Rule Changes from 1 Sep: सितंबर के माह में होने वाले हैं 6 बड़े बदलाव – एलपीजी से लेकर आधार कार्ड तक, जांचे संपूर्ण विवरण

Rule Changes from 1 Sep: अगस्त का महीना लगभग अपनी समाप्ति पर पहुंच गया है और जल्द ही सितंबर का महीना भी शुरू होने वाला है । अर्थात हम कह सकते हैं कि साल के 12 महीनों में से 8 महीने पूरे हो चुके हैं। हालांकि वित्त वर्ष के आधार पर केवल चार महीने ही समाप्त हुए हैं और अब अन्य 8 महीने शेष है । ऐसे में सितंबर का महीना वित्तीय जरूरत की दूसरी छमाही के रूप में गिना जाता है जिसमें देश भर में विभिन्न प्रकार के नए फैसले लिए जाते हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं  सितंबर के माह में ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अंतर्गत दूसरी छमाही की वृद्धि भी करती है ऐसे में सितंबर का  माह भारत के वित्त मंत्रालय तथा अर्थव्यवस्था के परिवेश से बहुत ही महत्वपूर्ण महीना सिद्ध होता है । अगस्त की समाप्ति के साथ-साथ सितंबर की शुरुआत में कई महत्वपूर्ण नए निर्णय लागू किए जाते हैं जिसके अंतर्गत कई सारे उत्पादों के दाम कम हो जाते हैं तो कई सारे उत्पादों के दाम बढ़ जाते हैं। वहीं कई सारी कंपनियां अपनी सेवाओं के शुल्क में वृद्धि कर देती है तो कुछ कंपनियां सेवाओं के शुल्क को घटा देती है । आज के इस लेख में हम आपको इसी मामले पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

सितंबर में होंगे 6 नए वित्तीय बदलाव

जैसा कि हमने आपको बताया सितंबर के माह में देश में कई सारे फाइनेंशियल बदलाव होने वाले हैं । यह बदलाव एलपीजी सिलेंडर से लेकर नए क्रेडिट कार्ड ,आधार कार्ड इत्यादि क्षेत्रों में बदलाव लाने वाले हैं । आज के इस लेख में हम आपको इसी बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं ताकि आप इन नए बदलाव के बारे में जान सके और पहले से ही इसके लिए तैयार हो सके।  जैसा कि हमने आपको बताया सितंबर के माह में ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की दूसरी छमाही के महंगाई भत्ते को बढ़ाने वाली है वही जल्द ही भारतीय बजट के अंतर्गत भी काफी उतार-चढ़ाव देखे जाने वाले हैं। इसके बारे में सितंबर के माह में ही पता चलेगा। हालांकि कुछ ऐसे निर्णय हैं जिनके बारे में हमें पहले से ही पता चल गया है जो आज हम आपको बताने वाले हैं।

Canada GST/HST Credit Dates [Upcoming]: Check Rebate, Tax Credit, HST Netfile

AIU Signed MoUs between India and Vietnam to boost educational cooperation

Rule Changes from 1 Sep: क्या है यह 6 बड़े बदलाव

LPG के दाम

बदलाव की बात करें तो सबसे पहले बदलाव आने वाला है एलपीजी सिलेंडर के दामों में।  जानकारों की माने तो LPG सिलेंडर के दाम सितंबर के शुरुआत में ₹30 से कम हो सकते हैं। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें एलपीजी सिलेंडर के दाम पिछले महीने ही 8.50 रुपए से बढ़ाए गए थे, ऐसे में सितंबर के माह में उम्मीद की जा रही है की एलपीजी सिलेंडर के दाम में 30 रुपए की कमी देखी जाएगी।

ATF, CNG-PNG के दाम

दूसरे बदलाव की बात करें तो यह है ATF CNG -PNG के दाम में बदलाव की, ATF अर्थात एविएशन टर्बाइन फ्यूल जो की हवाई जहाज को उड़ाने के काम में आता है । कहा जा रहा है कि सितंबर के माह में ATF के दामों में गिरावट देखी जाएगी। वहीं सीएनजी और पीएनजी के दाम भी काफी हद तक कम करने की उम्मीद जताई जा रही है । यदि ऐसा होता है तो हवाई यात्राएं तुलनात्मक रूप से कुछ हद तक सस्ती होने की उम्मीद जताई जा रही है।

TRAI कसेगा फेक और स्पैम कॉल का पर नकेल

सितंबर के माह में तीसरा महत्वपूर्ण बदलाव TRAI द्वारा किया जाने वाला है। TRAIअर्थात टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, यह कंपनी देश भर के टेलीकॉम कंपनी को मैनेज करती है । कहा जा रहा है कि सितंबर के माह TRAI स्पैम कॉल और फेक कॉल पर कड़ा एक्शन लेने वाली है। TRAI ने जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनल इत्यादि टेलीकॉम कंपनी को टेली मार्केटिंग कॉल्स को पूरी तरह से बंद करने के लिए कहा है।  वही 140 मोबाइल नंबर की ऐसी सीरीज जारी की है जिन्हें 30 सितंबर 2024 तक ब्लॉक करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण काम मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है जिससे लोगों को झूठे और फेक कॉल से मुक्ति मिल सकती है।

HDFC बदल रही है क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का शुल्क

अगला महत्वपूर्ण बदलाव क्रेडिट कार्ड रूल के अंतर्गत होने वाला है। कहा जाना है कि 1 सितंबर से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड रूल में बदलाव करने वाली है और ट्रांजैक्शन के चार्ज को बढ़ाने वाली है। हालांकि इस दौरान क्या बदलाव होंगे और कितने हद तक चार्ज बढ़ेंगे यह तो आधिकारिक रूप से HDFC कंपनी ही बताएगी।  वही RBI द्वारा UPI पेमेंट्स के अंतर्गत भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव को लेकर भी जल्द ही महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है, जिसके बारे में जल्द ही आरबीआई द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Subhadra Yojana Online Apply: 50000 Financial Assistance, Eligibility, Documents Required & Payment Date

Bharti Airtel Scholarship 2024: भारती एअरटेल दे रहा है 100% स्कॉलरशिप, हॉस्टल फीस एवं फ्री लैपटॉप, आवेदन शुरू

निशुल्क आधार कार्ड अपडेट

सितंबर के माह में एक और महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है वह है आधार कार्ड के निशुल्क अपडेट का, वे सभी आधार कार्ड धारक जो अपने आधार कार्ड में महत्वपूर्ण बदलाव करना चाहते हैं या केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं अथवा अपना नाम पता फोन नंबर इत्यादि जैसी जानकारी बदलना चाहते हैं वह आधार कार्ड सेंटर में जाकर निशुल्क बदलाव कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस निशुल्क बदलाव की अंतिम तिथि पहले 14 जून थी जिसे बढ़ाकर अब 14 सितंबर कर दिया गया है।

निष्कर्ष

इस प्रकार सितंबर माह में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 50% से 53% करने की घोषणा भी करने वाली है । वही उपरोक्त बताए गए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी सितंबर के माह में होने वाले हैं जिससे निश्चित तौर पर आपके जेब असर पड़ सकता है। हालांकि ऊपर बताए गए बदलाव काफी हद तक नागरिकों के हित में ही लिए गए हैं ताकि नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके और उनके आर्थिक बोझ को काम किया जा सके।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment