PAN card 2.0: टैक्सपेयर के लिए जरूरी है PAN 2.0 बनवाना, आधार की तरह काम करेगा यह नया PAN Card!

PAN card 2.0: PAN card धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है । भारत सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा अब एक नया निर्णय गठित किया जा रहा है । जैसा कि हम सब जानते हैं PAN card प्रत्येक बिजनेसमैन और आय अर्जित करने वाले व्यक्ति के लिए बेहद ही आवश्यक दस्तावेज है। PAN card के विशिष्ट नंबर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का संपूर्ण विवरण इनकम टैक्स विभाग को देते हैं। हाल ही में इसी क्रम में PAN card सुविधा और विकास स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने अब PAN card 2.0 का ऐलान कर दिया है।

PAN card 2.0: Aadhaar की तरह होगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

PAN card 2.0 मौजूदा पैन कार्ड सिस्टम का एक नया संशोधित वर्ज़न है।  इस नये संशोधित वर्ज़न के अंतर्गत PAN card को डिजिटलिकरण से जोड़ दिया गया है ताकि अब PAN card धारकों का डेटा  बेहतरीन तरीके से संजोया जा सके ताकि PAN card धारकों को सुरक्षित और आसान ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके वही साथ ही साथ पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल भी करने से रोका जा सके।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें PAN card 2.0 अब Aadhaar Crad की तरह ही तकनीकी सुविधा से जोड़ा जाएगा।  Aadhaar Card की तरह ही PAN card में अब बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण अपडेट किए जाएंगे। अर्थात यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी व्यक्ति का PAN card कोई अन्य व्यक्ति ना इस्तेमाल करें । वही PAN card की डाटा को एक्सेस करते समय बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण आवश्यक कर दिया जाएगा जिससे यह और भी ज्यादा सेफ और सुरक्षित हो जाएगा। पैन कार्ड में अब नई और बेहतर अपडेटेड फीचर्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगे जिससे इसका इस्तेमाल आसान हो जाएगा और लगभग हर जटिलता को इस नए प्रयोग में दूर करने की कोशिश की जाएगी।

PAN card 2.0: टैक्सपेयर के लिए जरूरी है PAN 2.0 बनवाना, आधार की तरह काम करेगा यह नया PAN Card
PAN card 2.0: टैक्सपेयर के लिए जरूरी है PAN 2.0 बनवाना, आधार की तरह काम करेगा यह नया PAN Card

PAN card 2.0 से टैक्सपेयर और आम नागरिकों को क्या फायदा होगा

 PAN card 2.0 से टैक्सपेयर और आम नागरिक को निम्नलिखित फायदे देखने को मिलेंगे

  •  सबसे पहले तो यह PAN card Aadhaar Card की तरह ही बनाया जाएगा।
  •  अर्थात इसमें अब बायोमैट्रिक और Aadhaar इंटीग्रेशन से वेरिफिकेशन पूरा किया जाएगा।
  • जिसकी वजह से PAN card का गलत इस्तेमाल और Income tax की चोरी रोकी जा सकेगी।
  •  वहीं PAN card धारक के लिए अब निवेश करना ,बैंक में खाता खोलना ,कर फाइल करने जैसे विभिन्न कार्य भी आसान कर दिए जाएंगे ।
  • जहां दस्तावेजीकरण की जटिल प्रक्रिया से कार्ड धारक को नहीं गुजरना पड़ेगा ।
  • इसके अलावा PAN card 2.0 में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि टैक्स फाइलिंग और भी ज्यादा आसान हो जाए ताकि ITR बिना गलती के फाइल किया जा सके।
  •  इसके अलावा PAN card हमारे देश में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में PAN card 2.0 को एक मजबूत डॉक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल किया जाएगा ताकि यूजर को अन्य दस्तावेजों पर निर्भर ना होना पड़े।

UKPSC Lower PCS Recruitment 2024: लोअर पीसीएस परीक्षा 113 पदों पर अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, चयन प्रक्रिया

RPF SI Result 2025: Check Zone-wise RPF Sub Inspector Result, Cut Off & Qualifying Scores

PAN card 2.0 से कारोबारी को होने वाले फायदे

PAN card 2.0 से बिजनेसमैन और कारोबारी को भी काफी फायदे होंगे

  •  इस PAN card 2.0 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी तेज हो जाएगी ।
  • प्रत्येक बिजनेसमैन जीएसटी ,कॉर्पोरेट बैंक खाते और सरकारी टेंडर जैसे काम अब आसानी से पूरे कर पाएंगे जहां वेरिफिकेशन के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा ।
  • वहीं बिजनेसमैन और कारोबारी को इस PAN card 2.0 से बायोमेट्रिक फीचर की वजह से केवाईसी करने में भी आसानी होगी ।
  • साथ ही साथ बेहतर ट्रैकिंग सिस्टम होने की वजह से यह बिजनेस में होने वाली चोरी को भी रोकेगा।

How to Apply for PAN card 2.0?

PAN card 2.0 बनाने के लिए मौजूदा PAN card धारकों को फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि इसमें यदि किसी प्रकार के करेक्शन या सुधार करने हैं या नए अपडेट संबंधित कोई विवरण बदलना है तो उम्मीदवार PAN card में जरूरी बदलाव कर सकता है।

 वही आने वाले समय में पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को PAN card 2.0 जारी किया जाएगा जिसमें बायोमैट्रिक डाटा को सुरक्षित रखने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।

 वहीं अब बेहतर कोशिश की जाएगी कि ग्रामीण इलाकों में जहां अब तक PAN card बनवाना काफी जटिल काम है वहां भी इस PAN card 2.0 की सुविधा को उपलब्ध कराया जा सके ताकि ग्रामीण इलाकों में इस नए सिस्टम के अंतर्गत नए आवेदक PAN card 2.0 बनवा सके और इस सुविधा का बेहतरीन लाभ ले सकें।

सिर्फ 3 स्टेप्स में करें PM विश्वकर्मा योजना Status चेक और PM Vishwakarma Yojana Certificate Download

OPSC Clinical Psychologist Recruitment 2024, Exam Date Out, Check Vacancies, Eligibility & How to Apply?

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वे सभी PAN card धारक जो पहले से ही PAN card बना चुके हैं और अपने विवरण में किसी प्रकार का अपडेट करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। वहीं नए PAN card धारक जिन्होंने अभी तक अपने पैन कार्ड नहीं बनाए हैं वह PAN card 2.0 हेतु आवेदन कर नए PAN card प्राप्त कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

PAN card 2.0 क्या है?

PAN card 2.0 परियोजना भारत के आयकर विभाग द्वारा क्यूआर कोड को शामिल करने सहित उन्नत तकनीकी सुविधाओं के साथ स्थायी खाता संख्या (पैन) प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए शुरू की गई एक परिवर्तनकारी पहल है।

क्या मेरे पास भारत में 2 पैन कार्ड हो सकते हैं?

कानून द्वारा डुप्लिकेट या एकाधिक पैन कार्ड रखने की अनुमति नहीं है और जो व्यक्ति इन्हें रखता है वह गंभीर संकट में फंस सकता है।

PAN card 2.0 के क्या फायदे हैं?

PAN card 2.0 पहल के तहत अद्यतन PAN card डिज़ाइन QR कोड जैसी उन्नत सुविधाओं को एकीकृत करता है, जो बेहतर सुरक्षा और दक्षता प्रदान करता है। यह अपग्रेड उपयोगकर्ता विवरण के त्वरित और सुरक्षित सत्यापन को सक्षम करके धोखाधड़ी के जोखिम को कम करता है।

AIUWEB-NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment