SSC MTS Result [OUT]: अगले चरण के लिए कुल 27011 उम्मीदवारों का चयन किया गया !

SSC MTS Result 2024: लाखों SSC उम्मीदवार जो मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे, वे अब अपना SSC MTS परिणाम 2024 देख सकते है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक CBT परीक्षा निर्धारित की थी। योग्य उम्मीदवारों के नाम/रोल नंबर के साथ परिणाम www.ssc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन जारी किए गए है। इस लेख में, आप SSC MTS परिणाम तिथि 2024 और MTS परिणाम की जाँच करने के चरणों की जाँच कर सकते हैं।

SSC MTS और हवलदार सीबीटी परीक्षा में शामिल हुए लाखों से अधिक उम्मीदवारों के लिए, SSC ने 21 जनवरी, 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर SSC MTS 2025 परिणाम और SSC MTS कट ऑफ 2025 घोषित कर दिया है।

SSC MTS Result [OUT]
SSC MTS Result [OUT]

SSC MTS Result 2025: Highlights

SSC RecruitmentStaff Selection Commission
Vacancy8326
PostMulti Tasking Staff
SSC MTS Admit Card September 2024
SSC MTS Exam Date 30 September to 14 November 2024
SSC MTS Result 2025 21st January, 2025
Selection ProcessTier 1, PST/PET
Official Websitessc.gov.in

SSC MTS Merit List 2025

SSC MTS रिजल्ट 2025 मेरिट लिस्ट पीडीएफ परीक्षा की जांच/डाउनलोड करने का सीधा लिंक अब उपलब्ध करवा दिया गया है। मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार दोनों पदों के लिए SSC MTS रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में अलग से जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार जो SSC MTS परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सीधे लिंक से SSC MTS रिजल्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी अगले चरण के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ मेरिट सूची के रूप में एसएससी एमटीएस परिणाम जारी करता है। उम्मीदवारों को Ctrl+F शॉर्टकट का उपयोग करके एसएससी एमटीएस मेरिट सूची से अपनी योग्यता स्थिति की जांच करनी होगी। प्रत्येक चरण के लिए SSC MTS मेरिट सूची www.ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। एसएससी एमटीएस 2024 परिणाम जारी करने के साथ-साथ, कर्मचारी चयन आयोग ने श्रेणीवार और पदवार एसएससी एमटीएस कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं।

How to use the HST/GST tax break? Starting Dec 14 to Feb 15

Capital One Bonuses and Promotions in 2025, Promo Codes & Bonus Offers How to Get?

How to download SSC MTS Result 2025

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
ssc2.0 min
SSC MTS Result [OUT]: अगले चरण के लिए कुल 27011 उम्मीदवारों का चयन किया गया ! 5
  • उसके बाद पेज के शीर्ष पर परिणाम टैब पर क्लिक करें
ssc 220 min 1
SSC MTS Result [OUT]: अगले चरण के लिए कुल 27011 उम्मीदवारों का चयन किया गया ! 6
  • फिर जिस परीक्षा का परिणाम आप चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको परिणाम लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर मेरिट सूची में अपना नाम या रोल नंबर खोजें
  • यदि आपका नाम या नंबर सूचीबद्ध है, तो आपने दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है
  • अंत में परिणाम को भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें

What Next After SSC MTS Result 2025?

ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले और योग्य माने जाने वाले प्रत्येक आवेदक को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। हवलदार पदों के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST)/शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और MTS पदों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन। आधिकारिक वेबसाइट, https://ssc.gov.in/, जल्द ही SSC हवलदार पदों के लिए शारीरिक कार्यक्रम जारी करेगी।

Total 27011 candidates were selected for the next stage

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 21 जनवरी 2025 को मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा के लिए SSC MTS परिणाम 2025 जारी किया है। SSC MTS परिणाम पीडीएफ के अनुसार हवलदार के लिए कुल 27011 उम्मीदवारों को CBT परीक्षा में योग्य घोषित किया गया है और चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी MTS पदों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन और हवलदार पदों के लिए PET/PST के लिए उपस्थित होने के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है।

CategoryQualified Candidates
UR10857
EWS2029
SC3612
ST2030
ESM2009
OH336
HH336
OBC5544
Other PwD258
Total27011

SSC MTS PET/PST Measurements

Both male and female candidates must meet the necessary standards and demonstrate their physical efficiency in order to pass the SSC PET/PST. The SSC Havaldar PET and PST standards are broken down in detail below.

1- Physical Efficiency Test (PET)

The Physical Efficiency Test (PET) uses a walking test to measure a candidate’s level of physical endurance.

Candidate TypeWalking DistanceTime Limit
Male Candidates1600 meters15 minutes
Female Candidates1 kilometer20 minutes

2-Physical Standard Test (PST)

The Physical Standard Test (PST) looks at a candidate’s physical characteristics to see if they meet the requirements for the CBIC/CBN Havaldar position.

For Male Candidates:

ParticularsMinimum RequirementsRelaxation
Height157.5 cm5 cm relaxation for Garhwalis, Assamese, Gorkhas, and Scheduled Tribes
Chest81 cm (fully expanded)5 cm expansion required

For Female Candidates:

ParticularsMinimum RequirementsRelaxation
Height152 cm2.5 cm relaxation for Garhwalis, Assamese, Gorkhas, and Scheduled Tribes
Weight48 kg2 kg relaxation for certain regions

SSC MTS Admit Card 2024

Staff Selection Commission के अंतर्गत जल्द ही मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर नियुक्तियां होने वाली है । स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने हाल ही में इन पदों पर नियुक्ति हेतु SSC MTS Notification अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था। जल्द ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आधिकारिक वेबसाइट पर SSC MTS 2024 Admit Card भी जारी कर देगा। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें परीक्षा से 10 से 12 दिन पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अधिकारी वेबसाइट पर SSC MTS 2024 Hall Ticket जारी कर देता है । वहीं छात्रों को इस एडमिट कार्ड के बारे में नोटिफिकेशन भी उपलब्ध करवा दिया जाता है।

SSC MTS Vacancy 2024

जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक वर्ष स्टाफ सिलेक्शन कमीशन विभिन्न पदों पर नियुक्तियां गठित करता है । SSC के अंतर्गत होने वाली इन भर्तियों के लिए देशभर से लाखों आवेदक आवेदन करते हैं। आवेदकों के आवेदन प्राप्त होने के बाद Staff Selection Commission उपयुक्त उम्मीदवार ढूंढने हेतु लिखित परीक्षा गठित करता है। इस लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को Staff Selection Commission Admit Card ssc.gov.in link उपलब्ध करवाता है । आज कल एडमिट कार्ड किसी अन्य माध्यम से अभ्यर्थियों तक नहीं पहुंच जाते बल्कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं । अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद में यह ssc.gov.in admit card download कर लेने होते हैं।

SSC MTS Selection Process

 जानकारी के लिए बता दें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा गठित की जाने वाली यह मल्टीटास्किंग स्टाफ की परीक्षा कुल दो चरणों में गठित की जाएगी जिसके अंतर्गत पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को अगले राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस में बुलाया जाएगा।  इसके पश्चात जरूरत पड़ने पर विभिन्न विभागों की नियुक्ति के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट गठित किए जाएंगे। तत्पश्चात मेडिकल एग्जामिनेशन और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद में उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

SSC MTS Vacancy Exam Pattern

Staff Selection Commission multitasking staff के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को पहले चरण के अंतर्गत लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा । यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में गठित की जाएगी जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दे यह पूरा प्रश्न पत्र 270 अंक का होता है जिसे हल करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है।  वह सभी उम्मीदवार जो इस पहले चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं उन्हें ही अगले चरण में सम्मिलित किया जाता है।

SSC MTS Admit Card Download

 जानकारी के लिए बता दे इस पहले चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के पास में SSC MTS Tier 1 Admit Card होना अति आवश्यक है । वह सभी उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा गठित की जाने वाली Multitasking Staff Recruitment Exam में सम्मिलित होने वाले हैं उन्हें परीक्षा से कुछ दिन पहले अधिकारी वेबसाइट से ssc.gov.in MTS Hall Ticket कर लेना होगा।

SSC MTS Bharti Admit Card Download

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टीटास्किंग स्टाफ के पद पर नियुक्ति के लिए MTS Bharti Admit Card 2024 Download करने के बाद उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड पर उल्लेखित संपूर्ण विवरण सावधानी से चेक करें और यदि किसी प्रकार की विसंगति अथवा त्रुटि दिखाई देती है तो उसे समय रहते ही सुधारवालें। यह विवरण इस प्रकार से होता है

  • उम्मीदवार का नाम
  •  उम्मीदवार के अभिभावक का नाम
  • उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र का नाम
  • उम्मीदवार के परीक्षा का समय
  • उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय
  •  उम्मीदवार की परीक्षा तिथि
  • उम्मीदवार का फोटोग्राफ
  •  उम्मीदवार के सिग्नेचर
  • परीक्षा के दौरान पालन करने वाले दिशा निर्देश

360 Checking Ratings & Reviews: Checking, Customer Experience & Overdraft charges

When will my $250 bonus arrive? $250 Bonus Offer on New 360 Checking Accounts

How to Download SSC MTS Admit Card?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत मल्टीटास्किंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए गठित की जाने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को SSC MTS Admit Card Link 2024 पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी ।
  • इसके बाद उम्मीदवार के सामने उसका एडमिट कार्ड आ जाता है उम्मीदवार को इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा ।

FAQ: SSC MTS Result 2024

क्या SSC MTS रिजल्ट जारी हो गया है?

हां, SSC MTS परिणाम 21 जनवरी, 2025 को जारी किया गया है

SSC MTS परीक्षा कब से कब तक के लिए निर्धारित की गई थी ?

SSC MTS परीक्षा 30 सितम्बर से 14 नवंबर तक के लिए निर्धारित की गई थी ।

मैं अपना एसएससी एमटीएस परिणाम कैसे देख सकता हूं?

आप ऊपर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके या कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर अपना एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।

अगले चरण के लिए कुल कितने उम्मीदवारों का चयन किया गया है?

अगले चरण के लिए कुल 27011 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

AIUWEB-NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment