TCS iON Career Edge-young professionals: नौकरी के क्षेत्र में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए आजकल विभिन्न प्रकार के कोर्सेज करना अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक हो गया है । हर क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन केटेगरी शुरू की जा रही है जहां पर गहन और विस्तृत अध्ययन किए हुए अभ्यर्थियों को जरूरी और आवश्यक मौके प्रदान किया जा रहे हैं और ऐसे अभ्यर्थियों को ही बेहतरीन रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में Tata Consultancy Service जैसी अग्रणी कंपनी द्वारा युवाओं को 15 Days Free Digital Course उपलब्ध करवाया जा रहा है।
TCS iON Career Edge-young professionals
जैसा कि हमने आपको बताया युवाओं को विभिन्न कोर्सेज में कौशल प्रशिक्षण देने के लिए Tata Consultancy Services (TCS) ने नया कार्यक्रम आरंभ किया है । यह 15 Days Free Digital Course अभ्यर्थियों को टेक्निकल नॉलेज देता है जहां अभ्यर्थी बेहतरीन कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और इन कोर्सेस के माध्यम से बेहतरीन रोजगार के अवसर भी तलाश सकते हैं । Tata Consultancy Services (TCS) द्वारा शुरू किया गया यह tcs ion career edge : young professionals 15 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण डिजिटल प्रशिक्षण है जहां आवेदन को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाएगा । इस कोर्स के अंतर्गत आवेदकों को कुल 15 मॉड्यूल में कोर्स कम्प्लीट करवाया जाएगा जिसके अंतर्गत हर हफ्ते करीबन 7 से 10 घंटे के ऑनलाइन कक्षा आयोजित की जाएगी।
Tcs द्वारा शुरू किया गया यह 15 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण कोर्स छात्रों में बेहतर कम्युनिकेशन स्किल डेवलप करेगा।साथ ही उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,संचार कौशल भी सिखाएगा । इसके साथ ही TCS iON Career Edge-young professionals में 15 मॉड्यूल की शिक्षा अभ्यर्थियों को दी जाएगी जिसके अंतर्गत प्रत्येक मॉड्यूल 1 से 2 घंटे के अवधि का होगा । इस पूरे प्रशिक्षण के अंतर्गत वीडियो प्रस्तुति, पठन सामग्री ,tcs विशेषज्ञों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वेबीनार और अंत में मूल्यांकन किया जाएगा तथा पश्चात इन अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
TCS iON Career Edge-young professionals : Description and Eligibility
- Tata Consultancy Services (TCS) द्वारा संचालित इस TCS iON Career Edge-young professionals के अंतर्गत मुख्य भाषा अंग्रेजी होगी ।
- जहां संपूर्ण कोर्स ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जाएगा। TCS iON Career Edge-young professionals कोर्स का लाभ ग्रेजुएट/ अंडरग्रैजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट और फ्रेशर्स उठा सकते हैं ।
- हालांकि इस 15 Days Free Digital Course का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार की कोई शर्त पूरी नहीं करनी होती और यह बिल्कुल निशुल्क रूप से उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
- जिसका संपूर्ण विवरण अभ्यर्थी tcsion.com इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकता है और इसी वेबसाइट पर सदस्यता ग्रहण कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
RPF SI Result 2025: Check Zone-wise RPF Sub Inspector Result, Cut Off & Qualifying Scores
TCS iON Career Edge-young professionals में अभ्यर्थियों को क्या सिखाया जाएगा
TCS iON Career Edge-young professionals के अंतर्गत अभ्यर्थी को निम्नलिखित कौशल सिखाए जाएंगे
- वर्क प्लेस को किस तरह बेहतर माहौल बनाएं जहां आप अपने व्यावहारिक कौशल का इस्तेमाल कर सके
- इस 15 Days Free Digital Course के अंतर्गत अभ्यर्थियों को बेहतर कम्युनिकेशन स्किल सिखाए जाएंगे जिससे वह प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण पूरा कर पाते हैं
- इस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत अभ्यर्थियों को रिज्यूम बनाना सिखाया जाएगा जो उनके प्रोफाइल को और ज्यादा मजबूत करता है ।
- वही इस 15 Days Free Digital Course के अंतर्गत अभ्यर्थी को कॉर्पोरेट सेटिंग के अंतर्गत व्यावसायिक शिष्टाचार सिखाया जाएगा ।
- यहां अभ्यर्थियों को लेखांकन और आईटी के मूल सिद्धांत भी दिए जाएंगे ।
- वहीं उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का संपूर्ण ज्ञान दिया।
TCS iON Career Edge-young professionals Course and Module Description
TCS iON Career Edge-young professionals के अंतर्गत निम्नलिखित मॉड्यूल शामिल किए जाएंग
- मॉड्यूल 1 : कम्युनिकेशन स्किल
- मॉड्यूल 2 :प्रेजेंटेशन स्किल
- मॉड्यूल 3 : सॉफ्ट स्किल
- माड्यूल 4 : करियर गाइडेंस फ्रेमवर्क
- मॉड्यूल 5 : रिज्यूम राइटिंग
- मॉड्यूल 6 : ग्रुप डिस्कशन स्किल
- मॉड्यूल 7: इंटरव्यू स्किल्स
- मॉड्यूल 8: बिजनेस एटिकेट
- मॉड्यूल 9: इफेक्टिव ईमेल राइटिंग
- मॉड्यूल 10 : टेलिफोन एटिकेट
- मॉड्यूल 11 : अकाउंट फंडामेंटल्स
- मॉड्यूल 12 : IT फाउंडेशन स्किल
- मॉड्यूल 13: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- मॉड्यूल 14 : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पार्ट 2
- मॉड्यूल 15 : असेसमेंट
How to apply for TCS iON Career Edge-young professionals Course?
TCS iON Career Edge-young professionals का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
- सबसे पहले उम्मीदवारों को tcsion.com इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को सबसे पहले कोर्स सिलेबस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- कोर्ससिलेबस के विकल्प पर क्लिक करें करने के बाद उम्मीदवारों को पीडीएफ फॉर्मेट में संपूर्ण विवरण पढ़ना होगा ।
- इसके पश्चात उम्मीदवारों को इसी विकल्प के सबसे अंत में सब्सक्राइब फॉर फ्री के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने एक नया पेज आ जाता है जहां उम्मीदवार को लॉगिन आईडी बनाना होगा।
- लॉगिन आईडी बनाने के बाद में उम्मीदवार लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और इस कोर्स हेतु मुफ्त रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होते ही उम्मीदवार इस कोर्स के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुका होता है ।
- इसके बाद TCS पैनल द्वारा उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जाता है और कक्षा हेतु संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाता है।
- तत्पश्चात उम्मीदवार को मेल के माध्यम से ही कोर्स के संपूर्ण वीडियो और शिक्षा मटेरियल भेज दिया जाता है और कक्षा शुरू कर दी जाती है।
RCFL Recruitment 2024 Apply Online for 378 Graduate Apprenticeship Posts – Direct Link
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार TCS iON Career Edge-young professionals कोर्स के माध्यम से 15 Modules का निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वह आज ही tcsion.com इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर कोर्स प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं।