छात्रों को मिलेगा UK University में Full time courses में दाखिला (UK INDIA TOEFL Scholarship 2025), यहाँ जाने सम्पूर्ण जानकारी!

UK INDIA TOEFL Scholarship 2025: Education testing service TOEFL ने हाल ही में National Indian students and Alumni Union के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप योजना शुरू की है। इस स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से देश भर से 10 भारतीय छात्रों का चयन किया जाएगा जिसे उनके TOEFL अर्थात टेस्टिंग आफ इंग्लिश एज फॉरेन लैंग्वेज परीक्षा के स्कोर के आधार पर UK INDIA TOEFL Scholarship 2025 प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से उम्मीदवार को 2.5 लाख रुपए की एकमुश्त स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी जिसमें 10 छात्रों को 25 लाख रुपए वितरित किए जाएंगे। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको UK INDIA TOEFL Scholarship 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। हमारे साथ बने रहे और लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

UK INDIA TOEFL Scholarship 2025
UK INDIA TOEFL Scholarship 2025

UK INDIA TOEFL Scholarship 2025

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह UK INDIA TOEFL Scholarship 2025 मुख्य रूप से TOEFL कंपनी इंडिया द्वारा प्रदान की जा रही है जिसके माध्यम से चयनित छात्रों को ढाई लाख रुपए तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप के माध्यम से आवेदक UK University में जाकर Full time oncampus undergraduate or postgraduate courses में दाखिला ले सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य चयनित छात्रों को TOEFL के लिए तैयार करना वहीं TOEFL  के लिए तैयारी कर चुके बेस्ट स्कोर प्राप्त किए उम्मीदवार को यूनाइटेड किंगडम में पढ़ने का मौका देना है ताकि छात्रों को अंग्रेजी में प्रविणता प्राप्त करने का वही एकेडमिक एक्सीलेंस हासिल करने का मौका मिल सके।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि TOEFL कंपनी भारतीय छात्रों को टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज अफॉरेन लैंग्वेज के लिए तैयार करती है। अर्थात यह कंपनी छात्रों को इंग्लिश में दक्षता उपलब्ध कराती है ताकि छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई पूरी कर सके और जॉब हासिल कर सके। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंग्रेजी की भाषा में तैयार करना है वहीं अब यह कंपनी राष्ट्रीय भारतीय छात्र और पूर्व छात्र संघ के साथ मिलकर 10 भारतीय छात्रों का चयन करने वाली है जिसका मुख्य आधार उनके TOEFL स्कोर को माना जाएगा। वे सभी छात्र जिनका TOEFL  Score सबसे ज्यादा होगा ऐसे 10 छात्रों को कंपनी द्वारा चुना जाएगा और उसे 2.5 लाख की प्रति छात्र UK INDIA TOEFL Scholarship 2025 प्रदान की जाएगी।

TOEFL Scholarship for Indian Students

कंपनी द्वारा जल्द ही TOEFL  IBT टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी, जिसके अंतर्गत टाइम लिमिट को घटाकर 3 मिनट कर दिया गया है। अर्थात रजिस्ट्रेशन के दौरान अब आवेदन कर्ताओं का चयन करने के लिए बाकी सभी चरण समाप्त कर दिए गए हैं। केवल प्रारंभिक प्रक्रिया के बाद ही छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है ताकि छात्र परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी पूरी कर सके। इस आसान UK INDIA TOEFL Scholarship Registration Process 2025 की वजह से अब छात्रों को आसान पंजीकरण अनुभव भी प्राप्त होने वाला है जिसकी वजह से पंजीकरण के दौरान छात्रों को अब किसी प्रकार की और सुविधा नहीं होगी।

इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत कंपनी के कंट्री मैनेजर सचिन जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के दौरान यह वार्ता की की TOEFL IBT टेस्ट के माध्यम से 160 से ज्यादा देशों में 13000 से ज्यादा संस्थाओं में छात्रों को TOEFL में पारंगत बनाया जाता है ताकि छात्र विदेश में पढ़ने के अपने सपने को सच कर सके। इसीलिए इस पूरी पंजीकरण प्रक्रिया को छात्रों की जरूरत के हिसाब से बदलने का निर्णय लिया है ताकि अब छोटा सा टेस्ट उत्तीर्ण कर ही छात्र पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सके और TOEFL में सम्मिलित होकर अंग्रेजी में दक्षता हासिल कर सके। कंट्री मैनेजर सचिन जैन ने बताया है कि अब पंजीकरण प्रक्रिया को छह चरणों में आसान बना दिया गया है ताकि छात्रों को अब आसान अनुभव उपलब्ध कराया जा सके। कंपनी द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया के कुल 6 चरण निर्धारित किए गए हैं जिसमें निम्नलिखित विवरण छात्रों को भरना होगा:-

  • छात्रों को सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके पश्चात छात्रों को एक या दो प्रशिक्षण में से विकल्प चुनना होगा।
  • इसके पश्चात छात्र को परीक्षा तिथि और समय का चुनाव करना होगा ।
  • इसके बाद छात्रों को अपने व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • तत्पश्चात छात्रों को प्रशिक्षण तैयारी के बारे में विवरण स्वीकार और स्वीकार करना होगा।
  • तत्पश्चात छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

UK TOEFL Scholarship 2025 Eligibility Criteria

UK India TOEFL Scholarship 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड सुनिश्चित करने होंगे:-

  • इस स्कॉलरशिप हेतु उम्मीदवार को यह देखना होगा कि उम्मीदवार को तो TOEFL में 150 में से कम से कम 75 स्कोर होना जरूरी है।
  • इसके अलावा इस TOEFL स्कॉलरशिप के अंतर्गत उम्मीदवार को अपनी अध्ययन अवधि के दौरान तो TOEFL के एंबेसडर के रूप में भी काम करना होगा।
  • इसके अलावा छात्र को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह TOEFL स्कॉलरशिप के माध्यम से यूनाइटेड किंगडम में विभिन्न कार्यक्रम और सम्मेलन में छात्र राजदूत के रूप में प्रतिनिधित्व करें।
  • साथ ही छात्र को विभिन्न प्रचार गतिविधियों में योगदान भी देना होगा।
  • छात्र को TOEFL के लिए ब्लॉग लिखना वीडियो बनाने का काम भी करना होगा और अंतरराष्ट्रीय छात्र कार्यक्रम में भाग भी लेना होगा।

UK INDIA TOEFL SCHOLARSHIP 2025: Important Dates

यूके इंडिया TOEFL स्कॉलरशिप के लिए तिथि हेतु संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के लिए छात्र को विश्वविद्यालय में संपर्क करना होगा अथवा छात्र TOEFL IBT की आधिकारिक वेबसाइट https://v2.ereg.ets.org/ पर भी संपर्क कर सकते हैं।

UK INDIA TOEFL SCHOLARSHIP 2025 Application Process

  • UK INDIA TOEFL SCHOLARSHIP 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले etsindia.org आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
UK INDIA TOEFL Scholarship 2025
छात्रों को मिलेगा UK University में Full time courses में दाखिला (UK INDIA TOEFL Scholarship 2025), यहाँ जाने सम्पूर्ण जानकारी! 4
  • इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर ही उम्मीदवार को स्कॉलरशिप का संपूर्ण विवरण प्राप्त हो जाता है।
  • संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार को अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अप्लाई नाउ के विकल्प के अंतर्गत उम्मीदवार को नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जन्मतिथि इट्स आईडी अपॉइंटमेंट आईडी इत्यादि संपूर्ण विवरण भरने के बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी छात्र जो TOEFL के अंतर्गत बेहतरीन स्कोर हासिल कर चुके हैं और अब विदेशों में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं वह TOEFL ETS INDIA द्वारा शुरू की गई UK INDIA TOEFL Scholarship 2025 का लाभ उठा सकते हैं और ढाई लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप राशि प्राप्त कर अपनी पढ़ाई यूनाइटेड किंगडम में पूरी कर सकते हैं।

FAQ’s: UK INDIA TOEFL Scholarship 2025

UK INDIA TOEFL Scholarship क्या है?

भारतीय छात्रों के लिए शुरू की गई स्कॉलरशिप का नाम ‘यूके-इंडिया TOEFL स्कॉलरशिप’ है। भारतीय छात्रों के लिए यह स्कॉलरशिप TOEFL स्कोर के आधार पर दी जाती है।

TOEFL Scholarship के अंतर्गत कितनी सहायता प्रदान की जाती है?

इस स्कॉलरशिप के माध्यम से उम्मीदवार को 2.5 लाख रुपए की एकमुश्त स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी जिसमें 10 छात्रों को 25 लाख रुपए वितरित किए जाएंगे।

भारत से कितने छात्रों को इस TOEFL छात्रवृति के लिए चुना जाता है?

भारतीय छात्रों के लिए यह स्कॉलरशिप TOEFL स्कोर के आधार पर दी जाती है। कुल मिलाकर 10 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

AIUWEB NEWS

Author

  • Hari Krishnan

    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.

    View all posts

Leave a Comment