TVS Credit Personal Loan Apply: सिर्फ 5 मिनट में पाएं 5 लाख का लोन, बिना आधार पैन कार्ड लोन

TVS Credit Personal Loan Apply: देशभर में विभिन्न सरकारी ,गैर सरकारी तथा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एजेंसीयाँ विभिन्न प्रकार की लोन स्कीम ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। इस पूरी श्रेणी में पर्सनल लोन की बहुत ज्यादा मांग देखी जाती है। जानकारी के लिए बता दें पर्सनल लोन एक प्रकार का सुरक्षित लोन होता है जो ग्राहकों को बिना किसी गारंटी के दिया जाता है । पर्सनल लोन का मुख्य इस्तेमाल ग्राहक अपनी छोटी-मोटी ज़रूरतें पूरी करने के लिए करता है। आमतौर पर यह लोन शादी ,चिकित्सा, यात्रा, घर के रिनोवेशन, गाड़ी खरीदने इत्यादि के लिए लिया जाता है।

जैसा कि हमने आपको बताया personal loan ग्राहक अपनी निजी ज़रूरतें पूरी करने के लिए लेता है।  ऐसे में देश भर में कई सारी संस्थाएं पर्सनल लोन उपलब्ध करा रही है। personal loan लेना बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है जिसके अंतर्गत आसानी से कुछ ही मिनट में लोन अप्रूव हो जाता है और ग्राहक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है । इसी क्रम में हाल ही में tvs क्रेडिट फाइनेंस कंपनी ने भी TVS Credit Personal Loan की विशेष श्रृंखला शुरू की है जिसके अंतर्गत ग्राहक बिना किसी दस्तावेजीकरण प्रक्रिया के लोन प्राप्त कर सकता है।

टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी ग्राहक को बिना किसी सुरक्षा या संपार्श्विक गारंटी के TVS Credit Personal Loan उपलब्ध करा रही है। यह पर्सनल लोन ग्राहकों के पर्सनल खर्चों के निदान हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है जो मिनटों में ग्राहक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। ग्राहक घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से इस TVS Credit Personal Loan के लिए आवेदन कर सकता है अथवा ग्राहक प्ले स्टोर से TVS Credit Saathi App Download कर इस TVS Credit Personal Loan हेतु आवेदन कर सकता है और बिना किसी झंझट के आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

TVS Credit Personal Loan लाभ और विशेषताएं

  • TVS Credit Personal Loan प्राप्त करने के लिए ग्राहक कहीं से भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
  • इस फाइनेंस कम्पनी से लोन प्राप्त करने के लिये ग्राहक को किसी भी प्रकार की दस्तावेजीकरण प्रक्रिया से नही गुजरना होता।
  • यह TVS Credit Personal Loan प्राप्त करने के लिए ग्राहक ग्राहक अप अथवा ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं और मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  •   TVS Credit Personal Loan सुविधा के अंतर्गत ग्राहक ₹50000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का TVS Credit Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
  •  इस लोन को प्राप्त करने के लिए ग्राहक को केवल KYC दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ।
  • वहीं इस लोन को चुकाने के लिए ग्राहक को एक निश्चित समयावधि उपलब्ध कराई जाती है जहां ग्राहक अपने सुविधा अनुसार emi का भुगतान कर सकता है।

अप्लाई करें Infosys Power Program, सैलरी पैकेज 9 लाख [Infosys Freshers Hiring]

India Post GDS Merit List 2024 Released [All Circles], Check out the GDS Result Date & Cut Off Marks Now

TVS Credit Personal Loan ब्याज और अन्य शुल्क

  • इस कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए ग्राहक को अलग-अलग लोन की राशि के आधार पर ब्याज दर चुकानी पड़ती है।
  •  आमतौर पर यह कंपनी 36% तक का ब्याज ग्राहक से वसूलते हैं।
  •  वहीं TVS Credit Personal Loan लेने के लिए 10% तक का प्रोसेसिंग शुल्क भी लिया जाता है ।
  • इसके अलावा यदि किसी वजह से चेक बाउंस हो जाता है तो ग्राहक को 750 रुपए का भुगतान करना पड़ता है और डुप्लीकेट noc तैयार करने के लिए ₹500 अतिरिक्त देने पड़ते हैं।

TVS Credit Personal Loan EMI Calculator

 टीवीएस क्रेडिट कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराई गई इस पर्सनल लोन की सुविधा को प्राप्त करने के लिए ग्राहक EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी कर सकता है। इस EMI कैलकुलेटर के अंतर्गत ग्राहक को जितने रुपए का लोन चाहिए उतनी राशि, ग्राहक जितना ब्याज देना चाहता है उसकी राशि तथा ग्राहक कितने कार्यकाल के लिए यह लोन लेना चाहता है उस कार्यकाल का विवरण भरना होगा। इसके बाद ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर यह कंपनी ग्राहक को EMI कैलकुलेट कर सारी जानकारी उपलब्ध कराती है। ग्राहक चाहे तो इस EMI राशि को स्वीकृत कर लोन के लिए आगे बढ़ सकता है अथवा लोन राशि या ब्याज दर में बदलाव कर सकता है।

New Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, सैलरी में 25-35% की बढ़ोतरी

Govt Jobs 2024: केंद्र सरकार भर्ती को आसान बनाने के लिए SSC, रेलवे और बैंकों के लिए कर रही है एक समान परीक्षा पर विचार

TVS Credit Personal Loan Apply Online

  • टीवीएस क्रेडिट कंपनी से पर्सनल लोन (Personal Loan from TVS Credit Company) प्राप्त करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले TVScredit.com इस अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर ग्राहक को पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद ग्राहक को अभी Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  अभी अप्लाई करें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद ग्राहक के सामने एक नया पेज़ आ जाता है जहां ग्राहक को अपना संपूर्ण विवरण दर्ज करना होगा।
  •  अपना विवरण दर्ज करने के बाद ग्राहक को अपने सारे जरूरी KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
  • इसके  बाद ग्राहक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार ग्राहक इस कंपनी से पर्सनल लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है । ग्राहक चाहे तो TVS Credit Saathi App का इस्तेमाल कर भी Personal Loan हेतु आवेदन कर सकता ह

DDA Flats: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने LIG MIG HIG श्रेणियों के लिए तीन आवास योजनाएं शुरू करने का किया फैसला

$3800 Monthly Checks Direct Deposits August 2024: Check Eligibility, Payout Schedule & Fact

निष्कर्ष

इस प्रकार  वे भी सभी उपभोक्ता जो tvs क्रेडिट फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं और अपनी जरूरत का निदान करना चाहते हैं वह tvs क्रेडिट की आधिकारिक वेबसाइट अथवा TVS Credit Saathi App के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

aiuweb

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment