SSC CHSL Phase II Exam 2024: परीक्षा तिथि- 18 नवंबर, एडमिट कार्ड और रिजल्ट तक की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ जाने!

SSC CHSL Phase II Exam 2024 Date Out: SSC द्वारा Combined Higher Secondary लेवल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया हेतु परीक्षाएं गठित की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत SSC CHSL Tier 1 Exam समाप्त हो चुकी है और SSC CHSL Tier 1 Result 2024 भी जारी किया जा चुका है। साथ ही SSC CHSL Phase II Exam 2024 हेतु आधिकारिक रूप से तिथि की भी घोषणा की जा चुकी है। हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CHSL Phase II Exam 2024 Date के आयोजन की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी है।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने बताया है कि SSC CHSL Phase II Exam 2024 18 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ ही tier 1 की कट ऑफ अंक को सूची (SSC CHSL Tier 1 Cut Off 2024) भी आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। वे सभी उम्मीदवार जो Tier 1 में जारी किए कट ऑफ अंक से ज्यादा अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं वे सभी अब SSC CHSL Phase II Exam 2024 में सम्मीलित होने वाले हैं।

SSC CHSL Phase II Exam 2024
SSC CHSL Phase II Exam 2024

SSC CHSL Phase II Exam 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 26 सितंबर 2024 को आधिकारिक SSC वेबसाइट के माध्यम से SSC CHSL टायर 2 परीक्षा तिथि जारी की। SSC CHSL टायर 1 परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले 41,465 उम्मीदवार आगे जारी 3,712 रिक्तियों के लिए SSC CHSL Phase II Exam 2024 में शामिल होंगे। नीचे दी गई तालिका परीक्षा कार्यक्रम, महत्वपूर्ण तिथियों और अन्य प्रमुख विवरणों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है।

Overview of SSC CHSL Phase II Exam 2024

SSC CHSL Full FormStaff Selection Commission Combined Higher Secondary Level
Conducting BodyStaff Selection Commission
Vacancies3712
PostsLDC, JSA and DEO
Exam TypeNational Level
Mode of ApplicationOnline
SSC CHSL Phase II Exam Date18th November 2024
Mode of ExamOnline
Official Websitehttps://ssc.gov.in/

SSC CHSL TIER 2 Admit Card 2024

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर CHSL Tier 2 Exam Admit Card भी जारी करने वाला है। जानकारी के लिए बता दे SSC CHSL Phase 2 2024 की परीक्षा 18 नवंबर को गठित की जाएगी। ऐसे में आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर जरूरी विवरण दर्ज कर TIER 2 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier 1 Score Card 2024

पाठकों  की जानकारी के लिए बता दे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कंबाइन हायर सेकेंडरी लेवल की SSC Tier 2 Exam 2024 के परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाएंगें और आने वाले कुछ दिनों में स्कोरकार्ड भी आधिकारिक रूप से जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना जरूरी विवरण दर्ज कर अपना SSC CHSL Tier 1 Score Card 2024 Download कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें यह SSC CHSL Tier 2 Score Card 2024 काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी स्कोर कार्ड के आधार पर उम्मीदवार अगले चरण में सम्मिलित किए जाते हैं। स्कोरकार्ड के अंतर्गत मिले अंकों का मिलान उम्मीदवार कट ऑफ अंकों के साथ कर सकते हैं और कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में आमंत्रित किया जाता है।

SSC CHSL Tier 2 Cut Off 2024

जैसा की हमने आपको बताया SSC TIER 1 की परीक्षाओं के लिए जल्द ही SSC CHSL Tier 2 Cut Off 2024 आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर परिणाम तथा कट ऑफ लिस्ट देख सकते हैं एवं जल्द ही SSC द्वारा CHSL TIER 2 के स्कोर कार्ड भी डाऊनलोड कर दिए जाएंगे। SSC CHSL Scorecard 2024 में मिले अंकों के आधार पर ही पर ही उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें TIER 2 की परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियां और पदों के लिए अलग-अलग कट ऑफ अंक निर्धारित किए जाते हैं जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को अगले चरण में बुलाया जाता है। सामान्यिकृत अंक और रिक्तियों की संख्या तथा उम्मीदवारों के प्रदर्शन जैसे घटकों के आधार पर SSC CHSL Tier 2 Cut Off 2024 जारी किए जाते हैं और इन्हीं SSC CHSL 2024 TIER 2 Cut Off के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाता है।

SSC CHSL Cut Off Marks List 2024

वर्गLSD/JSA CUT OFFDEO CUT OFF
सामान्य157.36176.27
Obc156.61176.27
Sc139.68166.67
St129.44165.07
Ews150.51176.27

SSC Tier 2 Scorecard Download

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही अपने आधिकारीक वेबसाइट पर SSC CHSL Tier 2 Score Card 2024 उपलब्ध कराने वाला है। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
SSC Tier 2 Scorecard Download
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को पंजीकरण नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार के सामने उसका रिजल्ट आ जाता है।
  • उम्मीदवार को इस रिजल्ट और स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर अपने पास सहेज़ कर रखना होगा।

निष्कर्ष-:

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत CHSL Tier 2 Exam 2024 में सम्मिलित होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द ही अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और कट ऑफ अंक के साथ इन स्कोरकार्ड का मिलान कर यह जान सकेंगे की उम्मीदवार को अगले चरण में सम्मिलित किया जाएगा अथवा नहीं। वहीं सभी उम्मीदवार 18 नवंबर 2024 से 1 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट से SSC CHSL Tier 2 Admit Card Download कर सकेंगे। SSC CHSL Phase 2 Exam 2024 से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे SSC CHSL की आधिकारीक वेबसाइट पर वीज़िट करें और इस बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s: SSC CHSL Phase 2 Exam 2024

SSC CHSL Phase II Exam 2024 कब आयोजित किया जाएगा?

SSC CHSL Tier 2 Exam 18th नवंबर को आयोजित किया जाने वाला है।

क्या SSC CHSL ऑनलाइन परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग है?

हां, SSC CHSL के टियर-I में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन है। अभ्यर्थी द्वारा गलत प्रश्न अंकित किये जाने पर कुल अंकों में से 1/4 अंक काट लिये जायेंगे।

SSC CHSL Tier 2 Hall Ticket डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

https://ssc.gov.in/.

AIUWEB NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment