PPF New Rules: हाल ही में सोशल मीडिया पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड को लेकर काफी सारी खबरें फैलाई जा रही थी । यह सारी खबरें हालांकि किसी विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जारी नहीं की जा रही थी पर फिर भी भ्रामक घोषणाओं के चलते लोगों में काफी हद तक Public Provident Fund को लेकर भ्रम पैदा हो चुका है । जैसा कि हम सब जानते हैं Public Provident Fund लघु बचत योजनाओं से काफी अलग होता है ऐसे में लघु बचत योजनाओं के अंतर्गत किए गए बदलाव की वजह से लोग पब्लिक प्रोविडेंट फंड को लेकर भी सोशल मीडिया विशेष रूप से ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर भ्रमित करने वाली खबरें फैला रहे थे जिसकी वजह से सरकार को आखिरकार सामने आकर ठोस कदम उठाने पड़े और इन खबरों को सिरे से से खंडित करते हुए नई घोषणाएं जारी करनी पड़ी।
जैसा कि हमने बताया हाल ही में सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई गई गलत खबरों का खंडन करते हुए PPF को लेकर कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अंतर्गत सरकार ने यह साफ कर दिया है कि PPF में खातों का नियमितीकरण किया जा रहा है। ऐसे में PPF के अंतर्गत खाता नियमितीकरण के दौरान वे सभी खाते जो PPF के नियमों के अनुरूप नहीं पाए जाएंगे उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत कुछ नए नियम भी जारी किए गए हैं जिसके लिए दिशा निर्देश उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इन दिशा निर्देशों में खातों के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा, हर एक खाते की सीमा ,NRI द्वारा खोले गए PPF खातों की सीमा इत्यादि के बारे में संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराया गया।
वे सभी PPF उपभोक्ता जो PPF खातों को संचालित कर रहे हैं उन सभी के लिए जरूरी है कि वह इन नियमों का पालन करते हुए PPF खाते सक्रिय रखें अन्यथा उपभोक्ता जो इन सभी चेतावनियों को अमान्य करते हुए भी PPF खातों को संचालित कर रहे हैं उन्हें भविष्य में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। वही हो सकता है खाते को पूरी तरह से बंद भी कर दिया जाए।
सरकार द्वारा PPF खातों को लेकर जारी किए गए कुछ नए नियम
जैसा कि हमें आपको बताया 1 अक्टूबर से PPF के नए नियम लागू किए जाएंगे इन नियमों के अंतर्गत वे सभी खाताधारक जो नियमों का पालन करते हुए पाए जाएंगे उनके खातों को सक्रिय रखा जाएगा वहीं अनियमित पाए जाने वाले खातों को डीएक्टिव कर दिया जाएगा।
इन नए नियमों के अंतर्गत नाबालिकों के नाम पर खोले गए खाते, एक से अधिक PPF खाते और राष्ट्रीय बचत योजना के अंतर्गत खोले गए PPF खातों को देखते हुए कुछ विस्तारित नियम लागू किए गए हैं यह नियम इस प्रकार से है.
नाबालिको के लिए PPF खाता नियम
जैसा कि हमने आपको बताया नाबालिकों के लिए खोले गए PPF खातों के नियमों में भी बदलाव कर दिया गया है। नए संशोधित नियमों के अनुसार नाबालिकों के नाम पर खोले गए भविष्य निधि खातों पर डाकघर बचत योजना के अंतर्गत तब तक ब्याज मिलेगा जब तक नाबालिक 18 वर्ष का नहीं हो जाता। इसके पश्चात सरकार इस खाते के नियमों में बदलाव कर सकती है। ऐसे खातों के अंतर्गत के 18 वर्ष के होने के बाद ही मैच्योरिटी की तिथि गिनी जाती है । अर्थात जिस दिन नाबालिक वयस्क हो जाता है उसी दिन नाबालिक व्यक्ति खाता खोलने के लिए योग्य पात्र हो जाता है।
एक से अधिक PPF खाते
सरकार ने एक से अधिक PPF खातों हेतु भी कुछ विशेष नियम जारी किए हैं। इन नियमों के अंतर्गत वे भी सभी खाताधारक जिनके एक से अधिक PPF खाते है उन सभी के नियमितीकरण के आदेश दे दिये जा चुके हैं । वे सभी निवेशक जो किसी डाकघर या बैंक में एक से अधिक PPF खाता चला रहे हैं उन्हें प्राथमिक खाते का चयन करना होगा और प्राथमिक खाते पर ही योजना के अनुसार ब्याज मिला मिलेगा।
इसके अलावा यदि व्यक्ति का एक और खाता है जिसमें कुछ और राशि है तो उसे प्राथमिक खाते में जोड़ दिया जाएगा और तय राशि सीमा के भीतर ही इस खाते पर ब्याज दिया जाएगा। यदि व्यक्ति के दोनों खातों को मिलाने के बावजूद व्यक्ति की निवेश सीमा अतिरिक्त पाई जाती है तो अतिरिक्त पैसे पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा । हालांकि 0% ब्याज दर से यह राशि खाते में जमा रखी जा सकती है इसके अलावा प्राथमिक को दूसरे खाते की अतिरिक्त व्यक्ति कोई और खाता खोल चुका है तो व्यक्ति को इस पर किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं मिलेगा बल्कि खाते की पूरी राशि बिना ब्याज के व्यक्ति को वापस कर दी जाएगी।
NRI के लिए PPF खाते
इन सभी नियमों के अंतर्गत वे सभी नागरिक जो अप्रवासी भारतीय हैं और विदेशों में बस चुके हैं यदि उन सभी का भी PPF में यदि कोई खाता है तो उनके लिए भी नए नियम जारी किए गए हैं। इन नियमों के अनुसार 30 सितंबर 2024 तक इन सभी खाताधारकों को निवास स्थिति के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना आवश्यक कर दिया गया है । इस जानकारी के पश्चात ही PPF अधिकारियों द्वारा Form H में खाता धारकों की निवास स्थिति के बारे में जानकारी दर्ज की जाएगी और खाते पर शून्य प्रतिशत ब्याज दर से ब्याज दिया जाएगा।
निष्कर्ष: PPF New Rules
कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर PPF खातों को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए वित्त मंत्रालय द्वारा PPF खातों को संचालित करने हेतु कुछ नए नियम जारी किए गए हैं । खाताधारकों के लिए जरूरी है कि वह पब्लिक प्रोविडेंट फंड को नियमित रूप से संचालित करने हेतु इन सभी नियमों का पालन करें अन्यथा सरकार द्वारा इन खातों को बंद कर दिया जाएगा और खाताधारक को किसी प्रकार का कोई ब्याज भी नहीं मिलेगा । इसलिए खाता धारकों के लिए जरूरी है कि वह समय रहते ही PPF Account के नियमितीकरण हेतु सारी संबंधित जरूरी जानकारी अधिकारियों को उपलब्ध करा दे और इस बारे में संपूर्ण विवरण भी प्राप्त कर ले।