RRB Paramedical Exam 2025: यहां जाने Admit Card Download और चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी!

RRB Paramedical Exam 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत भर्ती की राह देखने वाले उम्मीदवारों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पैरामेडिकल श्रेणियों में नियुक्ति की घोषणा की थी। 1376 पदों पर निकाली गई इस नियुक्ति की अधिसूचना 8 अगस्त को जारी हो की गयी थी और आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू की गयी थी।

जानकारी के लिए बता दे इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने RRB Paramedical Bharti के अंतर्गत भर्ती प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था, वे जल्द ही RRB Paramedical Exam 2025 में भाग ले पाएंगें। यह लेख पढ़ने के पश्चात इस बारे में संपूर्ण विवरण हासिल कर सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Paramedical Exam 2025
RRB Paramedical Exam 2025

RRB Paramedical Exam 2025

उम्मीद है कि RRB Paramedical Exam 2025 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी, हालांकि बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक अधिसूचना साझा नहीं की गई है। बोर्ड जल्द ही उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथि के बारे में विवरण साझा करेगा। जिन उम्मीदवारों ने जॉब प्रोफ़ाइल के लिए आवेदन किया है, उन्हें बेहतर योग्यता स्कोर के लिए अपनी तैयारी पूरी तरह से रखनी चाहिए। उम्मीदवारों को RRB Paramedical Exam 2025 से सम्बंधित सभी जानकारी से खुद को अपडेट रखना चाहिए, दूसरी ओर वे हमारे लेख से भी जुड़े रह सकते हैं क्योंकि यह समय के साथ अपडेट होते रहते हैं।

Overview of RRB Paramedical Exam 2025

Post Name Paramedical Posts
Recruitment BoardRailway Recruitment Board under Railway Ministery
Number of Vacancies1376
RRB Para. Exam Date 2024TBA
RRB Paramedical Exam ModeOnline/Computer Based Test
Admit Card Release DateTBA
Official Website https://indianrailways.gov.in/

जारी हुआ LPG Gas New Rate, गैस सिलेंडर हो गया सस्ता

Odisha State Scholarship: Nirman Shramik Kalyan Yojana (Edn Astt), Apply Online, Last date- 31st December

How to download the RRB Paramedical Staff Admit Card 2025?

भारतीय रेलवे के अंतर्गत पैरामेडिकल पदों के लिए कुल 1376 रिक्तियां हैं, जिन्होंने आवेदन पत्र जमा किया है उनकी संख्या हजारों में है, आपको यह जानना होगा कि हॉल टिकट उम्मीदवार के लॉगिन के तहत जारी किया जाएगा। इसकी उपलब्धता के तुरंत बाद इस दस्तावेज़ तक पहुंचने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ तैयार रहने की अत्यधिक अनुशंसा की जाती है।

  • रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो https:// Indianrailways.gov.in/ है।
RRB Paramedical Exam 2025
RRB Paramedical Exam 2025: यहां जाने Admit Card Download और चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी! 4
  • आरआरबी के वेब-पोर्टल पर, आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा ‘आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र’, उस पर टैप करें और अगले वेबपेज पर जाएं।
  • अंत में, आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा और RRB Paramedical Staff Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन दबाना होगा।

RRB Paramedical Exam Pattern

No. of Questions100
Total Marks 100
Type of QuestionsObjective
Marks of one Question1
Mode of ExamOnline CBT
Exam Hours1 Hour 30 Minutes
Negative Marking0.33
TopicsProfessional Ability, General Knowledge, General Science, Mathematics, and Reasoning
Subject/TopicMarksQuestions
Professional Knowledge7070
General Awareness1010
Maths and Reasoning1010
Science1010

RRB Paramedical Recruitment Category Recruitment Details

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल श्रेणियां में नियुक्ति हेतु पद विवरण इस प्रकार उपलब्ध कराया गया है।

पद नामपद संख्या
आहार विशेषज्ञ05
नर्सिंग अधीक्षक713
ओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट04
नैदानिक मनोवैज्ञानिक07
दंत चिकित्सक03
डायलिसिस तकनीशियन20
स्वास्थ एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III126
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड III27
पफ्यूर्जनिस्ट02
फिज़ियोथेरेस्पिस्ट ग्रेड II20
व्यवसायिक चिकित्सक02
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन02
फार्मासिस्ट246
रेडियोग्राफर एक्सरे तकनीशियन64
स्पीच थेरेपिस्ट01
कार्डियक तकनीशियन04
ऑप्टोमेट्रिक04
Ecg तकनीशियन13
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II94
क्षेत्र कार्यकर्ता19
Total1376

RRB Paramedical Recruitment Eligibility Criteria

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत Paramedical Staff में भर्ती हेतु पत्र का मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा इस प्रकार से निर्धारित की गई है।

Age Limit :-

पद नामआयु
आहार विशेषज्ञ18 से 36
नर्सिंग अधीक्षक20 से 43
ओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट21 से33
नैदानिक मनोवैज्ञानिक18 से 36
दंत चिकित्सक18 से 36
डायलिसिस तकनीशियन20 से 36
स्वास्थ एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III18 से 36
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड III18 से 36
 पफ्यूर्जनिस्ट21 से 43
फिज़ियोथेरेस्पिस्ट ग्रेड II18 से 36
व्यवसायिक चिकित्सक18 से 36
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन20 से 38
फार्मासिस्ट20 से 38
रेडियोग्राफर एक्सरे तकनीशियन19 से 36
स्पीच थेरेपिस्ट18 से 36
कार्डियक तकनीशियन18 से 36
ऑप्टोमेट्रिक18 से 36
Ecg तकनीशियन18 से 36
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II18 से 36
क्षेत्र कार्यकर्ता18 से 33
  

Educational Qualification :-

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है RRB Paramedical Bharti के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड या विश्वविद्यालय से तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी।

पद नाम शैक्षणिक योग्यता
आहार विशेषज्ञआहार विज्ञान में स्नातक
नर्सिंग अधीक्षकBsc नर्सिंग
ओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्टओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपी में डिग्री
नैदानिक मनोवैज्ञानिकक्लिनिकल साइकोलॉजी में मास्टर की डिग्री औऱ अनुभव
दंत चिकित्सकडेंटल हाइजीन में डिप्लोमा या मास्टर्स
डायलिसिस तकनीशियनBsc डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिग्री
स्वास्थ एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड IIIरसायन विज्ञान bsc personal hygiene में डिप्लोमा
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड IIIमेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में bsc
 पफ्यूर्जनिस्टBsc पफ्यूर्जन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
फिज़ियोथेरेस्पिस्ट ग्रेड IIफिज़ियोथेरेपी में स्नातक
व्यवसायिक चिकित्सकव्यवसायीक चिकित्सा में स्नातक
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियनकैथ लैब टेक्नोलॉजी में bsc और अनुभव
फार्मासिस्टफ़ार्मेसी में डिप्लोमा
रेडियोग्राफर एक्सरे तकनीशियनएक्से टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
स्पीच थेरेपिस्टस्पीच थैरेपी में डिग्री
कार्डियक तकनीशियनकार्डियक टेक्नोलॉजी में डिग्री
ऑप्टोमेट्रिकऑप्टोमेट्रिस्ट में डिग्री
Ecg तकनीशियनEcg में डिप्लोमा/ डिग्री
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड IIमैडिकल लैब में डिप्लोमा
क्षेत्र कार्यकर्तापद की आवश्यकतानुसार डिग्री/ डिप्लोमा/ अनुभव
  

RRB Paramedical Recruitment Age Limit Relaxation

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ में भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट इस प्रकार से दी जाएगी।

  • ओबीसी/ नॉन क्रीमी लेयर 3 वर्ष
  • एससी एसटी 5 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक 3 वर्ष
  • विकलांग व्यक्ति 10 से 15 वर्ष
  • जम्मू कश्मीर निवासी 5 वर्ष
  • ग्रुप डी रेलवे कर्मचारी जो पहले ही न्यूनतम 3 वर्ष
  • आवेदक जो  रेलवे विभाग में 3 साल काम कर चुके हैं वह 40 से 45 वर्ष की आयु में भी आवेदन कर सकते हैं
  • विधवा महिला, एकल महिला वे सभी 35 से 40 वर्ष की आयु में भी आवेदन कर सकते हैं।

RRB Paramedical Staff Recruitment Application Fee

RRB पैरामेडिकल स्टाफ में भर्ती हेतु आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया है।

  • सामान्य /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार ₹500 आवेदन शुल्क (जिसमें से सीबीटी पहले चरण में उपस्थित होने पर ₹400 की राशि बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी ।)
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /भूतपूर्व सैनिक /दिव्यांग महिला/ अल्पसंख्यक /आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है (जिसमें से सीबीटी के पहले चरण में उपस्थित होने पर उम्मीदवार को पूरी राशि वापस कर दी जाती है)

RRB Paramedical Recruitment Application Process

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल स्टाफ के अंतर्गत भर्ती प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पैरामेडिकल स्टाफ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने नया पेज आ जाता है इसमें पेज पर उम्मीदवार को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को RRB Paramedical Bharti का आवेदन फार्म दिखाई देगा आवेदन को इस आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेज जैसे कि आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र शैक्षणिक प्रमाण पत्र ,विकलांगता प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट साइज फोटो ,निवास प्रमाण पत्र और डिजिटल हस्ताक्षर इत्यादि स्कैन कर अपलोड करने होंगे और इसके पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

 इस तरह आवेदक इससे नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

Railway Recruitment Board Paramedical Staff Selection Process

 RRB Paramedical Bharti के अंतर्गत चयन प्रक्रिया इस प्रकार गठित की जाएगी।

  • उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकारने के बाद उम्मीदवार का कंप्यूटर आधारित टेस्ट गठित किया जाएगा।
  • यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट उम्मीदवारों की व्यावसायिक क्षमता, सामान्य जागरूकता ,सामान्य अंक गणित, सामान्य बुद्धि तर्क और सामान्य विज्ञान पर आधारित होगा।
  • यह पूरा टेस्ट 100 प्रश्नों का होगा जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
  • वही खाली छोड़े हुए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
  • तत्पश्चात चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवार को पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

EPFO New Rules 2025: PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! 2025 से लागू होंगे ये 5 नए नियम

NEC Merit Scholarship 2024: Check Amount, Eligibility, Documents Required & How to Apply?

Railway Recruitment Board Paramedical Staff Salary Structure

रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के बाद उम्मीदवार को इस प्रकार से वेतन दिया जाएगा।

पद नाम वेतन
आहार विशेषज्ञ44900
नर्सिंग अधीक्षक44900
ओड़ियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट35400
नैदानिक मनोवैज्ञानिक35400
दंत चिकित्सक35400
डायलिसिस तकनीशियन35400
स्वास्थ एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III34500
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड III35400
 पफ्यूर्जनिस्ट35400
फिज़ियोथेरेस्पिस्ट ग्रेड II35400
ऑक्यूपेशन चिकित्सक35400
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन35400
फार्मासिस्ट29200
रेडियोग्राफर एक्सरे तकनीशियन29200
स्पीच थेरेपिस्ट29500
कार्डियक तकनीशियन25500
ऑप्टोमेट्रिक25500
Ecg तकनीशियन25500
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II21500
क्षेत्र कार्यकर्ता19900

FAQ’s: RRB Paramedical Exam 2025

RRB Paramedical Exam कब आयोजित किया जाएगा?

इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है पर इसकी जानकारी जल्द ही आवेदकों को दी जाएगी।

RRB Paramedical Exam के लिए हॉल टिकट कब जारी होगा?

हॉल टिकट परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

RRB Paramedical Exam से सम्बंधित अपडेट के लिए कोनसी वेबसाइट पर जाना होगा?

https://indianrailways.gov.in/.

AIUWEB-NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment