्ण लाभ उपलब्ध करवाए जाते हैं । अर्थात जिस प्रकार एनपीएस में आवेदक कुल जमा 60% राशि रिटायरमेंट के समय एक पोस्टर निकल सकता है वही बची हुई 40% पेंशन राशि आवेदक पेंशन के रूप में हर महा इस्तेमाल कर सकता है।

जैसा कि हमने आपको बताया NPS Vatsalya Scheme 2024 भी सामान्य NPS की तरह ही संचालित की जा रही है अर्थात NPS में निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है । वहीं आवेदक जितनी ज्यादा राशि का निवेश करेगा उतनी ही अच्छी पेंश आवेदक को भविष्य में  मिलेगी। इसी के साथ ही NPS वात्सल्य योजना में अभिभावक बच्चों के नाबालिक आयु के दौरान ही निवेश आरंभ कर सकता है जिसमें निवेशक कम उम्र से ही निवेश योजना शुरू कर लेता है जिसका लाभ भविष्य में मैच्योरिटी के दौरान काफी ज्यादा मिल सकता है।

निष्कर्ष – NPS Vatsalya Scheme 2024

कुल मिलाकर NPS Vatsalya Scheme 2024 एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम के रूप में शुरू की गई है जहां आवेदक वर्किंग लाइफ के दौरान ही निवेश प्रारंभ कर सकता है जिससे अभिभावक खुद के साथ-साथ अपने बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित कर सकते हैं।

AIUWEB

Leave a Comment