RRB Paramedical Bharti 2024: पैरामेडिकल श्रेणियों के लिए निकली 1376 पदों पर भर्ती, यहां जाने आवेदन प्रक्रिया, शुल्क और लास्ट डेट के बारे में

RRB Paramedical Bharti 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत भर्ती की राह देखने वाले उम्मीदवारों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पैरामेडिकल श्रेणियों में नियुक्ति की घोषणा कर दी है। 1376 पदों पर निकाली गई इस नियुक्ति की अधिसूचना 8 अगस्त 2024 को जारी हो चुकी है और आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएंगे । जानकारी के लिए बता दे इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई है। वे सभी उम्मीदवार जो RRB Paramedical Bharti के अंतर्गत भर्ती प्राप्त करना चाहते हैं वह सभी हमारा यह लेख पढ़ने के पश्चात इस बारे में संपूर्ण विवरण हासिल कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

RRB Paramedical Bharti 2024

पाठकों की जानकारी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा 6 वर्षों के बाद आखिरकार RRB Paramedical Bharti निकाली गई है। संपूर्ण भर्तियों के अंतर्गत 1376 RRB Paramedical Bharti की जाएगी जिसमें नर्सिंग अधीक्षक ,स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेट 3 फार्मासिस्ट प्रयोगशाला सहायक ग्रेड 2 जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां गठित की जाएगी । इस बारे में संपूर्ण दिशा निर्देश रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है । आवेदक पात्रता मापदंड, आयु सीमा जैसा संपूर्ण विवरण पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

RRB Paramedical Bharti 2024

Recruitment Board Paramedical Bharti 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ में भर्ती हेतु निम्नलिखित तिथियां महत्वपूर्ण रूप से जारी की गई है

  • आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से आरंभ हो जाएगी।
  •  आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 में आधारित की गई है।
  •  इसके अलावा आवेदन पत्र में संशोधन 17 अगस्त से 26 सितंबर के बीच में किए जाएंगे।

RRB Paramedical Bharti 2024 श्रेणी में नियुक्ति विवरण

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल श्रेणियां में नियुक्ति हेतु पद विवरण इस प्रकार उपलब्ध कराया गया है

पद नामपद संख्या
आहार विशेषज्ञ05
नर्सिंग अधीक्षक713
ओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट04
नैदानिक मनोवैज्ञानिक07
दंत चिकित्सक03
डायलिसिस तकनीशियन20
स्वास्थ एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III126
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड III27
 पफ्यूर्जनिस्ट02
फिज़ियोथेरेस्पिस्ट ग्रेड II20
व्यवसायिक चिकित्सक02
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन02
फार्मासिस्ट246
रेडियोग्राफर एक्सरे तकनीशियन64
स्पीच थेरेपिस्ट01
कार्डियक तकनीशियन04
ऑप्टोमेट्रिक04
Ecg तकनीशियन13
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II94
क्षेत्र कार्यकर्ता19
Total1376

RRB Paramedical Bharti 2024 पात्रता मापदंड

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ 2024 में भर्ती हेतु पत्र का मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा इस प्रकार से निर्धारित की गई है

पद नामआयु
आहार विशेषज्ञ18 से 36
नर्सिंग अधीक्षक20 से 43
ओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट21 से33
नैदानिक मनोवैज्ञानिक18 से 36
दंत चिकित्सक18 से 36
डायलिसिस तकनीशियन20 से 36
स्वास्थ एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III18 से 36
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड III18 से 36
 पफ्यूर्जनिस्ट21 से 43
फिज़ियोथेरेस्पिस्ट ग्रेड II18 से 36
व्यवसायिक चिकित्सक18 से 36
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन20 से 38
फार्मासिस्ट20 से 38
रेडियोग्राफर एक्सरे तकनीशियन19 से 36
स्पीच थेरेपिस्ट18 से 36
कार्डियक तकनीशियन18 से 36
ऑप्टोमेट्रिक18 से 36
Ecg तकनीशियन18 से 36
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II18 से 36
क्षेत्र कार्यकर्ता18 से 33
  

RRB Paramedical Bharti 2024 शैक्षणिक योग्यता

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है RRB Paramedical Bharti के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड या विश्वविद्यालय से तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी

पद नाम शैक्षणिक योग्यता
आहार विशेषज्ञआहार विज्ञान में स्नातक
नर्सिंग अधीक्षकBsc नर्सिंग
ओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्टओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपी में डिग्री
नैदानिक मनोवैज्ञानिकक्लिनिकल साइकोलॉजी में मास्टर की डिग्री औऱ अनुभव
दंत चिकित्सकडेंटल हाइजीन में डिप्लोमा या मास्टर्स
डायलिसिस तकनीशियनBsc डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिग्री
स्वास्थ एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड IIIरसायन विज्ञान bsc personal hygiene में डिप्लोमा
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड IIIमेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में bsc
 पफ्यूर्जनिस्टBsc पफ्यूर्जन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
फिज़ियोथेरेस्पिस्ट ग्रेड IIफिज़ियोथेरेपी में स्नातक
व्यवसायिक चिकित्सकव्यवसायीक चिकित्सा में स्नातक
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियनकैथ लैब टेक्नोलॉजी में bsc और अनुभव
फार्मासिस्टफ़ार्मेसी में डिप्लोमा
रेडियोग्राफर एक्सरे तकनीशियनएक्से टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
स्पीच थेरेपिस्टस्पीच थैरेपी में डिग्री
कार्डियक तकनीशियनकार्डियक टेक्नोलॉजी में डिग्री
ऑप्टोमेट्रिकऑप्टोमेट्रिस्ट में डिग्री
Ecg तकनीशियनEcg में डिप्लोमा/ डिग्री
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड IIमैडिकल लैब में डिप्लोमा
क्षेत्र कार्यकर्तापद की आवश्यकतानुसार डिग्री/ डिप्लोमा/ अनुभव
  

RRB Paramedical Bharti 2024 आयु सीमा छूट

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ में भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट इस प्रकार से दी जाएगी

  • ओबीसी/ नॉन क्रीमी लेयर 3 वर्ष
  • एससी एसटी 5 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक 3 वर्ष
  • विकलांग व्यक्ति 10 से 15 वर्ष
  • जम्मू कश्मीर निवासी 5 वर्ष
  • ग्रुप डी रेलवे कर्मचारी जो पहले ही न्यूनतम 3 वर्ष
  • आवेदक जो  रेलवे विभाग में 3 साल काम कर चुके हैं वह 40 से 45 वर्ष की आयु में भी आवेदन कर सकते हैं
  • विधवा महिला, एकल महिला वे सभी 35 से 40 वर्ष की आयु में भी आवेदन कर सकते हैं।

RRB Paramedical Staff Bharti 2024 2024 आवेदन शुल्क

RRB पैरामेडिकल स्टाफ में भर्ती हेतु आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया है

  • सामान्य /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार ₹500 आवेदन शुल्क (जिसमें से सीबीटी पहले चरण में उपस्थित होने पर ₹400 की राशि बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी ।)
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /भूतपूर्व सैनिक /दिव्यांग महिला/ अल्पसंख्यक /आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है (जिसमें से सीबीटी के पहले चरण में उपस्थित होने पर उम्मीदवार को पूरी राशि वापस कर दी जाती है)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती प्रक्रिया 2024 चयन प्रक्रिया

 RRB Paramedical Bharti के अंतर्गत चयन प्रक्रिया इस प्रकार गठित की जाएगी

  • उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकारने के बाद उम्मीदवार का कंप्यूटर आधारित टेस्ट गठित किया जाएगा ।
  • यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट उम्मीदवारों की व्यावसायिक क्षमता, सामान्य जागरूकता ,सामान्य अंक गणित, सामान्य बुद्धि तर्क और सामान्य विज्ञान पर आधारित होगा।
  • यह पूरा टेस्ट 100 प्रश्नों का होगा जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे
  • वही खाली छोड़े हुए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
  • तत्पश्चात चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवार को पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

Railway Recruitment Board पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती वेतन संरचना

रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के बाद उम्मीदवार को इस प्रकार से वेतन दिया जाएगा

पद नाम वेतन
आहार विशेषज्ञ44900
नर्सिंग अधीक्षक44900
ओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट35400
नैदानिक मनोवैज्ञानिक35400
दंत चिकित्सक35400
डायलिसिस तकनीशियन35400
स्वास्थ एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III34500
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड III35400
 पफ्यूर्जनिस्ट35400
फिज़ियोथेरेस्पिस्ट ग्रेड II35400
ऑक्यूपेशन चिकित्सक35400
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन35400
फार्मासिस्ट29200
रेडियोग्राफर एक्सरे तकनीशियन29200
स्पीच थेरेपिस्ट29500
कार्डियक तकनीशियन25500
ऑप्टोमेट्रिक25500
Ecg तकनीशियन25500
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II21500
क्षेत्र कार्यकर्ता19900

RRB Paramedical Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल स्टाफ 2024 के अंतर्गत भर्ती प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा

  • सबसे पहले उम्मीदवार को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल स्टाफ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने नया पेज आ जाता है इसमें पेज पर उम्मीदवार को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को RRB Paramedical Bharti 2024 का आवेदन फार्म दिखाई देगा आवेदन को इस आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेज जैसे कि आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र शैक्षणिक प्रमाण पत्र ,विकलांगता प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट साइज फोटो ,निवास प्रमाण पत्र और डिजिटल हस्ताक्षर इत्यादि स्कैन कर अपलोड करने होंगे और इसके पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
  • इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

 इस तरह आवेदक इससे नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

निष्कर्ष – RRB Paramedical Bharti 2024

इस प्रकार वैसे भी आवेदन जो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं वह 17 अगस्त 2024 से लेकर 16 सितंबर 2024 के बीच में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment